खेल

Pro Wrestling League season 3 day 2 Highlights: वीर मराठा के खिलाफ हरियाणा हैमर्स ने 5-2 से हासिल की जीत

नई दिल्ली.  प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के दूसरे दिन हरियाणा हैमर्स और वीर मराठा के बीच मैच में दर्शकों का उत्साह देखने  लायक है हरिया. हरियाणा हैमर्स ने टॉस जीतकर 125 किलोग्राम और 50 किलोग्राम वर्ग को लॉक कर दिया. टीम पिछली दो बार की उप-विजेता है जबकि वीर मराठा की टीम पहली बार लीग में भाग ले रही है. इन्हीं दोनों खिलाड़ियों के बीच इस साल पेरिस में वर्ल्ड चैम्पियनशिप का फाइनल खेला गया था. महिलाओं में ही 50 किलो में हरियाणा की चीनी खिलाड़ी सुन यनान के सामने रितु फोगट होंगी जबकि हरियाणा की सरिता के सामने मराठा की रितु मलिक होंगी. रितु फोगट ने इस साल सभी भारतीय महिला पहलवानों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है जबकि रितु मलिक ने इंदौर में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के दौरान अपनी शानदार फॉर्म का परिचय दिया है.

सरिता एशियाई चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता हैं जबकि सुन यनान के रूप में पहली बार कोई चीनी खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा बना है. इस मुक़ाबले में ब्लॉकिंग निर्णायक रह सकती है जिससे दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है. हरियाणा को जहां अपनी विदेशी महिला खिलाड़ियों का लाभ होगा, वहीं वीर मराठा को अपने दो भारी-भरकम विदेशी पुरुष खिलाड़ियों का लाभ मिल सकता है लेकिन ब्लॉकिंग से हरियाणा यहां पुरुषों में बराबरी की टक्कर बनाने में क़ामयाब हो सकता है. बाकी हरियाणा के लिए ओलिम्पिक चैम्पियन और पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन व्लादीमिर 57 किलो में और रूस के खेतिक सबालोव मुख्य आकर्षण रहेंगे जबकि वीर मराठा में जॉर्जी, लेवान और वैसिलिसा पर सबकी निगाहें रहेंगी. तीनों इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं.

प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 Live Updates

रात 8:25: दिन की आखिरी बॉउट में 74 किलोग्राम में वीर मराठा के प्रवीण राना  हरियाणा के खेटिक सबालोव की भिड़त हुई. पहले हाफ में खेटिक ने प्रवीण राणा को आसानी से घुल चटाई और 6-0 से बढ़त हासिल की. दूसरे हाफ में भी खेटिक हावी रहे और 4 पॉइंट की और बढ़त हासिल की. इस तरह खेटिन ने एकतरफ मुकाबले में प्रवीण को 10-0 से हरा दिया.इस तरह दूसरे दिन का मुकाबला हरियाणा ने 5-2 से अपने नाम किया

रात 8: 10: 57 किलोग्राम वर्ग में हरियाणा की हेलिन मारोलिस और वीर मराठा की  मारवा अमरी की भिड़त हुई. पहले हाफ में हेलिन ने मारवा को कोई मौका नहीं दिया और 3 पॉइंट की बढ़त हासिल  कर ली. दूसरे हाफ में भी हेलिन भारी और 5-1 की बढ़त बनाई. आखिर मे हेलिन ने ही बाजी मारी और 9-1 से जीत हासिल की.

शाम 7:54: 65 किलोग्राम में वीर मराठा के अमित धनकड़ और हरियाणा हरफूल का मुकाबला हो रहा है.  पहले हाफ में अमित ने दबदबा बनाए रखा और 2 पॉइंट की बढ़त हासिल की. पहले हाफ तक अमित 3-1 से आगे रहे. दोनों के बीच में एक एक पॉइंट के लिए संघर्ष किया आखिर में दोनों के स्कोर 5-5 थे लेकिन आखिर में हरफूल ने आखिरी दो पॉइंट लेते हुए जीत हासिल की.

शाम 7:36: चौथे बॉउट में 62 किलोग्राम वर्ग में वीर मराठा की मंजू और हरियाणा की सरिता के बीच भिड़त है. पहले हाफ में सरिता चोटिल हो गई लेकिन इसके बाद उन्होंने इससे उभरते हुए 1 पॉइंट की बढ़त हासिल की. इसके बाद उन्होंने अपनी बढ़त को 2 पॉइंट का कर लिया. दोनों ही पहलवान आक्रामक होकर खेल रही हैं. रैफरी कई बार दोनों को चेतावनी दे चुके हैंं. पहले हाफ तक सरिता 2-0 से आगे रही. दूसरे हाफ में मंजू ने शानदार वापसी की और सरिता को दबाव में रखा. हालांकि सरिता भी पूरे जोश से खेल रही थी. मंजू ने संघर्ष पूरा किया लेकिन सरिता ने उन्हें 4-3 से हरा दिया.

