Advertisement
  • होम
  • खेल
  • प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3: खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे PWL 3 का उद्घाटन, लीग के पहले दिन दमखम दिखाएंगे सुशील कुमार

प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3: खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे PWL 3 का उद्घाटन, लीग के पहले दिन दमखम दिखाएंगे सुशील कुमार

खेल एवं युवा मामलों के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ नौ जनवरी को राष्ट्रगान के साथ प्रो रेसलिंग लीग का उद्घाटन करेंगे. इसी दिन मुम्बई महारथी और दिल्ली सुल्तांस के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें कुश्ती के महान खिलाड़ी सुशील कुमार अपने अभियान की शुरुआत 74 किलोग्राम वर्ग में करेंगे

Advertisement
  • January 8, 2018 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली:  खेल एवं युवा मामलों के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ नौ जनवरी को राष्ट्रगान के साथ प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में शाम छह बजे आयोजित किया जाएगा. इसी दिन मुम्बई महारथी और दिल्ली सुल्तांस के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें कुश्ती के महान खिलाड़ी सुशील कुमार अपने अभियान की शुरुआत 74 किलोग्राम वर्ग में करेंगे. इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी जिसमें सभी पहलवान संगीत की धुन पर थिरकते नजर आएंगे.  

सुशील के सामने मुम्बई महारथी के वीरदेव गुलिया होंगे. सुशील ने कहा कि वह अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों का सम्मान करते हैं. वीरदेव उभरते हुए पहलवान हैं. अगर वह उनके खिलाफ कुछ अंक अर्जित करने में सफल रहे तो उन्हें बहुत खुशी होगी. सुशील ने पिछले दिनों ट्रायल में अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को हराकर एशियाई चैम्पियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स का टिकट पक्का किया था. वहीं सुशील के साथ कुश्ती को लेकर वीरदेव काफी रोमांचित हैं.

वीरदेव ने कहा कि एक बड़े पहलवान होने के नाते वह सुशील का सम्मान करते हैं. वह उनकी कुश्तियां देखकर ही बड़े हुए हैं. उनका सामना करने का अवसर मिलना उनके लिए गर्व की बात होगी और इसके लिए वह प्रो रेसलिंग लीग के आभारी हैं लेकिन मैट पर वह उनके सामने कड़े प्रतिद्वंद्वी की तरह उतरेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. वीरदेव ने इस साल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 79 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक हासिल किया था और वह कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप के भी रजत पदक विजेता हैं. वह दिल्ली के कैप्टन चांदरूप अखाड़े में प्रैक्टिस करते हैं और उनके कोच अर्जुन पुरस्कार विजेता अशोक गर्ग और अशोक ढाका हैं. प्रवीण राणा, जितेंद्र, रुस के खेतिक सबालोव और उज्बेकिस्तान के अब्दुराखामोनोव बेकज़ोद इस लीग में सुशील के अन्य प्रतिद्वंद्वी हैं.

इस दिन का अन्य मुख्य आकर्षण 65 किलो में ओलिम्पिक चैम्पियन सोसलान रामोनोव और वर्ल्ड चैम्पियन हाजी अलीयेव का मुकाबला भी होगा. 57 किलो में संदीप तोमर का मुकाबला यूक्रेन के आंद्रेई यात्सेंको से, 92 किलो में वर्ल्ड चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता अलबोरोव असलान का मुक़ाबला सत्यदेव मलिक से और सुपर हैवीवेट वर्ग में हितेंद्र का मुकाबला सत्येंद्र मलिक से होगा. महिलाओं के 50 किलो में ट्यूनीशिया की अफ्रीकी चैम्पियन मारोई मेज़िन का मुकाबला राष्ट्रीय चैम्पियन सीमा से होगा.

Pro Wrestling League Season 3 complete Schedule and Fixtures: जानें कब-कहां और कितने बजे खेले जाएंगे प्रो रेसलिंग सीजन 3 के मुकाबले

प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3: वीर मराठा टीम के पहलवानों की पूरी सूची और रेसलिंग के मुकाबलों में उनकी उपलब्धि

Tags

Advertisement