खेल

Pro Wrestling League Season 3 Day 5 Highlights: प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के पांचवें दिन यूपी दंगल ने मुंबई महारथी को 4-3 से पछाड़ा, साक्षी और विनेश ने जीता अपना-अपना मुकाबला

प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के पांचवें दिन साक्षी मलिक के मुंबई महारथी का सामना फोगाट बहनों से सजी यूपी दंगल से होगा. दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला जीत चुकी हैं और उनकी कोशिश आज का मुकाबला जीत कर पदक तालिका में शीर्ष पर जगह बनाने पर होगी. जहां यूपी दंगल ने पिछले बार के चैंपियन एनसीआर पंजाब रॉयल्स को हराकर अच्छी शुरूआत की थी, वहीं लीग के पहले मैच में मुंबई महारथी ने सुशील कुमार के दिल्ली सुल्तांस को आसानी से हरा दिया था. आज के मैच का मुख्य आकर्षण ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक, दंगल गर्ल्स फोगाट बहनें और सोसलन रोमानोव होंगे.

आपको बता दें कि पिछले चार दिनों में दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कई रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं जिसका फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया है. आज भी लीग के पांचवें दिन कई रोचक और बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. यूपी दंगल की उम्मीदें जहां टीम की कप्तान विनेश फोगट (50 किलो), अब्दुराखामानोव बेकज़ोद (74 किलो), राहुल आवारे (57 किलो), वानेसा कालादज़िंस्काया (53 किलो) और ज़ैनेत नेमेत (76 किलो) पर बजरंग (65 किलो), जमालुद्दीन (125) और गीता (62 किलो) पर टिकी होंगी, वहीं मुंबई महारथी टीम की नजर रेसलर साक्षी मलिक( 62 किलोग्राम), आंद्रे येट्सेनको (57 किलोग्राम), सोसलन रामोनोव (65 किलोग्राम) (रूस), वीर देव (74किलोग्राम), सत्यव्रत कादियान (92किलोग्राम), सतेंदर मलिक (125 किलोग्राम) ओडुनायो एडेकुओरोये (57 किलोग्राम), सिंथिया वनेसा (76 किलोग्राम) पर होगी.

इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें दुनिया भर के 54 नामी-गिरामी पहलवान भाग ले रहे हैं. इन पहलवानों में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता भी शामिल हैं. प्रो रेसलिंग सीजन 3 में मुंबई महारथी, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान, वीर मराठा, यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स की टीमें शामिल है. इस लीग में सभी टीमों के पास 9 पहलवान हैं जिसमें महिला रेसलर भी शामिल हैं. ये पहलवान देश-विदेश में अपने देश का गौरव बढ़ा चुके हैं. साल 2015 में हुए पहले प्रो रेसलिंग सीजन में मुंबई गरुड़ा की टीम ने हरियाणा हैमर्स को फाइनल मैच में मात देकर पहला सीजन अपने नाम किया था. वहीं प्रो रेसलिंग के दूसरे संस्करण में पंजाब की टीम ने हरियाणा हैमर्स की टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर प्रो रेसलिंग सीजन 2 का खिताब अपने नाम किया था.

सांतवा और अंतिम बॉउट: दिन के आखिरी और सांतवे बॉउट में यूपी के बजरंग पूनिया का मुकाबला मुंबई के सोसलन रामोनोव से हुआ. साक्षी मलिक के मुकाबले के बाद यह मुकाबला दिन का दूसरा सबसे बड़ा मुकाबला माना जा रहा था. लेकिन रामोनोव ने पूनिया को स्कोर बनाने को कोई मौका नहीं दिया और 3-0 की बढ़त बना ली. इस बीच रोमोनोव ने बजरंग पूनिया को पिनफॉल करते हुए मुकाबला जीत लिया.  इस तरह आज का मुकाबला यूपी के नाम रहा. यूपी की वेनेसा को प्लेयर ऑफ दी मैच का पुरस्कार मिला.

छठा बॉउट: दिन के छठे बॉउट में यूपी की वेनेसा का सामना 57 किलोग्राम महिला वर्ग में मुंबई की ओडुनायो से हुआ. ओडुनायो ने पहले हॉफ में 3-0 की बढ़त बना ली. दूसरे हॉफ में भी ओडुनायो हावी रही और मुकाबला 3-1 कर दी. लेकिन इस बीत वेनेसा ने दांव खेलते हुए अचानक से स्कोर 7-5 कर दिया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा और आखिरी सेकेंड तक दोनों पहलवान अंक बनाने के लिए जूझती रही. बढ़त बनाने के बाद वेनेसा डिफेंसिव हो गई और ओडुनायो को अंक बनाने का कोई मौका नहीं दिया. इस तरह वेनेसा ने 7-5 से जीत दर्ज कर ली और यूपी ने 4-2 की अजेय बढ़त बना ली. 

पांचवा बॉउट: पांचवें बॉउट में पुरूषों के 74 किलोग्राम मुकाबले में यूपी के अब्दुरखमानोव बकजोद का सामना मुंबई के वीर देव से हुआ. अनुभवी बकजोद शुरू से ही युवा वीर देव पर हावी रहें और दो मिनट में ही 12-0 की बढ़त बना ली. इस बीच वीर देव घायल हो गए और 12-0 से मुकाबला बकजोद ने जीत लिया. इस तरह यूपी की टीम ने 3-2 की बढ़त बना ली. 