शाम 7:25:   तीसरे बाउट में 92 किलोग्राम में हरियाणा के रूबलजीत सिंह रंगी का सामना वीर मराठी का सामना जॉर्जी क्टियोव से है. बॉउट की शुरुआत में ही जॉर्जी ने 6 पॉइंट की बढ़त हासिल कर ली. जॉर्जी ने आसानी से ये मुकाबला 16-0 से जीत लिया. रूबलजीत ने कोई संघर्ष नहीं दिखाया. अब वीर मराठी 2-1 से आगे हो गई है

शाम 7:16: दूसरे बॉउट में 76 किलोग्राम में हरियाणा हैमर्स की पूजा का सामना वीर मराठी वासिलिसा मार्जाल्यूक से हुआ.  पहला पॉउंट वासिलिसा के नाम रहा. उन्होंने पहले दो पॉइंट हासिल किए. इसके बाद उन्होंने कुल 4 पॉइंट की बढ़त ले ली.  इसके बाद वासिलिना ने पिन फॉल करते हुए आसानी अपना बॉउट 8-0 से जीत गई. वीर मराठा ने भी अपना खाता खोला. अब स्कोर 1-1 से बराबर

शाम 7:01: 57 किलोग्राम वर्ग में पहले बॉउट में वीर मराठा के श्रवण कुमार का मुकाबला हरियाणा के ब्लादिमीर से हो रहा है. पहले हाफ में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी संघर्ष कर रहे हैं. श्रवण ने बाजी मारते हुए शुरुआती 2 पॉइंट हासिल किए. इसके बाद ब्लादिमीर ने अपने खाते में 2 पॉइंट डाले. पहले हाफ में दोनों ही पहलावानों ने 2-2 पॉइंट हासिल किए. दूसरे हाफ में भी दोनों पहलवान एक दूसरे को पछाड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ब्लादिमीर ने 4 पॉइंट हासिल कर एक अच्छी बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद ब्लादिमीर ने एक पॉइंट हासिल करते हुए अपनी बढ़त 5 पॉइंट की कर ली. अंत में ब्लादिमीर ने ही बाजी मारी और श्रवण कुमार को 7-2 से मात दी.

शाम 7.00: वीर मराठा और हरियाणा हैमर्स के बीच मैच में हरियाणा ने जीता टॉस, पुरुष वर्ग में 125 और महिला वर्ग में 50 किलोग्राम को किया लॉक

शाम 6.50: तैयार हो जाइये आज के मुकाबले के लिए. बस अब से कुछ ही देर में टॉस होने वाला है.

शाम 6.21: दोनों टीमें पूरी तरह तैयार है. स्टेडियम में भी पूरी तैयारियां पूरी हो चुकी है. सबकी नजरें वीर मराठा की रणनीति पर होगी क्योंकि वह पहली बार लीग में हिस्सा ले रही है.

शाम 5.00:  वीर मराठा इस लीग में पहली बार खेल रही है. जबकि हरियाणा हैमर्स पिछली दो बार की उपविजेता टीम है.

हरियाणा हैमर्स– हसन रहीमी (ईरान), रजनीश , खेटिक साबोलोव( रूस), रोबलजीत सिंह रंगी , सुमित, सन यान (चीन), हेलेन मार्रोलिस (अमेरिका) सरिता, पूजा

वीर मराठा– श्रवण, अमित धाकड़, प्रवीण राणा, जॉर्जी केटॉव (अरमेनिया), लिवान बेरीएंडजे (अरमेनिया), रितु फोगाट, रितु मलिक, मारवा अमरी (तुनसिया), नैतयला वोरबोविया (रूस)

Pro Wrestling League 2018 Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

Pro Wrestling League Season 3: दिन का आखिरी और 7वीं बॉउट में मुंबई महारथी के सोसलन रामोनोव ने दिल्ली सुल्तांस के हाजी अलीयेव को 3-2 से हराया, मुबई ने पहले दिन का मुकाबला 5-2 से जीता

Aanchal Pandey

Recent Posts

तालिबान के आगे टिक नहीं पाएगी शहबाज की सेना, iTV सर्वे में लोग बोले- अब पाकिस्तान का टूटना तय!

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…

3 hours ago

छोटे लिंग के पुरुषों के लिए अच्छी खबर! होंगे ये पांच फायदे, पढ़े पूरी जानकारी

आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…

3 hours ago

ममता, अखिलेश और उद्धव के दबाव में नहीं झुकी कांग्रेस, केजरीवाल को हराने के लिए अब करने जा रही ये बड़ा काम

दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…

4 hours ago

महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री होनी चाहिए या नहीं… लेटेस्ट सर्वे में लोगों ने कही हैरान करने वाली बात

एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…

5 hours ago

इन 4 प्रमुख खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया! बुमराह समेत ये बड़े नाम बाहर

Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…

8 hours ago

रोहित शर्मा का क्रिकेट में भविष्य समाप्त हो चुका, इस दिग्गज ने कह दी ये बात

Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…

8 hours ago