प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के चौथे दिन का मुकाबला हरियाणा के नाम रहा और उसने दिल्ली सुल्तांस को एक आसान मुकाबले में 5-2 से हरा दिया. दिन के पहले बॉउट में हरियाणा के हरफूल का मुकाबला दिल्ली के हाजी अलीव से हुआ. अलीव पहले हॉफ में 6-4 से आगे रहे. दूसरे हॉफ में दोनों पहलवानों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. दोनों पहलवान मैच के आखिरी मिनट तक कोई औऱ अंक नहीं जुटा पाए. इसी बीच हाजी ने एक दांव लगा कर स्कोर को 8-4 कर दिया. मैच के आखिरी सेकण्ड में हाजी ने और अंक जुटाते हुए स्कोर 11-4 कर दिया. इस तरह दिल्ली ने मुकाबले में 1-0 की बढ़त बना ली. दूसरे बॉउट में हरियाणा की सरिता का मुकाबला 62 किलोग्राम भारवर्ग में दिल्ली की कुमारी मोनिया से हुआ. पहले हॉफ में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. इस वजह से दोनों पहलवानों को अंक बनाने में परेशानी हुई. हॉफटाइम तक हरियाणा 1-0 से आगे रही. दूसरे हॉफ में भी हरियाणा की सरिता मोनिया पर पूरी तरह हावी रही और एक-एक करके लगातार 4 प्वाइंट्स जुटाए और मुकाबले को 5-0 से जीत लिया.
दिन के तीसरे बॉउट में हरियाणा के दीपक पूनिया का सामना 92 किग्रा भारवर्ग में दिल्ली के आल्बोरोव असलान से हुआ. असलान ने दीपक पर दबाव बनाते हुए पहले हॉफ में 2-0 की बढ़त ले ली. दूसरे हॉफ में भी वह दबाव बनाए रखे और स्कोर 3-0 हो गया. इसके बाद मैच के आखिरी मिनट में आल्बोरोव ने दीपक को पहले चित्त और फिर रोल करते हुए 15-0 की बढ़त बना ली और मुकाबला 15-0 पर समाप्त हुआ. वहीं चौथे बॉउट में हरियाणा की हेलेन मारोलिस का सामना दिल्ली के संगीता फोगाट से हुआ. संगीता ने कोई दबाव न लेते हुए पहले 4-0 की बढ़त बनाई. लेकिन इसके बाद मारोलिस ने वापसी करते हुए संगीता को पिनफॉल कर दिया और 6-6 की बराबरी करने के बाद संगीता को चित्त करते हुए मुकाबला जीत लिया.
पांचवे बॉउट में हरियाणा के खेटिक सबालोव का मुकाबला दिल्ली के विनोद ओमप्रकाश से हुआ. सबालोव ने शुरूआती बढ़त बनाते हुए स्कोर को 2-0 किया, जो हॉफटाइम तक रहा. दूसरे हॉफ में भी खेटिक मुकाबले में छाए रहें और ओम प्रकाश को अंक जुटाने का कोई मौका नहीं दिया. इसी बीच खेटिक ने दो अंक जुटाए और स्कोर को 4-0 कर दिया. इसके बाद मुकाबला थोड़ा धीमा हुआ पर खेटिक अंक जुटाते रहे और अंत में मुकाबला 10-0 से जीत लिया. छठे बॉउट में हरियाणा की सुन यान का मुकाबला 50 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली के मरोई मेजिन से हुआ. यान ने मेजिन पर शुरू से दबाव बनाए रखा और उन्हें अंक बनाने के कम ही मौके दिए. पहले हॉफ तक यान 8-2 से आगे रही. हालांकि दूसरे हॉफ में मेजिन ने यान को आसानी से अंक नहीं बनाने दिए. मैच के आखिरी कुछ सेकण्ड्स में यान ने दो और अंक जुटाए और मैच को 11-2 से जीत लिया. इस तरह हरियाणा ने मुकाबलें में 4-2 की अजेय बढ़त बना ली.
दिन के सांतवें और आखिरी बॉउट में 125 किलोग्राम हैवीवेट मुकाबले में हरियाणा के सुमित का मुकाबला दिल्ली के हितेंदर से हुआ. यह हैवीवेट मुकाबला काफी रोमांचक रहा और दोनों पहलवानों ने एक दूसरे पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश की. इसी बीच सुमित ने दांव खेलते हुए दो अंक की बढ़त बनाई. हितेंदर ने भी इसी बीच एक अंक बटोरा. इस तरह पहले हॉफ तक स्कोर 2-1 से हरियाणा के नाम रहा. दूसरे हॉफ में भी मुकाबला काफी रोमांचक रहा. दोनों पहलवान अंक जुटाने की भरपूर कोशिश करते रहें. इस बीच सुमित ने दांव खेलते हुए दो और अंक जुटाए और स्कोर 4-1 हो गया. मैच के आखिरी क्षणों में हितेंदर एक और अंक जुटाने में सफल रहें अंत में मैच 4-2 से हरियाणा के नाम रहा. इस तरह हरियाणा ने आज का मुकाबला भी 5-2 से जीत लिया और पदक तालिका में बढ़त बना ली.
अब शनिवार को होने वाले मुकाबले में यूपी दंगल की टीम का मुकाबला मुंबई महारथी की टीम से होगा. दोनों टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी हैं और कल का मैच जीतकर उनकी कोशिश पदक तालिका में बढ़त बनाने पर होगी. कल की मैच की मुख्य आकर्षण ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक होंगी. आपको बता दें कि प्रो रेसलिंग लीग भारतीय कुश्ती संघ और प्रो स्पोर्टीफाइ इंडिया की एक संयुक्त पहल है जिसका मकसद भारत में कुश्ती को बढ़ावा देना है. इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें दुनिया भर के 54 नामी-गिरामी पहलवान भाग ले रहे हैं. इन पहलवानों में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता भी शामिल हैं. प्रो रेसलिंग सीजन 3 में मुंबई महारथी, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान, वीर मराठा, यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स की टीमें शामिल हैं. इस लीग में सभी टीमों के पास 9 पहलवान हैं जिसमें कि महिला रेसलर भी शामिल हैं. ये सभी पहलवान देश-विदेश में अपने देश का गौरव बढ़ा चुके हैं. साल 2015 में हुए पहले प्रो रेसलिंग सीजन में मुंबई गरुड़ा की टीम ने हरियाणा हैमर्स को फाइनल मैच में मात देकर पहला सीजन अपने नाम किया था. वहीं प्रो रेसलिंग के दूसरे संस्करण में पंजाब की टीम ने हरियाणा की टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर प्रो रेसलिंग सीजन 2 का खिताब अपने नाम किया था.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…