नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन के दूसरे सेमीफाइनल में आज 17वें दिन हरियाणा हैमर्स और यूपी दंगल के बीच मुकाबला हुआ. यूपी दंगल के बजरंग पुनिया ने हरियाणा हैमर्स के हरफूल गुलिया को 8-1 से हरा दिया. दोनों पहलवानों 65 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती की. गौरतलब है कि यूपी दंगल के बजरंग पुनिया इस साल के सर्वश्रेष्ठ भारतीय पहलवान साबित हुए हैं. एशियाई चैम्पियनशिप और एशियन इंडोर खेलों में उन्होंने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने साल 2013 में हंगरी में आयोजित हुई विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. बजरंग पुनिया साल 2015 में लास वेगास में हुई विश्व चैम्पियनशिप के टूर्नामेंट में एक भी पदक हासिल नहीं कर पाए थे, वह वहां 5वें स्थान पर रहे. पुनिया ने अपने रेसलिंग करियर की सबसे अच्छी फॉर्म प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 2 में दिल्ली सुल्तान और सीजन 1 और बेंगलुरु योद्धा का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई थी.
इसी साल 9 जनवरी को शुरु हुए प्रो रेसलिंग लीग का यह तीसरा सीजन है. आपको बताते चलें कि इंडियन रेसलिंग यूनियन और प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया की ये पहल एक ऐसी कोशिश है जिसका उद्देश्य देश में पहलवानों के इस रोमांचक खेल कुश्ती के स्तर को बढ़ाना है. लीग के इस तीसरे सीजन मे देशभर से कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया है. प्रो रेसलिंग लीग में विश्वभर के 16 अलग- अलग देशों के 54 जाने- माने पहलवान भाग ले रहे हैं. दूसरी ओर इसमें विश्व चैंपियनशिप के साथ ही कई ओलंपिक के मेडल विजेता भी भाग ले रहे हैं. लीग के इस सीजन 3 में वीर मराठा, पंजाब रॉयल्स, यूपी दंगल, दिल्ली सुल्तांस, हरियाणा हैमर्स और मुंबई महारथी की टीमें शामिल हैं. सब टीमों के पास 9 पहलवान हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं.
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…