नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 3 के दूसरे सेमीफाइल में 17वें दिन के छठे बॉउट के महिलाओं की 62 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में हरियाणा हैमर्स और यूपी दंगल के पहलवानों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. दिन के छठे बॉउट में यूपी दंगल की पहलवान गीता फोगाट ने हरियाणा हैमर्स की रेसलर सरिता मोर को 3-2 से हराया. पहला राउंड काफी कड़ा रहा और यूपी दंगल की स्टार रेसलर गीता इस राउंड में सिर्फ 1-0 की बढ़त बना पाई. दूसरे बॉउट में भी गीता सरिता मोर पर हावी रही और अपने अनुभव के बल पर बॉउट को 3-2 से जीत लिया.
हालांकि अंतिम मिनट में हरियाणा हैमर्स की सरिता ने गीता फोगाट को कड़ी टक्कर दी लेकिन वह खुद को हारने से नहीं बचा पाई. वहीं इससे पहले खेले गए दिन के पाचवें और सबसे भारी-भरकम बॉउट में पुरूषों के 125 किलो मुकाबले में हरियाणा हैमर्स के सुमित मलिक का मुकाबला यूपी दंगल के जमालद्दीन से हुआ. पहला रॉउंड 4-0 से यूरोपिय चैंपियन जमालद्दीन के नाम रहा. दूसरे राउंड में भी जमाल भारत के राष्ट्रीय चैंपियन पर भारी रहे और आसानी से मुकाबला 7-0 से जीत लिया.
पिछले 16 दिनों से दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कई रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं जिसका फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया है. आज भी लीग के 17वें दिन दूसरे सेमीफाइल में कई रोचक और बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से हो चुकी है. आपको बता दें कि प्रो रेसलिंग लीग इंडियन रेसलिंग यूनियन और प्रो स्पोर्टीफाई इंडिया का एक संयुक्त पहल है जिसका मकसद भारत में कुश्ती को बढ़ावा देना है. इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें दुनिया भर के 54 नामी-गिरामी पहलवान भाग ले रहे हैं.
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…