नोएडा. Pro Wrestling League Season 4, Day 12: प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4 में आज 12वां मुकाबला खेला जाएगा. मुकाबले से पहले दोनों टीमों के प्लेयर्स ने मैदान पर जमकर अभ्यास किया. प्रो रेसलिंग लीग में 25 जनवरी यानि आज शुक्रवार को यूपी दंगल और और एमपी योद्धा के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डाल देते हैं. आइए जानते हैं क्या कहते हैं दोनों टीमों के आंकड़े.
यूपी दंगल ने प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4 में अब तक दो मुकाबले खेले हैं. जिसमें से उसे दोनों में मात झेलनी पड़ी है. यूपी दंगल जीरो अंक के साथ पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान पर काबिज है. वहीं एमपी योद्धा की टीम के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. एमपी योद्धा ने प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4 में अब तक चार मैच खेले हैं. इसमें से एमपी योद्धा ने दो मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 2 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी है. एमपी योद्धा की टीम चार अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है. आइए मैच से पहले जान लेते हैं इसे आप कब कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.
कहां खेला जाएगा यूपी दंगल और एमपी योद्धा के बीच मुकाबला?
ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा यूपी दंगल और एमपी योद्धा का मुकाबला
किस स्टेडियम में खेला जाएगा यूपी दंगल और एमपी योद्धा का मैच?
ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला.
कब शुरु होगा यूपी दंगल और एमपी योद्धा के बीच मैच?
यूपी दंगल और एमपी योद्धा के बीच भारतीय समयानुसार 7 बजे से शुरू होगा मैच
किस चैनल पर देखा जा सकता है यूपी दंगल और एमपी योद्धा के बीच होने मुकाबले का लाइव प्रसारण?
यूपी दंगल और एमपी योद्धा के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी सिक्स, सोनी टेन और सोनी वाह पर देखा जा सकता है.
एमपी योद्धा की टीम इस प्रकार है: रितु फोगट (53 किग्रा), संदीप तोमर (57 किग्रा), पूजा ढांडा (57 किग्रा), एलिसे मनोलोवा (62 किग्रा), हाजी अलीयेव (65 किग्रा), वासिल मिखिलोव (74 किग्रा), एंड्रिया कैरोलिना (76 किग्रा) ), दीपक (86 किग्रा), आकाश अंतिल (125 किग्रा).
यूपी दंगल की टीम इस प्रकार है: वेनेसा कलादजिंस्काया (53 किग्रा), सरिता (57 किग्रा), नवजोत कौर (62 किग्रा), इप मे (76 किग्रा) , नवीन (57 किग्रा), पंकज राणा (65 किग्रा), जितेंद्र (74 क्रिग्रा), इराकिली मिस्तूरी (86 किग्रा), जॉर्जी सकंडेलिडेज (125 किग्रा)
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…
डिलीवरी बॉय ने कंडोम को एक साधारण पॉलीथिन में डालकर कस्टमर के ऑफिस के पते…
अभिनेता गोविंदा और अभिनेत्री नीलम कोठारी के रिश्ते को लेकर कई सालों से अफवाहें उड़ती…
एमवीए गठबंधन के बड़े नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का जादू…
भाजपा की जीत के पीछे जिस नेता की बड़ी भूमिका बताई जा रही है, वह…
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनावी रुझानों ने विपक्ष को सोचने को मजबूर कर दिया…