Pro Wrestling League 2018 Season 3, Day 9: प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 3 में नौवें दिन के पांचवें बॉउट में मुंबई महारथी और वीर मराठा के पहलवानों के बीच 125 किलोग्राम भारवर्ग में पुरूषों के मुकाबले में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. दिन के पांचवें बॉउट में सबसे भारी भरकम मुकाबले यानी 125 किलोग्राम के बॉउट में वीर मराठा के पहलवान लेवान बरदियांजे ने मुंबई महारथी के रेसलर सत्येंद्र मलिक को 5-0 से हराया. 2017 के विश्व कप के कांस्य पदक विजेता लेवान को मुंबई महारथी के रेसलर सत्येंद्र मलिक ने आसानी से अंक बनाने का मौका नहीं दिया. दोनों पहलवानों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला. वीर मराठा के रेसलर लेवान पहले हॉफ में सिर्फ 2-0 की ही बढ़त बना पाए. दूसरे हॉफ में भी लगभग यही हाल रहा और 5-0 से लेवान ने यह मुकाबला जीत लिया.
नई दिल्ली.प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 3 में नौवें दिन के पांचवें बॉउट में मुंबई महारथी और वीर मराठा के पहलवानों के बीच 125 किलोग्राम भारवर्ग में पुरूषों के मुकाबले में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. दिन के पांचवें बॉउट में सबसे भारी भरकम मुकाबले यानी 125 किलोग्राम के बॉउट में वीर मराठा के पहलवान लेवान बरदियांजे ने मुंबई महारथी के रेसलर सत्येंद्र मलिक को 5-0 से हराया. 2017 के विश्व कप के कांस्य पदक विजेता लेवान को मुंबई महारथी के रेसलर सत्येंद्र मलिक ने आसानी से अंक बनाने का मौका नहीं दिया. दोनों पहलवानों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला. वीर मराठा के रेसलर लेवान पहले हॉफ में सिर्फ 2-0 की ही बढ़त बना पाए. दूसरे हॉफ में भी लगभग यही हाल रहा और 5-0 से लेवान ने यह मुकाबला जीत लिया.
वहीं दिन के चौथे और सबसे बड़े बॉउट में महिलाओं के 62 किलोग्राम मुकाबले में ओलंपिक पदक विजेता मुंबई की साक्षी मलिक का मुकाबला राष्ट्रीय चैंपियन वीर मराठी के रितु मलिक से हुआ. जैसा कि उम्मीद थी साक्षी मलिक इस मुकाबले में आगे रहेंगी ऐसा ही हुआ. पहले हॉफ तक साक्षी 5-0 से आगे रही. हालांकि रितु ने साक्षी को कड़ी टक्कर दी और आसानी से साक्षी को अंक बनाने का मौका नहीं दिया. दूसरे हॉफ के अंतिम मिनट में साक्षी ने अपने खेल के स्तर को बढ़ाया और स्कोर को 14-0 कर मुकाबला जीत लिया. बता दें कि पिछले आठ दिन से दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कई रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं जिसका फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया है. आज भी लीग के नौवें दिन कई रोचक और बड़े मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से हो चुकी है.