प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 3 के 17वें दिन आज दूसरे सेमीफाइनल में यूपी दंगल का मुकाबला हरियाणा हैमर्स के साथ हुआ. इस दौरान 8वें बॉउट में हरियाणा हैमर्स की सन यान ने यूपी दंगल की विनेश फोगाट को 4-1 से पटखनी दी.
नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन के 17वें दिन आज दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा हैमर्स और यूपी दंगल के बीच मुकाबला हुआ. इस दौरान आठवें बॉउट में हरियाणा हैमर्स की सन यान ने यूपी दंगल की विनेश फोगाट को 4-1 से शिकस्त दी. इन महिला पहलवानों ने 50 किलोग्राम वर्ग में रेसलिंग लड़ी थी. गौरतलब है कि विनेश फोगाट ने साल 2017 के CWC में स्वर्ण, 2017 नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण और 2017 एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल हासिल किया था. वहीं इन्होंने साल 2016 के रियो ओलंपिक में भी भाग लिया था. वहीं दूसरी ओर चीन मूल की सन यान की उपलब्धियों की बात करें तो उन्होंने साल 2016 रियो ओलंपिक में ब्रांज, 2013 वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण और 2012 वर्ल्ड चैंपियनशिप नें रजत पदक हासिल किया था.
बीते 16 दिनों से नई दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इस लीग के कई दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले हैं जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया है. बताते चलें कि इंडियन रेसलिंग यूनियन के अलावा प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया द्वारा शुरु की गई प्रो रेसलिंग लीग का उद्देश्य देश में पहलवानी के इस खेल कुश्ती को एक अच्छे स्तर पर पहुंचाना है. इस लीग में विश्व भर के 16 देशों के जाने माने पहलवान हिस्सा ले रहे हैं. इसी साल 9 जनवरी को शुरु हुए प्रो रेसलिंग लीग के इस तीसरे सीजन में देशभर की कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया है. कुश्ती की इस खास प्रो रेसलिंग लीग में कई विश्व विख्यात ओलंपिक मेडल विजेता भी शामिल हैं. लीग के इस तीसरे सीजन में पंजाब रॉयल्स, मुंबई महारथी, दिल्ली सुल्तांस, यूपी दंगल, वीर मराठा और हरियाणा हैमर्स की टीमें शामिल हैं. सब टीमों के पास अपने 9 पहलवान हैं, जिनमें कई महिला पहलवान भी शामिल हैं.