खेल

Pro Wrestling League Season 3 Day 3: पंजाब रॉयल्स को हराकर यूपी दंगल ने 4-3 से दर्ज की शानदार जीत

नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 की तीसरे दिन के मुकाबले को विनेश फोगाट की अगुवाई वाली यूपी दंगल ने रोमांचक ढंग से 4-3 से जीत लिया. दिन के पहले बॉउट में पंजाब के जितेंदर और यूपी के  अब्दुराखोमनोव का मुकाबला हुआ.  अब्दुराखोमनोव ने शुरुआत में ही तीन बार के नेशनल चैंपियन जितेंदर को दबाव में रखा और पहले हाफ मे 5 पॉइंट की बढ़त ले ली. दूसरे हाफ में हालांकि जितेंदर ने थोड़ा संघर्ष किया और अटैक करने की भी कोशिश की. लेकिन अब्दुराखोमनोव ने जितेंदर को कोई मौका ना देते हुए और आखिर में पिन फॉल करते हुए 9-0 से जीत हासिल कर ली. वहीं दूसरे बॉउट में 62 किलोग्राम वर्ग में दंगल गर्ल और यूपी दंगल की टीम में शामिल गीता फोगाट का सामना पंजाब की गिरीगोरजावा एंस्टासीजा से हुआ. लेकिन पंजाब की गिरीगोरजावा एंस्टासीजा के आगे गीता बिल्कुल बेबस दिखी और पहले हॉफ में वह 10-2 से पीछे रही. दूसरे हॉफ में भी गीता कोशिश करती रही लेकिन गिरीगोरजावा ने उन्हें कोई मौका ना देते हुए गीता फोगाट को 14-2 से हरा दिया.

तीसरे बॉउट में 92 किलोग्राम वर्ग में पंजाब के मौसम खत्री का सामना यूपी के विक्की से हुआ. पहले हाफ में मौसम खत्री ने अपना दबदबा बनाए रखा और 4-0 की बढ़त हासिल की. विक्की के पास मौसम खत्री के दावों का कोई जवाब नहीं था. हालांकि इसके बाद विक्की ने वापसी की कोशिश की. इसी बीच मौसम खत्री चोटिल हो गए और उन्हें स्ट्रेचर की मदद से मैट से बाहर ले जाया गया. इस कारण विक्की ने ये मुकाबला 2-4 से जीत लिया. चौथे बॉउट में 50 किलोग्राम वर्ग में पंजाब की निर्मला देवी का सामना यूपी की विनेश फोगाट से हुआ. पहले हॉफ में विनेश निर्मला के ऊपर पूरी तरह हावी दिखी और शुरुआत में ही विनेश ने 4 पॉइंट की बढ़त हासिल कर ली. दूसरे हाफ में भी विनेश हावी रही और आखिर में उन्होंने आसानी से निर्मला को 16-0 से हरा दिया.

दिन के 5वें बॉउट में 125 किलोग्राम वर्ग में पंजाब के जैनो प्रेट्रीएसविली का सामना यूपी के जमालदीन मागोमिडोव से हुआ. पहले हाफ में यूपी के जमालदीन ने एक पॉइंट की बढ़त ली. हालांकि दोनों ही पहलवानों में कड़ा संघर्ष हुआ लेकिन शुरुआत में जमालदीन ही पॉइंट लेने में कामयाब रहे. दूसरे हाफ में प्रेट्रीएसविली ने शानदार वापसी करते हुए 3 पॉइंट की बढ़त हासिल की और आखिर में वह 4-3 से मैच जीतने में सफल रहे. जबकि दिन के छठे बॉउट में 76 किलोग्राम वर्ग में पंजाब के कॉम्बा सेलेने फैंटा की भिड़ंत यूपी दंगल के  जसानैट नेमेथ से हुई.  पहले हाफ में पंजाब 1-0 से आगे रही. इस मुकाबले में दोनों ही पहलवानों के बीच कड़ा संघर्ष हुआ. दूसरे हाफ में भी कॉम्बा हावी रही और एक समय उन्होंने 3 पॉइंट की बढ़त हासिल कर ली. आखिर में कॉम्बा ने ही 4-0 से जीत हासिल की.

