Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pro Wrestling League Season 3 Day 8 Live Highlights: प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के आठवें दिन पंजाब रॉयल्स ने हरियाणा हैमर्स को 4-3 से हराया, ओलंपिक चैंपियन को हराकर पूजा ढांडा ने रचा इतिहास

Pro Wrestling League Season 3 Day 8 Live Highlights: प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के आठवें दिन पंजाब रॉयल्स ने हरियाणा हैमर्स को 4-3 से हराया, ओलंपिक चैंपियन को हराकर पूजा ढांडा ने रचा इतिहास

प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के आंठवें दिन के मुकाबले में आज पूर्व विजेता पंजाब रॉयल्स का सामना पूर्व उपविजेता हरियाणा हैमर्स से हुुआ. आज की मुकाबले की खास बात ये रही कि भारतीय पहलवान आज विदेशी पहलवानों पर भारी पड़े. हरियाणा के पूजा ढांडा ने पंजाब की विश्व और ओलंपिक चैंपियन हेेलेन को हरा कर इतिहास रच दिया.

Advertisement
  • January 16, 2018 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः नई दिल्ली के सीरी फोर्ट स्टेडियम में खेले जा रहे प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के आंठवें दिन के मुकाबले में आज पूर्व विजेता पंजाब रॉयल्स का सामना पूर्व उपविजेता हरियाणा हैमर्स से होगा. दोनों टीमों की निगाहें आज का मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल की तरफ बढ़ने को होंगी. जहां हरियाणा हैमर्स ने इस सीजन के अपने दोनों मुकाबले जीते हैं, वहीं पंजाब की टीम को 1 मुकाबले में जीत और 1 मुकाबले में हार मिली है.

आज के मुकाबले की सबसे खास बात ये है कि दूसरे टीमों के उलट ये दोनों टीम भारतीय पहलवानों से अधिक विदेशी पहलवानों पर निर्भर हैं. जहां हरियाणा हैमर्स की टीम में ओलिम्पिक और वर्ल्ड चैम्पियन हेलन मारूलिस और एक अन्य वर्ल्ड चैम्पियन व्लादीमिर खिनचेंगाशिवली शामिल हैं, वहीं पंजाब ने भी वर्ल्ड चैम्पियन पेट्राशिवली गेनो को शामिल किया है जो अपने पिछले दोनों मुक़ाबले जीत चुके हैं.

आपको बता दें कि यह सीज़न 3 का पहला ऐसा मुक़ाबला होगा, जिसमें सभी विदेशी पहलवानों के खिलाफ भारतीय पहलवान उतरेंगे. इसलिए अगर कोई भी भारतीय पहलवान किसी विदेशी पहलवान को हराएगा, उस टीम के जीतने के अवसर उतने ही बढ़ जाएंगे. आज के मुकाबले कुछ इस प्रकार हैं-

हरियाणा हैमर्स  Vs  पंजाब रॉयल्स (पहला नाम हरियाणा हैमर्स से) 

57 किलो पुरूष – व्लादीमिर खिनचेंगाशिवली Vs उत्कर्ष काले

65 किलो पुरूष – हरफूल Vs बेकबुलातोव इलियास,

74 किलो पुरूष – खेतिक सबालोव Vs जितेंद्र,

92 किलो पुरूष – रूबलजीत सिंह रांगी Vs नासिर,

125 किलो पुरूष– सुमित Vs पेट्राशिवली गेनो,

50 किलो महिला – सुन यनान Vs निर्मला देवी,

57 किलो महिला – हेलन मारूलिस Vs पूजा ढांडा,

62 किलो महिला – सरिता Vs एनेस्तसिजा,

76 किलो महिला – पूजा Vs कौम्बा लॉरेक.

लाइव अपडेट

प्लेयर ऑफ दी मैचः ओलंपिक और विश्व चैंपियन को हराकर इतिहास रचने वाली पूूजा ढांडा को प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया.

सातवां और अंतिम बॉउटः दिन के सातवें और अंतिम बॉउट में पुरूषों के 92 किलोग्राम मुुकाबले में पंजाब रॉयल्स के नासिर का मुकाबला हरियाणा हैमर्स के रूबलजीत सिंह रंगी से हुआ. इस मुकाबले में रंगी का दबदबा रहा और पहले हॉफ में 2-0 की बढ़त बना लीदूसरे हॉफ में भी रूबलजीत छाए रहे और कुल 9 अंक बनाया. इस तरह से रंगी ने यह बॉउट 11-0 से और पंजाब रॉयल्स ने आज का मैच 4-3 से जीत लिया.

छठा बॉउटः दिन के छठे बॉउट में महिलाओं के 62 किलोग्राम मुकाबले में पंजाब की एनेस्तसिजा का मुकाबला हरियाणा हैमर्स की सरिता देवी से हुआ. पिछले मुकाबले की तरह यह मुकाबला भी काफी आसान रहा और इसे एनेस्तसिजा ने 6-0 से आसानी से जीत लिया. इस तरह पंजाब ने आज का मुकाबला भी जीत लिया. 

पांचवा बॉउटः दिन के पांचवे बॉउट में पुरूषों के 74 किलोग्राम मुकाबले में पंजाब के जितेंदर का सामना हरियाणा के खेतिक सबालोव से हुआ. सबालोव ने इस आसान मुकाबले में जितेंदर को 11-0 से हरा दिया. इस तरह हरियाणा आज के मुुकाबले में अभी भी बना हुआ है.

