नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग सीजन तीन के 18वें और फाइनल मुकाबले के दूसरे बॉउट में महिलाओं के 62 किलो के मुकाबले में पंजाब रॉयल्स की एनास्तिजा का मुकाबला हरियाणा हैमर्स की सरिता मोर से हुआ. जिसमें एनास्तिजा ने आसानी से 7-2 से जीत हासिल की. पहले राउंड में सरिता ने एनास्तिजा को कड़ी टक्कर दी और स्कोर 2-2 से बराबर रहा. हालांकि दूसरे राउंड में एनास्तिजा ने अपना अनुभव कौशल दिखाते हुए स्कोर को 7-2 कर दिया. दूसरे राउंड में एनास्तिजा ने जिस तरह से प्रदर्शन किया वो दिखाता है कि अनुभव का कितना महत्व है.
आपको बता दें कि बीते 15 दिनों से नई दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रो रेसलिंग लीग के कई रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं जिसमे दर्शकों ने जमकर इंजॉय किया. ऐसे में आज भी इस लीग के 16वें दिन कई दिलचस्प और बड़े मुकाबले देखने को मिले हैं. बता दें कि इंडियन रेसलिंग यूनियन के साथ प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया द्वारा शुरु की गई इस लीग का एक मात्र लक्ष्य भारतमें पहलवानी के इस खेल कुश्ती को एक बेहतर स्तर पर ले जाना है. प्रो रेसलिंग लीग के इस तीसरे सीजन में 16 देशों के जाने माने पहलवान हिस्सा ले रहे हैं. इसी साल 9 जनवरी को शुरु हुए लीग के सीजन 3 में देश भर की कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं. कुश्ती की इस खास प्रो रेसलिंग लीग में कई जाने माने ओलंपिक मेडल विजेता भी शामिल हैं. प्रो रेसलिंग लीग के इस तीसरे सीजन में मुंबई महारथी, दिल्ली सुल्तांस, वीर मराठा, हरियाणा हैमर्स, यूपी दंगल और पंजाब रॉयल्स, की टीमें शामिल हैं. सब टीमों के पास नौ पहलवान हैं, जिनमें महिला पहलवान भी शामिल हैं.
Pro Wrestling League Season 3 Day 18 Final: फाइनल के पहले बॉउट में हरियाणा हैमर्स के पहलवान व्लादिमीर ने पंजाब रॉयल्स के रेसलर नवीन कुमार को 4-0 से हराया
Pro Wrestling League Season 3 Day 18 Final Live Upd0ates: खिताबी मुकाबले में हरियाणा हैमर्स की भिड़ंत पूर्व चैंपियन पंजाब रॉयल्स से
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…