Pro Wrestling League season 3 Day 3: प्रो रेसलिंग लीग- 3 में आज आएगा रोमांच का सैलाब, होगी इन पहलवानों के बीच भिड़ंत

प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन में गुरुवार को यूपी दंगल और मौजूदा चैम्पियन पंजाब रॉयल्स की टीमें अपना पहला मुकाबला खेलने एक-दूसरे के सामने उतरेंगी. पिछले दो दिन दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कई रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं जिसका फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया है. आज भी लीग के तीसरे दिन कुछ रोचक और बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे.

Advertisement
Pro Wrestling League season 3 Day 3: प्रो रेसलिंग लीग- 3 में आज आएगा रोमांच का सैलाब, होगी इन पहलवानों के बीच भिड़ंत

Aanchal Pandey

  • January 11, 2018 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

ऩई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन में गुरुवार को यूपी दंगल और मौजूदा चैम्पियन पंजाब रॉयल्स की टीमें अपना पहला मुकाबला खेलने एक-दूसरे के सामने उतरेंगी. पिछले दो दिन दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कई रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं जिसका फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया है. आज भी लीग के तीसरे दिन कुछ रोचक और बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे.

बेकबुलातोव इलियास को बजरंग देंगे कड़ी चुनौती !
बेकबुलातोव इलियास पंजाब रॉयल्स की टीम की प्लानिंग का एक अहम हिस्सा हैं जिनका आज 65 किलोग्राम भारवर्ग में यूपी दंगल के भारतीय सितारे बजरंग पूनिया से मुकाबला होगा. मौजूदा समय में बजरंग देश के सबसे होनहार पहलवानों में से एक हैं. अंडर 23 वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2017 में बजरंग ने सिल्वर मेडल हासिल किया था. साथ ही वो 2017 के एशियन इंडोर गेम्स और एशियन चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. यानी इलियास को वो एक बड़े प्रतियोगी के तौर पर चुनौती देंगे.

हेविवेट में दम दिखाएंगे गेनो और जमालुद्दीन !
125 किलोग्राम भारवर्ग में आज एक बेहद रोचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है. यूपी दंगल के जमालुद्दीन मेगोमेदोव और मौजूदा चैम्पियन पंजाब रॉयल्स के पेट्राशिवली गेनो के बीच एक दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि गेनो जमालुद्दीन पर अब तक के प्रदर्शन के हिसाब से भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. गेनो वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2017 के गोल्ड मेडलिस्ट हैं और अंडर 23 वर्ल्ड चैम्पियनशिप के भी चैम्पियन हैं. साथ ही 2016 के रियो ओलिंपिक में भी उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. वहीं जमालुद्दीन को भी कमजोर नहीं आंका जा सकता. वो 2017 के यूरोपियन चैम्पियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट होने के अलावा पिछले साल के इस्लामिक सोलिडटरी गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं.

दंगल गर्ल के सामने ग्रिगोर्जेवा एनास्तसिजा की चुनौती
दंगल गर्ल गीता फोगट एकबार फिर आकर्षण के केंद्र में होंगी. यूपी दंगल की स्टार गीता का मुकाबला 62 किलोग्राम भारवर्ग में पंजाब रॉयल्स की ग्रिगोर्जेवा एनास्तसिजा से होगा. गीता ने नैशनल चैम्पियनशिप 2017 में गोल्ड मेडल हासिल किया था और इंजरी के बाद मैट पर शानदार वापसी की थी. इससे पहले भी वो तीन बार (2010, 2011 और 2013) नैशनल चैम्पियशिप की चैम्पियन बन चुकी थी. उधर यूरोपियन चैम्पियशिप 2017 में सिल्वर मेडलिस्ट ग्रिगोर्जेवा एनास्तसिजा भी एक मजबूत दावेदार के तौर पर देखी जा रही हैं. 2017 वर्ल्ड चैम्पियशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए.

इन तीन बड़े मुकाबलों के अलावा पुरुषों के 74 किलोग्राम भारवर्ग में जितेंदर और बेकजोद के बीच एक अच्छी टक्कर की उम्मीद की जा रही है. तीन बार के नैशनल चैम्पियन जितेंदर ने हाल महीनों में राष्ट्रीय स्तर पर अपने विरोधियों को कड़ी चुनौती दी है. यानी सीरीफोर्ट में आज ये मुकाबला भी देखने लायक होगा.

Pro Wrestling League season 3 Day 3 Preview: पिछली बार की चैम्पियन पंजाब रॉयल्स के सामने बदली-बदली यूपी दंगल की टीम

Pro Wrestling League 2018 Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

 

 

Tags

Advertisement