चौथा बॉउटः दिन के चौथे मुकाबले में पंजाब की पूजा ढांडा का मुुकाबला महिलाओं की 57 किलोग्राम वर्ग में हरियाणा की हेलन मारूलिस से हुआ. पूजा ढांडा ने विश्व और ओलम्पिक चैंपियन हेलेन को कड़ी टक्कर दी और पहले हॉफ में 2-0 की बढ़त बना ली. पूजा ने हेलेन को अंक बनाने का कोई मौका नहीं दिया. दूसरे हॉफ की शुरूआत में भी पूजा ने हेलेन पर अटैक किया और चित्त करने के बाद मैट से बाहर करते हुए स्कोर को 7-0 से अपने पक्ष में कर लिया. हालांकि हेलेन ने अंक जुटाने के लिए पूरे जोर लगाए और बार-बार पूजा की लेग होल्ड करने की कोशिश की लेकिन पूजा ने लगातार डिफेंस कर के इन अटैक्स को नाकाम कर दिया. हेलेन ने हालांकि दूसरे हॉफ में 6 अंक बनाए लेकिन वह मुुकाबले को जीतने में नाकाम रहीं. पूजा ढांडा ने ओलंपिक और विश्व चैंपियन को 7-6 से हराकर इतिहास रच दिया. 

तीसरा बॉउटः दिन के तीसरे और सबसे भारी भरकम मुकाबले यानी पुरूषों के 125 किलोग्राम के मुकाबले में पंजाब के आइकन खिलाड़ी पेट्राशिवली गेनो का मुुकाबला हरियाणा हैमर्स के सुमित से हुआ. 2016 के रियो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता गेनो ने एंकल होल्ड, लेग होल्ड सभी दांवों का प्रयोग करते हुए पहले हॉफ को 9-0 से जीता. दूसरा हॉफ भी लगभग ऐसा ही रहा और पांचवें मिनट में ही 15-0 की बढ़त बनाकर तकनीक आधार पर बॉउट को जीत लिया.

दूसरा बॉउटः दिन के दूसरे बॉउट में महिलाओं के 76 किलोग्राम के मुकाबले में हरियाणा हैमर्स के पूजा का मुकाबला पंजाब रॉयल्स की कोउम्बा से हुआ. कोउम्बा ने पहले ही मिनट में पूजा को मैट से बाहर कर स्कोर को 2-0 और फिर 4-0 कर लिया. यह मुकाबला कोउम्बा के लिए आसान नहीं रहा और पूजा ने विश्व कप के कांस्य पदक विजेता को कड़ी टक्कर दी. पहला हॉफ 4-1 के स्कोर के साथ कोउम्बा के नाम रहा. दूसरे हॉफ और भी कड़ा रहा. पूजा ने कोउम्बा को अंक बनाने का कोई मौका नहीं दिया. इसलिए इस हॉफ में कोउम्बा सिर्फ 2 अंक ही जुटा पाई. अंतिम स्कोर 6-2 से कोउम्बा के नाम रहा.

पहला बॉउटः दिन के पहले बॉउट में पुरूषों के 57 किलोग्राम मुकाबले में पंजाब रॉयल्स के उत्कर्ष काले का मुकाबला हरियाणा हैमर्स के व्लादीमिर खिनचेंगाशिवली से हुआ. पहले मुकाबले का पहला हॉफ काफी कड़ा रहा और युुवा उत्कर्ष ने विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता को कड़ी टक्कर दी. हालांकि अंतिम मिनट में उत्कर्ष द्वारा अंक गवाने के कारण पहला हॉफ 5-0 से अनुभवी व्लादीमिर के नाम रहा. दूसरे हॉफ में व्लादीमिर उत्कर्ष पर पूरी तरह हावी रहे और मुुुकाबले को आसानी से 11-4 से जीत लिया. 

टॉस- हरियाणा हैमर्स की टीम ने टॉस जीत कर 65 किलोग्राम पुरूष वर्ग को ब्लाक किया. जबकि पंजाब ने 50 किलो महिला वर्ग को ब्लाक किया. इसका मतलब है कि आज हरफूल और बेकबुलातोव इलियास व सुन यनान और निर्मला देवी का मुकाबला नहीं हो पाएगा. हरियाणा की अब सारी उम्मीदें व्लादीमिर, खेतिक सबालोव, सुन यनान और हेलन मारूलिस पर टिकी होंगी. जबकि पंजाब की टीम युवा उत्कर्ष काले,अलबरोव असलान, निर्मला देवी और पेट्राशिवली गेनो पर टिकी होंगी.

आपको बता दें कि प्रो रेसलिंग लीग इंडियन रेसलिंग यूनियन और प्रो स्पोर्टीफाई इंडिया का एक संयुक्त पहल है जिसका मकसद भारत में कुश्ती को बढ़ावा देना है. इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें दुनिया भर के 54 नामी-गिरामी पहलवान भाग ले रहे हैं. इन पहलवानों में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता भी शामिल हैं. प्रो रेसलिंग सीजन 3 में मुंबई महारथी, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान, वीर मराठा, यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स की टीमें शामिल है. इस लीग में सभी टीमों के पास 9 पहलवान हैं जिसमें महिला रेसलर भी शामिल हैं. जो देश-विदेश में अपने देश का गौरव बढ़ा चुके हैं. साल 2015 में हुए पहले प्रो रेसलिंग सीजन में मुंबई गरुड़ा की टीम ने हरियाणा हैमर्स को फाइनल मैच में मात देकर पहला सीजन अपने नाम किया था. वहीं प्रो रेसलिंग के दूसरे संस्करण में पंजाब की टीम ने हरियाणा हैमर्स की टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर प्रो रेसलिंग सीजन 2 का खिताब अपने नाम किया था.

Tags

Advertisement