खेल

Pro Wrestling League season 3 day 3 Highlights: पंजाब के खिलाफ यूपी दंगल 4-3 से जीती, दंगल गर्ल गीता फोगाट हारी लेकिन विनेश जीती

नई दिल्ली. गुरुवार को प्रो रेसलिंग लीग में जब पिछली बार की चैम्पियन पंजाब रॉयल्स के सामने यूपी दंगल की टीम उतरी. यूपी ने टॉस जीतकर 54 किलोग्राम और 57 किलोग्राम वर्ग को लॉक किया. जानकारों का कहना है कि अपने दिग्गज खिलाड़ियों के बूते यह टीम इस बार लीग में धमाकेदार प्रदर्शन कर सकती है लेकिन वहीं इस मुक़ाबले के बेहद संघर्षपूर्ण रहने की उम्मीद की जा रही है. यूपी दंगल की उम्मीदें जहां 74 किलो में टीम की कप्तान विनेश फोगट (50 किलो), अब्दुराखामानोव बेकज़ोद (74 किलो), राहुल आवारे (57 किलो), वानेसा कालादज़िंस्काया (53 किलो) और ज़ैनेत नेमेत (76 किलो) पर टिकी हैं तो वहीं पंजाब की उम्मीद बेकुलातोव इलियास (65 किलो), मौसम खत्री (92 किलो), पेट्रोशिवली गेनो (125 किलो) और अनास्तसिजा (62 किलो) पर टिकी है.

 बाकी यूपी टीम में बजरंग (65 किलो), जमालुद्दीन (125) और गीता (62 किलो) चौंकाने वाले परिणाम ला सकते हैं. दिन का सबसे बड़ा मुक़ाबला पंजाब टीम के पेट्रोशिवली गेनो और यूपी दंगल के जमालुद्दीन और पंजाब टीम के इलियास और यूपी टीम के बजरंग के बीच रह सकता है. इसी तरह यूपी टीम की सुपर हैवीवेट की जेनेत नेमेत और कौम्बा सेलेन लारोक के बीच कड़े मुक़ाबले की उम्मीद की जा रही है. इस मुक़ाबले में भी टॉस की अहम भूमिका रह सकती है. पंजाब टीम के को-ओनर धर्मपाल राठी का कहना है कि हम इस मुक़ाबले में यूपी टीम की कमज़ोर कड़ियों का फायदा उठाएंगे और हमें अपने सभी खिलाड़ियों पर भरोसा है जो हमें जीत की राह पर ला सकते हैं. वहीं यूपी दंगल टीम के को-ओनर सनी कत्याल ने कहा कि उनकी टीम अपनी शुरुआती समस्याओं से उबर चुकी है. टीम की ताक़त अनुभवी खिलाड़ी हैं और टीम ने भारतीय खिलाड़ियों पर ही सबसे ज़्यादा पैसा खर्च किया है क्योंकि ये खिलाड़ी ही देश का भविष्य हैं और हम इस क्षेत्र में कुश्ती का स्तर उठाना चाहते हैं.

प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 Live Updates

सातवां बॉउट- दिन के आखिरी और सातवें बॉउट में पंजाब के उत्कर्ष काले का सामना यूपी के नितिन से हुआ. पहले हाफ में दोनों पहलवान के बीच कड़ा संघर्ष हुआ. दोनों ने एक दूसरे को पॉइंट लेने का कोई मौका नहीं दिया. पहले हाफ में पंजाब के उत्कर्ष काले 2-0 से आगे रहे लेकिन इसके बाद यूपी के नितिन ने शानदार वापसी करते हुए एक बार में ही 6 पॉइंट हासिल कर उत्कर्ष का सकते में ला दिया. इस बॉउट को इब तक के सीजन के बेस्ट बॉउट बोल सकते हैं आखिर में नितिन ने उत्कर्ष और पंजाब को मात दी. इस जबरदस्त मुकाबले में उन्हें 8-7 से जीत हासिल हुई.

