प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 3 के फाइनल में 18वें दिन के तीसरे बॉउट में पुरूषों के 74 किलोग्राम वर्ग मुकाबले में हरियाणा हैमर्स और पंजाब रॉयल्स के पहलवानों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. दिन के तीसरे बॉउट में हरियाणा हैमर्स के पहलवान खेतिक सबालोव ने पंजाब रॉयल्स के रेसलर जितेंद्र को 15-0 के बड़े अंतर से हराया.
नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 3 के फाइनल में 18वें दिन के तीसरे बॉउट में पुरूषों के 74 किलोग्राम वर्ग मुकाबले में हरियाणा हैमर्स और पंजाब रॉयल्स के पहलवानों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. दिन के तीसरे बॉउट में हरियाणा हैमर्स के पहलवान खेतिक सबालोव ने पंजाब रॉयल्स के रेसलर जितेंद्र को 15-0 के बड़े अंतर से हराया. यह सबसे आसान मुकाबला रहा और पहले राउंड में हरियाणा के रेसलर खेतिक ने 3-0 की बढ़त बना ली.
दूसरे राउंड में भी हरियाणा के रेसलर खेतिक ने जितेंद्र को कोई मौका न देते हुए स्कोर 15-0 कर लिया और तकनीक आधार पर जीत लिया. वहीं इससे पहले खेले गए फिनाले के दूसरे बॉउट में महिलाओं के 62 किलो के मुकाबले में पंजाब रॉयल्स की एनास्तिजा का मुकाबला हरियाणा हैमर्स की सरिता मोर से हुआ. पहले राउंड में सरिता ने एनास्तिजा को कड़ी टक्कर दी और स्कोर 2-2 से बराबर रहा. हालांकि दूसरे राउंड में एनास्तिजा ने अपना अनुभव कौशल दिखाते हुए स्कोर को 7-2 कर दिया, जो मुकाबले के अंत तक बना रहा.
पिछले 17 दिनों से दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कई रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं जिसका फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया है. आज भी लीग के 18वें दिन फाइनल मुकाबले में कई रोचक और बड़े मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत 9 जनवरी को हुई थी. आपको बता दें कि प्रो रेसलिंग लीग इंडियन रेसलिंग यूनियन और प्रो स्पोर्टीफाई इंडिया का एक संयुक्त पहल है जिसका मकसद भारत में कुश्ती को बढ़ावा देना है. इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें दुनिया भर के 54 नामी-गिरामी पहलवान भाग ले रहे हैं.