दिन का आखिरी बॉउट सबसे रोमांचक रहा. इस बॉउट में दोनों टीमों की ओर से दो युवा खिलाड़ी यूपी दंगल की टीम से नितिन कुमार और पंजाब रॉयल्स की तरफ से उत्कर्ष काले मैट पर दंगल करने उतरे थे. पहले हॉफ में दोनों पहलवान के बीच कड़ा संघर्ष हुआ. दोनों ने एक दूसरे को पॉइंट लेने का कोई मौका नहीं दिया. पहले हाफ में पंजाब के उत्कर्ष काले 2-0 से आगे रहे लेकिन इसके बाद यूपी के नितिन ने शानदार वापसी करते हुए एक बार में ही 6 पॉइंट हासिल कर उत्कर्ष का सकते में ला दिया. इस बॉउट को अब तक के सीजन के बेस्ट बॉउट बोल सकते हैं आखिर में नितिन ने उत्कर्ष और पंजाब को मात दी. इस जबरदस्त मुकाबले में उन्हें 8-7 से जीत हासिल हुई. इस तरह यूपी दंगल आज के मुकाबले को 4-3 से जीतने में कामयाब रही. अब शुक्रवार हरियाणा हैमर्स का मुकाबला दिल्ली सुल्तांस से होगा.

इससे पहले हुए कल के मुकाबले में हरियाणा हैमर्स की टीम ने विश्व चैंपियन ने अपने विदेशी खिलाड़ियों के नेतृत्व में वीर मराठा की टीम को आसानी से हरा दिया था. वहीं लीग के पहले दिन मुंबई महारथी की टीम ने दिल्ली सुल्तांस की टीम को हराया था. आपको बता दें कि प्रो रेसलिंग लीग भारतीय कुश्ती संघ और प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया की एक पहल है, जिसका मकसद है भारत में कुश्ती के स्तर को ऊपर उठाना. इस लीग में देश-विदेश के लगभग 20 ओलम्पिक और विश्व चैंपियन खेल रहे हैं, जिसमें सुशील कुमार, रोमानोव, हेलिन मारोलिस, फोगाट बहनें और साक्षी मलिक प्रमुख नाम हैं.    

Pro Wrestling League Season 3 Day 3: 7वें बॉउट में यूपी दंगल के नितिन कुमार ने 57 किलोग्राम में पंजाब रॉयल्स के उत्कर्ष काले को 8-7 से दी मात, यूपी ने मुकाबला 4-3 से किया अपने नाम

Pro Wrestling League 2018 Season 3, Day 3: प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 में पंजाब रॉयल्स की रेसलर कॉम्बा सेलेने फैंटा ने यूपी दंगल की पहलवान जसानैट नेमेथ को 4-0 से मात दी

Aanchal Pandey

Recent Posts

बाल लंबे और घने के साथ स्ट्रांग भी दिखेंगे, अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…

3 minutes ago

पोर्न स्टार केस में डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, सजा पाने वाले अमेरिकी इतिहास के पहले राष्ट्रपति बने

ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…

18 minutes ago

इजराइल ने इन मुस्लिम देशों में तबाही मचा कर बना लिया मोटा पैसा, इजरायली रक्षा कंपनियां हुईं मालामाल

इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…

26 minutes ago

Siri पर शिकायतों का बढ़ा बोझ, आखिरकार… Apple ने सॉल्यूशन बता ही दिया

Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…

34 minutes ago

बीजेपी चुनाव समिति की बैठक जारी, PM मोदी और गृह मंत्री शाह BJP मुख्यालय पहुंचे

दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…

46 minutes ago

सुब्रमण्यन के एक बयान से युवाओं में मची खलबली, कमेंट में बोले- हॉलिडे का नाम बदल दो

सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…

54 minutes ago