छठा बॉउट- दिन के छठे बॉउट में 76 किलोग्राम वर्ग में पंजाब के कॉम्बा सेलेने फैंटा की भिड़ंत यूपी दंगल के  जसानैट नेमेथ हुई.  पहले हाफ में पंजाब 1-0 से आगे रही. इस मुकाबले में दोनों ही पहलवानों के बीच कड़ा संघर्ष हुआ. दूसरे हाफ में भी कॉम्बा हावी रही और एक समय उन्होंने 3 पॉइंट की बढ़त हासिल कर ली. आखिर में कॉम्बा ने 4-0 से जीत हासिल की

पांचवां बॉउट– 5वें बॉउट में 125 किलोग्राम वर्ग में पंजाब के जैनो प्रेट्रीएसविली का सामना यूपी के जमालदीन मागोमिडोव से हुआ. पहले हाफ में यूपी के जमालदीन ने एक पॉइंट की बढ़त ली. हालांकि दोनों ही पहलवानों में कड़ा संघर्ष हुआ लेकिन शुरुआत में तो जमालदन ही पॉइंट लेने में कामयाब रहे. दूसरे हाफ में प्रेट्रीएसविली ने शानदार वापसी करते हुए 3 पॉइंट की बढ़त हासिल की.  लेकिन आखिर में जैनो ने 4-3 से मैच जीतने में सफल रहे. अब दोनों टीमों का स्कोर 3-2 है. यूपी एक पॉइंट की बढ़त बनाकर चल रही है

चौथा बॉउट- चौथे बॉउट में 50 किलोग्राम वर्ग में पंजाब की निर्मला देवी का सामना यूपी की विनेश फोगाट से हुआ. पहले हॉफ में विनेश निर्मला के ऊपर पूरी तरह हावी दिखी. पहला हाफ की शुरुआत में ही विनेश ने 4 पॉइंट की बढ़त हासिल कर ली. पहले हाफ के बाद विनेश ने 8-0 की बढ़त ली. दूसरे हाफ में भी विनेश हावी रही और आखिर में उन्होंने आसानी से निर्मला को 16-0 से हरा दिया.

तीसरा बॉउट-  तीसरे बॉउट में 92 किलोग्राम वर्ग में पंजाब के मौसम खत्री का सामना यूपी के विक्की से है. पहले हाफ में मौसम खत्री ने अपना दबदबा बनाए रखा और 4-0 की बढ़त हासिल की. विक्की के पास मौसम खत्री के दावों का कोई जवाब नहीं था. हालांकि इसके बाद विक्की ने वापसी की कोशिश की. इसी बीच मौसम खत्री चोटिल भी हुए. लेकिन ये क्या खत्री बुरी तरह चोटिल हो गए और उन्हें स्ट्रेचर की मदद से मैट से बाहर ले जाया जा रहा है. इसका मलतब ये है कि विक्की ने ये मुकाबला 2-4 से जीत लिया है.

दूसरा बॉउट- अब दूसरे बॉउट में 62 किलोग्राम वर्ग में यूपी दंगल की गीता फोगाट का सामना पंजाब की गिरीगोरजावा एंस्टासीजा से हो रहा है. शायद अगर आपने दंगल फिल्म देखी है तो आपको गीता फोगाट के बारे में बताने की जरुरत नहीं है. पंजाब की गिरीगोरजावा एंस्टासीजा के आगे गीता बिल्कुल बेबस दिखी. और पहले हाफ में वह 10-2 से पीछे रही. दूसरे हाफ में भी गीता कोशिश करती रही लेकिन गिरीगोरजावा भी उन्हें कोई मौका नहीं दे रही थी और आखिर में गीता फोगाट को 14-2 से हार से सामना करना पड़ा

पहला बॉउट- पंजाब के जितेंदर और यूपी के  अब्दुराखोमनोव मुकाबले के लिए तैयार है.  अब्दुराखोमनोव ने शुरुआत में ही तीन बार के नेशनल चैंपियन जितेंदर को दबाव में रखा. और पहले हाफ मे 5 पॉइंट की बढ़त ले ली. दूसरे हाफ में हालांकि जितेंदर ने थोड़ा संघर्ष किया और थोड़ा अटैक भी किया. लेकिन अब्दुराखोमनोव भी कहा कम थे उन्होंने जितेंदर को कोई मौका ही नहीं दिया और आखिर में पिन फॉल करते हुए 9-0 से जीत हासिल कर ली.

टॉस- पंजाब रॉयल्स और यूपी दंगल के बीच मैच अब से थोड़ी ही देर में शुरू होने वाला है. टॉस हो चुका है और यूपी दंगल ने टॉल जीतर लिया है.  पहला मुकाबला 74 किलोग्राम में पंजाब के जितेंदर का सामना यूपी के अब्दुराखोमनोव बेकज़ोद से होगा.  पुरुष में 65 किलोग्राम और महिला में 57 किलोग्राम लॉक. इसका मतलब है कि बजरंग पुनिया आज नहीं लड़ेंगे. 

बेकबुलातोव इलियास को बजरंग देंगे कड़ी चुनौती !

