नई दिल्ली : प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के फाइनल में आज पूर्व चैंपियन पंजाब रॉयल्स का सामना पिछले दो बार के उपविजेता हरियाणा हैमर्स से हुआ, जहां पूर्व विजेता पंजाब रॉयल्स ने एक बार फिर से हरियाणा हैमर्स को हरा कर खिताब जीत लिया. आज का मुकाबला पंजाब के लिए काफी आसान रहा और वह सातवें मुकाबले में ही चैंपियन बन चुकी थी.
आपको बता दें कि हरियाणा हैमर्स एकमात्र ऐसी टीम है जो प्रो रेसलिंग लीग के तीनों सीजन के फाइनल में पहुंची है लेकिन वह फाइनल कभी जीत नहीं सकी है. आज भी वह ऐसा नहीं कर पाई और 6-3 से फाइनल मुकाबला हार गई. पंजाब रॉयल्स इस तरह लगातार दूसरा बार लीग जीतकर इतिहास बना दिया.
Live Updates-
पुरस्कार समारोह- उपविजेता टीम को 1 करोड़ 90 लाख का इनाम मिला. पूजा ढांडा को प्लेयर ऑफ दी मैच का पुरस्कार मिला. वहीं विजेता टीम पंजाब रॉयल्स को 1 करोड़ 90 लाख का पुरस्कार और एक शानदार चमचमाती हुई ट्रॉफी मिली.
बॉउट 9- लीग के आखिरी बॉउट में पुरूषों के 92 किलो के मुकाबले में पंजाब के मौसम खत्री का मुकाबला हरियाणा के रूबलजीत सिंह रंगी से हुआ. यह बॉउट काफी कड़ा रहा और पहले राउंड में दोनों पहलवान अकों के लिए जूझते रहे. हालांकि रूबलजीत सिंह ने 1-0 की बढ़त बनाकर पहला राउंड अपने नाम किया. दूसरे राउंड में मौसम खत्री ने वापसी करने की कोशिश की और कामयाब भी रहे. खत्री ने यह बॉउट 4-2 से जीता. इस तरह पंजाब की टीम फाइनल मुकाबले को 6-3 से जीतने में कामयाब रही.
बॉउट 8- दिन के आठवें बॉउट में महिलाओं के50 किलो के मुकाबले में पंजाब की निर्मला देवी का मुकाबला हरियाणा की सुन यनान से हुआ. यह मुकाबला काफी आसान रहा और यनान ने पहले राउंड में 4-0 की बढ़त बना ली. दूसरे राउंड में निर्मला ने 2 अंक बनाए लेकिन यनान लगातार अंक बनाती रही और मुकाबला 10-3 से जीत लिया. यह दिन के एकतरफा मुकाबलों में से एक था.
बॉउट 7- दिन के सातवें बॉउट में पुरूषों के 65 किलो के मुकाबले में पंजाब रॉयल्स के जुराबी का सामना हरियाणा हैमर्स के करन मोर से हुआ. यह मुकाबला लगभग एकतरफा रहा और जार्जियन मूल के विश्व चैंपियन ने युवा करन को कोई मौका न देते हुए पहला राउंड 3-0 से जीत लिया. हालांकि दूसरे राउंड में करन ने जुराबी को थोड़ी सी टक्कर दी लेकिन वह 0-4 से मुकाबला हार गए. इस तरह पंजाब रायल्स ने 5-2 की अजेय बढ़त ले ली और फाइनल जीत लिया. इस तरह वह लगातार दूसरी बार लीग जीतने वाली पहली टीम बनी.
बॉउट 6- दिन के छठे बॉउट और सबसे बड़े बॉउट में महिलाओं के 57 किलो के मुकाबले में पंजाब की पूजा ढांडा का मुकाबला हरियाणा हैमर्स की हेलेन मारूलिस से हुआ. यह मुकाबला काफी कड़ा रहा और दोनों महिला पहलवान अंको के लिए एक दूसरे से जूझते हुए नजर आई. हालांकि पैसिविटी के आधार पर पूजा को पहले राउंड में एक अंक गवाना पड़ा और वह पहले राउंड में 1-0 से पिछड़ गई. हालांकि दूसरे राउंड में पूजा ने दो महत्वपूर्ण अंक जुटाए और स्कोर को 2-1 कर दिया. बॉउट के अंतिम समय में मुकाबला और रोमांचक हो गया और दोनों ने अंको के लिए एक दूसरे पर दबाव बनाए. अंतिम सेकेंड में दोनों पहलवानों ने एक-एक अंक जुटाए और इस आधार पर पूजा ने बॉउट 3-2 के करीबी अंतर से हरा दिया. यह पूजा का इस लीग में चौथा बड़ा अपसेट था. उन्होंने रियो ओलंपिक चैंपियन को लगातार दूसरी बार हराया.
