खेल

Pro Wrestling League Season 3 Day 7 Highlights: प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के सांतवें दिन यूपी दंगल ने दिल्ली सुल्तांस को 4-3 से पीटा, फोगाट बहनों ने जीता अपना-अपना मुकाबला

नई दिल्लीः प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के सातवें दिन सुशील कुमार के दिल्ली सुल्तांस का मुकाबला फोगाट बहनों से सजी यूपी दंगल से हुआ. अगर आज की टीमों की बात की जाए तो यूपी दंगल ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं जिसमें दोनों में ही जीत हासिल हुई है. जबकि दिल्ली सुल्तांस को दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है और पदक तालिका में अभी तक उनका खाता खुलना बाकी है. ऐसे में आज के मुकाबले में दिल्ली सुल्तांस पर मैच जीतने का दबाव ज्यादा था. दिल्ली सुल्तांस के प्रमुख खिलाड़ी और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार कभी टॉस हारने के बाद लॉक होने और कभी चोट लगने के कारण इस लीग में अभी तक कोई भी मैच नहीं खेल सके हैं. आज 

अगर पदक तालिका की बात करे तो यूपी दंगल की टीम 4 अंक के साथ हरियाणा हैमर्स के बाद दूसरे स्थान पर जबकि दिल्ली सुल्तांस की टीम सूची में बिना किसी प्वाइंट्स के पांचवें नंबर है. आपको बता दें कि पिछले पांच दिनों से दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कुश्ती के कई रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं. इसका फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया है. आज भी लीग के छठे दिन कई रोचक और बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. संदीप तोमर और नितिन राठी के बीच 57 किलो का मुक़ाबला आकर्षण का केंद्र रहेगा. सीज़न 1 में नितिन ने इस पूर्व एशियाई चैम्पियन को हराया था. 65 किलो में बजरंग और तीन बार के वर्ल्ड चैम्पियन अलीयेव हाजी के बीच भी कांटे की टक्कर हो सकती है. सुशील अगर फिट होते हैं तो बेकज़ोद के खिलाफ मुक़ाबला भी बेहद रोचक हो सकता है.

गौरतलब है कि प्रो रेसलिंग लीग इंडियन रेसलिंग यूनियन और प्रो स्पोर्टीफाई इंडिया का एक संयुक्त पहल है जिसका मकसद भारत में कुश्ती को बढ़ावा देना है. इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें दुनिया भर के 54 नामी-गिरामी पहलवान भाग ले रहे हैं. इन पहलवानों में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता भी शामिल हैं. प्रो रेसलिंग सीजन 3 में मुंबई महारथी, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान, वीर मराठा, यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स की टीमें शामिल है. इस लीग में सभी टीमों के पास 9 पहलवान हैं जिसमें महिला रेसलर भी शामिल हैं. जो देश-विदेश में अपने देश का गौरव बढ़ा चुके हैं. साल 2015 में हुए पहले प्रो रेसलिंग सीजन में मुंबई गरुड़ा की टीम ने हरियाणा हैमर्स को फाइनल मैच में मात देकर पहला सीजन अपने नाम किया था. वहीं प्रो रेसलिंग के दूसरे संस्करण में पंजाब की टीम ने हरियाणा हैमर्स की टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर प्रो रेसलिंग सीजन 2 का खिताब अपने नाम किया था.

लाइव अपडेटः

प्लेयर ऑफ दी मैचः विश्व चैंपियन वेनेसा को हराने वाली दिल्ली की संगीता को आज के मुकाबले का प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया.

बॉउट 7ः दिन के सातवें और अंतिम मुकाबले में पुरूषों के 74 किलोग्राम मुकाबले में यूपी के बेकजोद का मुकाबला दिल्ली के विनोद ओमप्रकाश से हुआ. यह मुकाबला काफी कड़ा रहा और दोनों पहलवान एक-एक अंक के लिए जूझते रहें. हालांकि बेकजोद अपने अनुभव के आधार पर पहले हॉफ में 3-0 से बढ़त बना ली. दूसरे हॉफ में भी दोनो पहलवानों के बीच काफी कड़ा मुकाबला हुआ. इस बीच बेकजोद ने अपना फेवरिट लेग होल्ड करते हुए स्कोर को 7-0 कर लिया. इसके बाद एंकल होल्ड करते हुए बेकजोद ने स्कोर 9-0 कर दिया, जो मुकाबले के अंत तक बना रहा. इस जीत के साथ ही यूपी ने लीग में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. वहीं दिल्ली की टीम को पदक तालिका में अभी भी खाता खोलना है.  

बॉउट 6ः दिन के छठे मुकाबले में महिलाओं के 50 किलोग्राम के मुकाबले में यूपी की आइकन खिलाड़ी विनेश का मुकाबला दिल्ली की मारोई मेजीन से हुआ. विनेश ने पहले दो सेकेंड में ही 2 अंक जुटा लिए. पहले ह़ॉफ तक यह बढ़त बढ़ कर 13-0 हो गया. दूसरे हॉफ के शुरूआत में दो और अंक बनाते हुए विनेश ने तकनीक श्रेष्ठता के आधार पर बॉउट 15-0 से जीत लिया. 