बेकबुलातोव इलियास पंजाब रॉयल्स की टीम की प्लानिंग का एक अहम हिस्सा हैं जिनका आज 65 किलोग्राम भारवर्ग में यूपी दंगल के भारतीय सितारे बजरंग पूनिया से मुकाबला होगा. मौजूदा समय में बजरंग देश के सबसे होनहार पहलवानों में से एक हैं. अंडर 23 वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2017 में बजरंग ने सिल्वर मेडल हासिल किया था. साथ ही वो 2017 के एशियन इंडोर गेम्स और एशियन चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. यानी इलियास को वो एक बड़े प्रतियोगी के तौर पर चुनौती देंगे

हेविवेट में दम दिखाएंगे गेनो और जमालुद्दीन !
125 किलोग्राम भारवर्ग में आज एक बेहद रोचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है. यूपी दंगल के जमालुद्दीन मेगोमेदोव और मौजूदा चैम्पियन पंजाब रॉयल्स के पेट्राशिवली गेनो के बीच एक दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि गेनो जमालुद्दीन पर अब तक के प्रदर्शन के हिसाब से भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. गेनो वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2017 के गोल्ड मेडलिस्ट हैं और अंडर 23 वर्ल्ड चैम्पियनशिप के भी चैम्पियन हैं. साथ ही 2016 के रियो ओलिंपिक में भी उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. वहीं जमालुद्दीन को भी कमजोर नहीं आंका जा सकता. वो 2017 के यूरोपियन चैम्पियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट होने के अलावा पिछले साल के इस्लामिक सोलिडटरी गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं.

दंगल गर्ल के सामने ग्रिगोर्जेवा एनास्तसिजा की चुनौती
दंगल गर्ल गीता फोगट एकबार फिर आकर्षण के केंद्र में होंगी. यूपी दंगल की स्टार गीता का मुकाबला 62 किलोग्राम भारवर्ग में पंजाब रॉयल्स की ग्रिगोर्जेवा एनास्तसिजा से होगा. गीता ने नैशनल चैम्पियनशिप 2017 में गोल्ड मेडल हासिल किया था और इंजरी के बाद मैट पर शानदार वापसी की थी. इससे पहले भी वो तीन बार (2010, 2011 और 2013) नैशनल चैम्पियशिप की चैम्पियन बन चुकी थी. उधर यूरोपियन चैम्पियशिप 2017 में सिल्वर मेडलिस्ट ग्रिगोर्जेवा एनास्तसिजा भी एक मजबूत दावेदार के तौर पर देखी जा रही हैं. 2017 वर्ल्ड चैम्पियशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए.

Pro Wrestling League season 3 Day 3: प्रो रेसलिंग लीग- 3 में आज आएगा रोमांच का सैलाब, होगी इन पहलवानों के बीच भिड़ंत

Pro Wrestling League 2018 Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

Aanchal Pandey

Recent Posts

पाकिस्तानी सेना ने नहीं किया बंग्लादेशी महिलाओं का बलात्कार, हैंडसम देखकर खुद सेट हो गई खातून!

वायरल हो रहे वीडियो में एक पाकिस्तानी यूट्यूबर मुस्लिम व्यक्ति से सवाल करती है कि…

10 minutes ago

मोइनुद्दीन चिश्ती का वंशज हूं लेकिन…, अजमेर दरगाह बनाम मंदिर मामले पर सैयद नसरुद्दीन ने कही बड़ी बात

सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने कहा, "संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किए गए हैं, एक दरगाह…

14 minutes ago

Weather Today: इस राज्य में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ मचाएगा तबाही

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने…

14 minutes ago

14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, दिल्ली में ठंड और प्रदूषण का कहर

आज शाम रांची के मोरहाबादी मैदान में एक भव्य समारोह में हेमंत सोरेन झारखंड के…

28 minutes ago

स्कूल के 4 राक्षसों ने 11वीं की छात्रा से किया बलात्कार, प्रिंसिपल-टीचर और हेडमास्टर ने बारी-बारी से की हैवानियत

स्कूल के प्रिंसिपल, लेक्चरर, हेडमास्टर और डिप्टी रेंजर ने एक 11वीं की छात्रा से गैंगरेप…

31 minutes ago

अल्ट न्यूज वाले मोहम्मद जुबेर ने वीडियो शेयर कर भारत की एकता व अखंडता को खतरे में डाला, हाईकोर्ट बोला…

जुबैर के खिलाफ एफआईआर यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन की महासचिव उदिता त्यागी की शिकायत पर…

40 minutes ago