पंजाब रॉयल्स को सपोर्ट करने अभिनेता धर्मेंद्र आए हैं. उनके आने से दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया है.
बॉउट 5- दिन के पाचवें बॉउट में पुरूषों के सबसे भारी-भरकम यानी 125 किलो के मुकाबले में पंजाब रॉयल्स के गेनो पेट्रियाशिवली का सामना हरियाणा हैमर्स के सुमित मलिक से हुआ. यह मुकाबला बिल्कुल एकतरफा रहा और ओलंपिक व विश्व चैंपियन गेनो ने राष्ट्रीय चैंपियन सुमित को अंक बनाने का कोई मौका न देते हुए पहला राउंड 11-0 से अपने नाम कर लिया. दूसरे राउंड में भी गेनो ने सुमित को कोई मौका नहीं दिया और तकनीकी दक्षता के आधार पर बॉउट 16-0 से जीत लिया.
बॉउट 4- दिन के चौथे बॉउट में महिलाओं के 76 किलो के मुकाबले में पंजाब के कोउम्बा का मुकाबला हरियाणा के पूजा सिहाग से हुआ. पहले राउंड में स्कोर 3-0 से कोउम्बा के नाम रहा. दूसरे राउंड में कोउम्बा ने चार और अंक बनाए और बॉउट को 7-0 से जीत लिया.
बॉउट 3- दिन के तीसरे बॉउट में पुरूषों के 74 किलो के मुकाबले में पंजाब रॉयल्स के जितेंदर का सामना हरियाणा हैमर्स के खेतिक सबालोव से हुआ. यह सबसे आसान मुकाबला रहा और पहले राउंड में खेतिक ने 3-0 की बढ़त बना ली. दूसरे राउंड में खेतिक ने हरफूल को कोई मौका न देते हुए स्कोर 15-0 कर लिया और तकनीक आधार पर जीत लिया.
बॉउट 2- फिनाले के दूसरे बॉउट में महिलाओं के 62 किलो के मुकाबले में पंजाब रॉयल्स की एनास्तिजा का मुकाबला हरियाणा हैमर्स की सरिता मोर से हुआ. पहले राउंड में सरिता ने एनास्तिजा को कड़ी टक्कर दी और स्कोर 2-2 से बराबर रहा. हालांकि दूसरे राउंड में एनास्तिजा ने अपना अनुभव कौशल दिखाते हुए स्कोर को 7-2 कर दिया, जो मुकाबले के अंत तक बना रहा.
बॉउट 1- ग्रैण्ड फिनाले के पहले बॉउट में पुरूषों के 57 किलो के मुकाबले में पंजाब रॉयल्स के युवा नवीन कुमार का सामना हरियाणा हैमर्स के अनुभवी व्लादिमीर से हुआ. पहला राउंड काफी कड़ा रहा लेकिन व्लादिमीर के अनुभव के आगे नवीन टिक नहीं पाए और पहले बॉउट में 4-0 से पीछे हो गए. दूसरे राउंड में दोनों पहलवान काफी रक्षात्मक हो गए और इस राउंड में एक भी अंक नहीं बना. हालांकि व्लादिमीर ने 4-0 से जीत दर्ज कर हरियाणा को बढ़त दिला दी.
दर्शकों का हुजुम फाइनल के लिए स्टेडियम में पहुंच रहा है. लोगों में खासा उत्साह है और लोग-लोग अपने-अपने टीमों का समर्थन करने के लिए आए हैं. पूरा स्टेडियम हरियाणा हैमर्स और पंजाब रॉयल्स के नारों से गूंज रहा है. बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों में भी खासा उत्साह है. कुल मिलाकर दर्शकों ने ग्रैण्ड फिनाले के लिए ग्रैण्ड मंच तैयार कर दिया है.
आज ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त मुख्य अतिथि हैं. इसके अलावा भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और प्रो स्पोर्टीफाई इंडिया के अध्यक्ष कार्तिकेय शर्मा भी मौजूद हैं.
उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल पर शंकराचार्य…
आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह के घर में खुशी का माहौल है,…
रविवार को मुजफ्फरपुर में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मंच…
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की…
नोएडा में गोमांस तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को…