चौथा बॉउट: दिन के सबसे बड़े और चौथे बॉउट में 62 किलोग्राम मुकाबले में यूपी की रेशमा माने का मुकाबला मुंबई महारथी की आइकन खिलाड़ी साक्षी मलिक से हुआ. मलिक ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा और दिखाया कि वह क्यों ओलंपिक पदक विजेता हैं. पहले हॉफ में साक्षी ने 8-0 की बढ़त बनाई.  दूसरे हॉफ में भी साक्षी हावी रही. हालांकि इस बॉउट में रेशमा ने थोड़ा संघर्ष दिखाने की कोशिश की लेकिन जल्द ही साक्षी ने पलटवार करते हुए रेशमा माने को चित्त कर दिया और तकनीक आधार पर 16-0 के स्कोर के साथ विजेता घोषित हुई.

तीसरा बॉउट:दिन के तीसरे बॉउट में 92 किलोग्राम पुरूषों के मुकाबले में यूपी के विकी का मुकाबला मुंबई के सत्यव्रत कादियान से हुआ. कादियान ने विकी को कोई मौका न देते हुए पहला हॉफ 3-0 से अपने नाम किया. इस तरह पहली बार मुंबई महारथी की चीम मुकाबले में नजर आई. दूसरे मुकाबले में भी कादियान विकी पर हावी रहे. उन्होंने विकी को रोल करते हुए 9-0 की बढ़त बना ली. इस बीच विकी ने दो अंक जुटाए लेकिन एक और अंक बनाते हुए कादियान ने मुकाबला 10-1 से जीत लिया.

दूसरा बॉउट: दूसरे मुकाबले में यूपी की आइकन खिलाड़ी विनेश का मुकाबला मुंबई की सीमा से हुआ. पिछले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली विनेश ने इस मुकाबले में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और पहले हॉफ में 4-0 की बढ़त बना ली. विनेश ने सीमा को पहले हॉफ में अंक जुटाने का कोई मौका नहीं दिया. दूसरे हॉफ में भी विनेश अपनी प्रतिद्वंदी पर हावी रही और दांव लगाते हुए पहले स्कोर को 6-0, फिर 8-0 और फिर 10-0 कर लिया. वह लगातार दो-दो करके अंक जुटाती रही और मुकाबला आसानी से 10-0 से जीत लिया. इस तरह यूपी दंगल की टीम मुकाबले में 2-0 से आगे हो गई.

पहला बॉउट: पहले मुकाबले में 57 किग्रा भारवर्ग में यूपी दंगल के नितिन का मुकाबला मुंबई के येत्सेंको आंद्रे से हुआ. पहला मुकाबला काफी कड़ा रहा और दोनों पहलवान अंक जुटाने के लिए मशक्कत करते रहे. हॉफ के अंतिम क्षणों में नितिन ने 1 अंक जुटाके बढ़त बना ली. लेकिन दूसरे हॉफ में येत्सेंको ने वापसी की और 2 अंक जुटाया. इसके बाद मुकाबला काफी कड़ा रहा और दोनों पहलवान अंक जुटाने के लिए संघर्ष करते रहे. इस बीच रेफरी ने दोनों पहलवानों को शिथिल रहने पर चेतावनी भी दी. अंत में मुकाबला काफी रोमांचक हो गया और नितिन ने बिल्कुल अंतिम समय में दांव लगाते हुए 4-3 से बॉउट जीत लिया. 

शाम 6:50 बजे: दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए मैट पर पहुंच चुके हैं. मुंबई महारथी ने टॉस जीता और गीता फोगाट को ब्लाक किया. दर्शको के लिए अच्छी खबर ये है कि पिछले मुकाबले में ब्लाक होने वाले बजरंग पूनिया आज मुकाबला खेलेंगे.

शाम 6 बजे: स्टेडियम में दर्शक पहुंचना शुरू हो गए हैं. दर्शकों से बात करने पर उन्होंने कहा कि वे पहले कुश्ती में रूचि कम लेते थे लेकिन सुशील कुमार के ओलंपिक में पदक जीतने के बाद और यह लीग शुरू होने के बाद कुश्ती के प्रति लोगों का प्रेम बढ़ा है. हरियाणा से मैच देखने एक नन्हें पहलवान ने बताया कि वह आज ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक को देखने आई हैं

Pro Wrestling League 2018 Season 3, Day 4: दिल्ली सुल्तांस के पहलवान हाजी अलीव ने हरियाणा हैमर्स के रेसलर हरफूल को 11-4 के बड़े अंतर से मात दी

Pro Wrestling League 2018, Day 5 Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

Aanchal Pandey

Recent Posts

बाल लंबे और घने के साथ स्ट्रांग भी दिखेंगे, अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…

8 minutes ago

पोर्न स्टार केस में डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, सजा पाने वाले अमेरिकी इतिहास के पहले राष्ट्रपति बने

ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…

23 minutes ago

इजराइल ने इन मुस्लिम देशों में तबाही मचा कर बना लिया मोटा पैसा, इजरायली रक्षा कंपनियां हुईं मालामाल

इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…

31 minutes ago

Siri पर शिकायतों का बढ़ा बोझ, आखिरकार… Apple ने सॉल्यूशन बता ही दिया

Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…

38 minutes ago

बीजेपी चुनाव समिति की बैठक जारी, PM मोदी और गृह मंत्री शाह BJP मुख्यालय पहुंचे

दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…

51 minutes ago

सुब्रमण्यन के एक बयान से युवाओं में मची खलबली, कमेंट में बोले- हॉलिडे का नाम बदल दो

सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…

59 minutes ago