Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pro Wrestling League Season 3 Day 3: 7वें बॉउट में यूपी दंगल के नितिन कुमार ने 57 किलोग्राम में पंजाब रॉयल्स के उत्कर्ष काले को 8-7 से दी मात, यूपी ने मुकाबला 4-3 से किया अपने नाम

Pro Wrestling League Season 3 Day 3: 7वें बॉउट में यूपी दंगल के नितिन कुमार ने 57 किलोग्राम में पंजाब रॉयल्स के उत्कर्ष काले को 8-7 से दी मात, यूपी ने मुकाबला 4-3 से किया अपने नाम

प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 की तीसरे दिन के आखिरी बॉउट में यूपी दंगल की टीम के नितिन कुमार ने दिन के सबसे रोमांचक मुकाबले में पंजाब रॉयल्स के उत्कर्ष काले को 8-7 से हराया. यूपी दंगल तीसरे दिन के मुकाबले को 4-3 से जीतने में कामयाब रही.

Advertisement
Pro Wrestling League Season 3
  • January 11, 2018 9:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 की तीसरे दिन के आखिरी बॉउट में यूपी दंगल की टीम के नितिन कुमार ने दिन के सबसे रोमांचक मुकाबले में पंजाब रॉयल्स के उत्कर्ष काले को 8-7 से हराया. दोनों युवा खिलाड़ी मैच के शुरूआत में थोड़ा सा डिफेंसिव रहे. इसलिए पहले हॉफ के पहले दो मिनट में दोनों खिलाड़ी कोई भी अंक नहीं जुटा पाए. हॉफ के अंतिम मिनट में उत्कर्ष ने नितिन को मैट से बाहर कर 2-0 से बढ़त ली. लेकिन मैच के दूसरे हॉफ में नितिन ने बाजी पलटते हुए लगातार चार अंक बनाए और स्कोर को 4-2 कर दिया. इसके बाद मैच में ड्रामा हुआ. दरअसल बॉउट के अंतिम मिनट में उत्कर्ष ने नितिन को चित्त करने की कोशिश की लेकिन नितिन डिफेंस करने में कामयाब रहे. लेकिन रेफरी ने नितिन को अंक दिया. हालांकि बाद में निर्णायकों ने अपना फैसला बदलते हुए उत्कर्ष को अंक दे दिया. मैच के अंत में स्कोर 8-7 रहा और यूपी दंगल आज के मुकाबले को 4-3 से जीतने में कामयाब रही.

इससे पहले हुए कल के मुकाबले में हरियाणा हैमर्स की टीम ने विश्व चैंपियन ने अपने विदेशी खिलाड़ियों के नेतृत्व में वीर मराठा की टीम को आसानी से हरा दिया था. वहीं लीग के पहले दिन मुंबई महारथी की टीम ने दिल्ली सुल्तांस की टीम को हराया था. आपको बता दें कि प्रो रेसलिंग लीग भारतीय कुश्ती संघ और प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया की एक पहल है, जिसका मकसद है भारत में कुश्ती के स्तर को ऊपर उठाना. इस लीग में देश-विदेश के लगभग 20 ओलम्पिक और विश्व चैंपियन खेल रहे हैं, जिसमें सुशील कुमार, रोमानोव, हेलिन मारोलिस, फोगाट बहनें और साक्षी मलिक प्रमुख नाम हैं.    

Pro Wrestling League 2018 Season 3, Day 3: प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 में पंजाब रॉयल्स के रेसलर जैनो प्रेट्रीएसविली ने यूपी दंगल के पहलवान जमालदीन मागोमिडोव को 125 किलोग्राम वर्ग में हराया

Pro Wrestling League Season 3 Day 3: चौथे मुकाबले में यूपी दंगल की स्टार खिलाड़ी विनेश फोगाट ने पंजाब रॉयल्स की निर्मला देवी को दी 16-0 से पटखनी

Tags

Advertisement