बॉउट 5ः दिन के पांचवे बॉउट में दिल्ली के हितेंदर का मुकाबला पुरूषों के 125 किलोग्राम मुकाबले में यूपी के जमालाद्दीन मगामादेव से हुआ. जमालाद्दीन ने पिनफॉल करते हुए यह मुकाबला 3 मिनट के भीतर ही 6-2 से जीत लिया. यह दिन का सबसे आसान मुकाबला रहा.

बॉउट 4ः दिन के चौथे बॉउट में महिलाओं की 57 किलोग्राम मुकाबले में दिल्ली की संगीता फोगाट का मुकाबला यूपी की वेनेसा से हुआ. वेनेसा पहले हॉफ में हावी रही और हॉफ 4-3 से अपने नाम किया. लेकिन दूसरे हॉफ में संगीता ने बाजी पलटते हुए अचानक से हावी होते हुए बॉउट को 7-4 से अपने नाम किया. संगीता के लिए यह अद्भुत था क्योंकि उन्होंने पिछले साल के विश्व चैंपियन को हराया.

बॉउट 3ः दिन के तीसरे बॉउट में पुरूषों के 92 किलोग्राम मुकाबले में दिल्ली के अल्बारोव असलान का मुकाबला यूपी के विकी से हुआ. अनुभवी असलान ने पहले हॉफ में युवा विकी को कोई मौका ना देते हुए 3-0 से पहला हॉफ अपने नाम कर लिया. दूसरे हॉफ में भी असलान हावी रहे और आसानी से मुकाबला 7-1 से अपने नाम कर लिया.  

बॉउट 2ः दिन के दूसरे बॉउट में महिलाओं के 76 किलोग्राम मुकाबले में दिल्ली की समर इब्राहिम हमजा का मुकाबला 75 किलोग्राम भारवर्ग में यूपी की जेनेथ नेमेथ से हुआ. पहला हॉफ काफी कड़ा रहा और दोनों पहलवान अंको के लिए जूझती रहीं. पहले हॉफ का स्कोर हमजा के नाम 2-1 से रहा. लेकिन दूसरे हॉफ में नेमेथ ने वापसी करते हुए हमजा को चित्त कर दिया और बॉउट को 3-2 से अपने नाम कर लिया. 

बॉउट 1ः दिन के पहले बॉउट में पुरूषों के 57 किलोग्राम मुकाबले में यूपी दंगल के नितिन राठी दिल्ली सुल्तांस के संदीप तोमर से भिड़े. पहले ह़ॉफ में संदीप ने अपना पसंदीदा दांव लगाते हुए नितिन को मैट से बाहर किया और एक अंक जुटाया. जल्द ही तोमर ने 4 और अंक बनाते हुए अपनी बढ़त को 5-0 कर लिया. यह बढ़त पहले हॉफ तक बनी रही. दूसरे हॉफ में नितिन ने वापसी करने की कोशिश की और एक के बाद एक करते हुए 8 अंक बनाए लेकिन तोमर ने भी अंक जुटाते हुए बॉउट को अपने नाम कर लिया. हालांकि दोनों पहलवानों का स्कोर 8-8 से बराबरी पर था लेकिन तकनीक आधार पर तोमर विजेता घोषित हुए.

टॉसः यूपी की टीम ने टॉस जीता और 65 किलोग्राम भारवर्ग यानी हाजी अलीव को लॉक किया. दूसरी तरफ दिल्ली की टीम ने 62 किलोग्राम भारवर्ग को ब्लाक किया जिसका मतलब ये है कि दंगल गर्ल गीता फोगाट आज नहीं खेलेंगी. दर्शकों के लिए एक और निराशा की बात ये है कि सुशील कुमार अभी चोट से नहीं उबर पाए हैं और वह इस मैच में भी नहीं खेल पाएंगे. 

Pro Wrestling League 2018 Season 3, Day 7 Preview: प्रो रेसलिंग लीग- 3 में आज होगी दिल्ली सुल्तान्स और यूपी दंगल के पहलवानों के बीच भिड़ंत

Pro Wrestling League 2018, Day 7 Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति की फाइल पर लगी मुहर, वीके सक्सेना ने दी मंजूरी

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…

21 minutes ago

एक गाने के लिए इतने करोड़ चार्ज करते है AR Rahman, नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान

एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…

28 minutes ago

चिपचिपे बालों की समस्या का मिल गया उपाय, जल्द करें फॉलो

आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…

41 minutes ago

YouTube का ये फीचर बड़ी काम की चीज, कुछ भी देखे नहीं सेव होगी हिस्ट्री

आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…

56 minutes ago

क्या पर्थ टेस्ट में वापसी करेंगे शुभमन गिल, मोर्ने मोर्केल ने किया खुलासा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…

1 hour ago

राष्ट्रीय महिला आयोग ने निकाली 33 पदों पर भर्ती, जल्दी अप्लाई करें

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…

1 hour ago