Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pro Wrestling League Season 3 Day 18 Final: 9वें बॉउट में पंजाब रॉयल्स के मौसम खत्री ने हरियाणा हैमर्स के रूबलजीत सिंह रंगी को 4-2 से हराया

Pro Wrestling League Season 3 Day 18 Final: 9वें बॉउट में पंजाब रॉयल्स के मौसम खत्री ने हरियाणा हैमर्स के रूबलजीत सिंह रंगी को 4-2 से हराया

प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन के 18वां और आखिरी दिन 9वें और आखिरी मुकाबले में  पंजाब रॉयल्स के मौसम खत्री ने हरियाणा हैमर्स के रूबलजीत सिंह रंगी को 4-2 से पटक दिया. मौसम खत्री इस ने साल 2017 में नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.

Advertisement
प्रो रेसलिंग लीग
  • January 26, 2018 10:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आज प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 3 का 18वां और आखिरी दिन है. फाइनल मुकाबले में पिछले चैंपियन पंजाब रॉयल्स का सामना दो बार के उप विजेता हरियाणा हैमर्स से हुआ. वहीं आज के 9वें और आखिरी मुकाबले में  पंजाब रॉयल्स के मौसम खत्री ने हरियाणा हैमर्स के रूबलजीत सिंह रंगी को 4-2 से हरा दिया. इन पहलवानों ने 92 किलोग्राम वर्ग में रेसलिंग लड़ी थी. बता दें कि रूबलजीत सिंह रंगी ने साल 2017 CWC में गोल्ड मेडल, साल 2016- 2017 में नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर, 2016 CWC में सिल्वर और 2015 एशियन चैंपियनशिप (जूनियर) में ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया था. दूसरी ओर पंजाब रॉयल्स के मौसम खत्री इस ने साल 2017 में नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. इन्होंने साल 2010 में दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक भी हासिल किया था. इसके साथ ही इन्होंने साल 2014 और 2015 में भी नेशनल गेम्स में रजत पदक भी जीता था.

गौरतलब है कि प्रो रेसलिंग लीग का तीसरा सीजन बीते 9 जनवरी दिल्ली के सिरि फोर्ट को शुरु हुआ. बताते चलें दें प्रो स्पोर्टीफाई इंडिया और इंडियन रेसलिंग की संयुक्त पहल से शुरु हुए कुश्ती के इस दिलचस्प खेल प्रो रेसलिंग लीग का मकसद भारत में इसे बढ़ावा देना है. लीग के इस सीजन 3 में देशभर से कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, इस टीमों में विश्व भर के 54 मशहूर पहलवान शामिल हो रहे हैं. लीग के मैदान में उतरे सभी पहलवानों में कई ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के विजेता भी शामिल हैं.

Pro Wrestling League Season 3 Day 17 Semi-final 2: रोमांचक सेमीफाइनल में हरियाणा हैमर्स ने यूपी दंगल को 5-4 से हराया, कल पंजाब से फाइनल मुकाबला

Pro Wrestling League Season 3 Day 17 Semi-final 2: हरियाणा हैमर्स की सन यान ने यूपी दंगल की विनेश फोगाट को 4-1 से पटका

Tags

Advertisement