ग्रेटर नोएडा. देश में खेली जा रही प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4 का आज 11वां दिन है. इस लीग में आज हरियाणा हैमर्स और मुंबई महारथी की टीमें आमने-सामने होंगी. हरियाणा हैमर्स प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4 में अभी तक अपराजेय रहा है. हरियाणा हैमर्स के पहलवान मुंबई के खिलाफ अपने विजयी अभियान को जारी रखने के इरादे से उतरेंगे. हरियाणा हैमर्स ने सीजन 4 में 3 मैच खेले और सभी में जीत दर्ज की. मुंबई महारथी ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं जिनमें एक जीता और हारा है. ऐसा माना जा रहा दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला ये मुकाबला कांटे का होगा. आइए हम आपको बताते हैं इस मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
जहां तक अंक तालिका की बात की जाए तो हरियाणा हैमर्स अपने सभी तीनों मैच जीत कर टॉप पर है और उसके 6 अंक है. एनसीआर पंजाब रॉयल्स की टीम दूसरे नंबर है उसने तीन मैच खेले जिनमें दो जीते और एक हारा उसके 4 अंक हैं. एमपी योद्धा ने भी अब तक चार मैच खेले हैं जिनमें जीते और दो हारे हैं और वह अंकतालिका में तीसरे नंबर है उसके 4 अंक हैं. वहीं मुंबई महारथी ने 2 मैच खेले हैं. जिनमें एक हारा, एक जीता और उसके दो अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है. दिल्ली सुल्तान्स ने 4 मैच खेले हैं जिनमें वह 1 जीता 3 हारे और उसके 2 अंक हैं. यूपी दंगल की टीम ने अभी तक दो मुकाबले खेले और दोनों में उसे परायज का सामना करना पड़ा है.
कहां खेला जाएगा हरियाणा हैमर्स और मुंबई महारथी के बीच मुकाबला?
हरियाणा हैमर्स और मुंबई महारथी के बीच ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा मैच
कितने बजे खेला जाएगा हरियाणा हैमर्स और मुंबई महारथी का मुकाबला?
हरियाणा हैमर्स और मुंबई महारथी के बीच भारतीय समयानुसार 7 बजे मुकाबला खेला जाएगा
किस चैनल पर देखा जा सकता है हरियाणा हैमर्स बनान मुंबई महारथी के मुकाबले का लाइव प्रसारण?
हरियाणा हैमर्स और मुंबई महारथी बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी सिक्स, सोनी टेन और सोनी वाह पर देखा जा सकता है.
हरियाणा हैमर्स की टीम- सीमा 53 किग्रा भारवर्ग, अनास्तासिया निकिता 57 किग्रा भारवर्ग, तैना ओमेलेंको 62 किग्रा भारवर्ग, किरण 76 किग्रा भारवर्ग, रवि कुमार 57 किग्रा भारवर्ग, रजनीश 65 किग्रा भारवर्ग, प्रवीण राणा 74 किग्रा भारवर्ग, अली शबानोव 86 किग्रा भार वर्ग और खोट्टियांसिवस्की अलेक्जेंडर 125 किग्रा भारवर्ग में अपने-अपने प्रतिद्वंदी को पटखनी देने की पुरजोर कोशिश करेंगे.
मुंबई महारथी की टीम- विनेश फोगाट 53 किग्रा भारवर्ग, बेट्जबेथ एंजेलिका 57 किग्रा भारवर्ग, शिल्पी यादव 62 किग्रा भारवर्ग, जसानेत नेमेथ 76 किग्रा भारवर्ग, इब्रगिम इलियासोव 57 किग्रा भारवर्ग, हरफूल 65 किग्रा भारवर्ग, सचिन राठी 74 किग्रा भारवर्ग, दीपक पुनिया 86 किग्रा भारवर्ग और बैत्सेव व्लादिस्लाव 125 किग्रा भारवर्ग में अपने-अपने विरोधी को हराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…