ग्रेटर नोएडा. देश में खेली जा रही प्रो रेसलिंग सीजन 4 में आज दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला हरियाणा हैमर्स और दिल्ली सुलतान्स की टीमों के बीच ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा. फाइनल में दस्तक देने के लिए इस मुकाबले को जीतने के लिए दोनों टीमें एड़ी चोटी का जोर लगाती नजर आएंगी. वहीं दिल्ली सुल्तान्स की टीम भी इस मैच को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. 29 जनवरी को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में स्तुति पंजाब रॉयल्स की टीम यूपी दंगल को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है. आज हरियाणा हैमर्स और दिल्ली सुल्तान्स के बीच खेले जाने वाले इस सेमीफाइनल मैच को जो टीम जीतेगी उसका मुकाबला 31 जनवरी को फाइनल मैच में स्तुति रॉयल्स पंजाब से होगा. आइए हम आपको बताते हैं कि हरियाणा हैमर्स और दिल्ली सुल्तान्स के बीच खेले जाने वाले इस लाइव मैच का प्रसारण आप कब. कहां और कैसे देख सकते हैं.
बता दें हरियाणा हैमर्स ने प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4 में 5 मुकाबले खेले जिनमें 3 जीते और 2 मैच हारे. हरियाणा हैमर्स 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल मैच में पहुंचा है. वहीं दिल्ली सुलतान्स की टीम ने 5 मैच खेले जिनमें दिल्ली को 2 में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली सुल्तान्स 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचा है. दोनों टीमों को अगर तुलनात्मक तौर पर देखा जाए तो हरियाणा हैमर्स का प्रदर्शन दिल्ली सुल्तान्स से बेहतर रहा है. लेकिन आज इस दूसरे सेमीफाइनल मैच में कौन किस पर भारी पड़ेगा ये देखने वाली बात होगी.
कहां खेला जाएगा हरियाणा हैमर्स बनाम दिल्ली सुल्तान्स दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला?
ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा हरियाणा हैमर्स बनाम दिल्ली सुल्तान्स दूसरा सेमीफाइनल मैच.
किस स्टेडियम में खेला जाएगा हरियाणा हैमर्स बनाम दिल्ली सुल्तान्स दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला?
हरियाणा हैमर्स और दिल्ली सुल्तान्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध युनिवर्सिटी ग्राउंड पर खेला जाएगा.
कितने बजे खेला जाएगा हरियाणा हैमर्स बनाम दिल्ली सुल्तान्स दूसरा सेमीफाइनल मैच?
हरियाणा हैमर्स और दिल्ली सुल्तान्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा.
किस चैनल पर देखा जा सकता है हरियाणा हैमर्स बनाम दिल्ली सुल्तान्स दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण?
हरियाणा हैमर्स और दिल्ली सुल्तान्स बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी सिक्स, सोनी टेन और सोनी वाह पर देखा जा सकता है.
हरियाणा हैमर्स की टीम- सीमा 53 किग्रा भारवर्ग, अनास्तासिया निकिता 57 किग्रा भारवर्ग, तैना ओमेलेंको 62 किग्रा भारवर्ग, किरण 76 किग्रा भारवर्ग, रवि कुमार 57 किग्रा भारवर्ग, रजनीश 65 किग्रा भारवर्ग, प्रवीण राणा 74 किग्रा भारवर्ग, अली शबानोव 86 किग्रा भार वर्ग और खोट्टियांसिवस्की अलेक्जेंडर 125 किग्रा भारवर्ग में अपने-अपने विरोधी को पटखनी देने की पुरजोर कोशिश करेंगे.
दिल्ली सुल्तान्स की टीम- पिंकी 53 किग्रा भारवर्ग, कैथरीन जियादाचिव्स्का 57 किग्रा भारवर्ग, साक्षी मलिक 62 किग्रा भारवर्ग, शुस्तोवा अनास्तासिया 76 किग्रा भारवर्ग, राहुल अवारे 57 किग्रा भारवर्ग, कीवाटकोव्स्की एंड्री 65 किग्रा भारवर्ग, खेतिक त्सोबोलोव 74 किग्रा भारवर्ग, प्रवीण 86 किग्रा भारवर्ग और सुमित मलिक 125 किग्रा भारवर्ग अपने-अपने प्रतिदव्ंदी को पटखनी देते नजर आएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है, विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर…
महेश चौगुले पहली बार 2015 में विधायक बने थे और वह पिछले तीन बार से,…
जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन 56 सीटें जीतता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, बीजेपी…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे शनिवार को आ गए, लेकिन चुनाव के दौरान इस्लामिक…
नई दिल्ली: यूपी की विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव में से बीजेपी ने 5…
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…