लुधियाना. Pro Wrestling League Season 4, Day 10: प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4 में आज दसवां मुकाबला खेला जाएगा. मैच से पहले दोनों टीमों के पहलवानों जमकर अभ्यास करने में जुटे हैं. प्रो रेसलिंग लीग में 23 जनवरी यानि आज का मुकाबला एनसीआर पंजाब रॉयल्स और एमपी योद्धा के बीच खेला जाएगा. जिसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कमर कस ली है. अंक तालिका की बात करें तो एमपी योद्धा की टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है. एमपी योद्धा ने अभी तक तीन मैच खेले हैं जिसमें से उसने दो में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. एमपी की टीम के चार पॉइंट हैं.
वहीं एनसीआर पंजाब रॉयल्स की टीम का प्रो रेसलिंग सीजन चार में प्रदर्शन मिला जुला रहा है. एनसीआर पंजाब रॉयल्स ने अभी तक इस सीजन में दो मैच खेले हैं, एक में उसे जीत मिली है जबकि एक में उसे हार झेलनी पड़ी है. पॉइंट टेबल में पंजाब रॉयल्स की टीम 2 अंक के साथ पांचवें स्थान पर काबिज है. दोनों ही टीमें इस मैच में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी आइए जान लेते हैं आप इसे कब कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.
कहां खेला जाएगा एनसीआर पंजाब रॉयल्स और एमपी योद्धा के बीच मुकाबला?
लुधियाना में खेला जाएगा एनसीआर पंजाब रॉयल्स और एमपी योद्धा का मुकाबला
किस स्टेडियम में खेला जाएगा एनसीआर पंजाब रॉयल्स और एमपी योद्धा का मैच?
लुधियाना के पाखोवाल स्टेडियम में खेला जाएगा एनसीआर पंजाब रॉयल्स और एमपी योद्धा का मैच
कब शुरु होगा एनसीआर पंजाब रॉयल्स और एमपी योद्धा के बीच मैच?
एनसीआर पंजाब रॉयल्स और एमपी योद्धा के बीच भारतीय समयानुसार 7 बजे से शुरू होगा मैच
किस चैनल पर देखा जा सकता है एनसीआर पंजाब रॉयल्स और एमपी योद्धा के बीच होने मुकाबले का लाइव प्रसारण?
एनसीआर पंजाब रॉयल्स और एमपी योद्धा के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी सिक्स, सोनी टेन और सोनी वाह पर देखा जा सकता है.
एनसीआर पंजाब रॉयल्स की टीम इस प्रकार है: अंजू (53 किग्रा), मिमी हिरिस्टोवा (57 किग्रा), अनीता (62 किग्रा), वेस्कैन सिंथिया (76 किग्रा), नितिन राठी (57 किग्रा), बजरंग पुनिया (65 किग्रा), अमित धनकड़ (74 किग्रा), दातो मार्सगिशविलि (86 किग्रा), कोरी जार्विस (125 किग्रा)
एमपी योद्धा की टीम इस प्रकार है: रितु फोगट (53 किग्रा), संदीप तोमर (57 किग्रा), पूजा ढांडा (57 किग्रा), एलिसे मनोलोवा (62 किग्रा), हाजी अलीयेव (65 किग्रा), वासिल मिखिलोव (74 किग्रा), एंड्रिया कैरोलिना (76 किग्रा) ), दीपक (86 किग्रा), आकाश अंतिल (125 किग्रा).
भारत में HMPV वायरस का दूसरा केस भी सामने आ गया है। दोनों मामला बेंगलुरु…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक शाम-शहीदों के नाम' शौर्य सम्मान कार्यक्रम में…
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अवैध रूप…
अगर घर में मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में रजत दलाल, करणवीर…
योगी आदित्यनाथ iTV नेटवर्क द्वारा आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने 'एक शाम-शहीदों…
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।…