Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pro Wrestling League Season 3 Day 17 Semi-final 2: दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा हैमर्स का मुकाबला यूपी दंगल से, कड़े मुकाबले की उम्मीद

Pro Wrestling League Season 3 Day 17 Semi-final 2: दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा हैमर्स का मुकाबला यूपी दंगल से, कड़े मुकाबले की उम्मीद

प्रो रेसलिंग लीग के 17 वें दिन दूसरे सेमीफाइनल में पूर्व उपविजेता हरियाणा हैमर्स का सामना यूपी दंगल से होगा. इस टूर्नामेंट के आखिरी लीग मुकाबले में हरियाणा हैमर्स ने यूपी दंगल के विजय रथ को रोका था. लेकिन उनके लिए यूपी दंगल को कम आंकना भारी भूल होगी.

Advertisement
  • January 25, 2018 8:38 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

ऋनई दिल्ली : प्रो रेसलिंग लीग के दूसरे सेमीफाइनल में पूर्व उपविजेता हरियाणा हैमर्स का सामना फोगाट बहनों से सजी यूपी दंगल से होगा. यह मुकाबला शाम 7 बजे से दिल्ली के सीरी फोर्ट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. पिछले मैच में यूपी दंगल को हराने वाले हरियाणा हैमर्स का इस मुकाबले में पलड़ा भारी माना जा रहा है लेकिन यूपी दंगल को भी कम आंकना भारी भूल होगी. यूपी दंगल ने लीग के अपने शुरूआती चार मैच लगातार जीते थे.

इस मुकाबले की प्रमुख आकर्षण यूपी दंगल की फोगाट बहने रहेंगी. विनेश फोगाट शानदार फार्म में हैं और अपने पांच में से चार मैच जीत चुकी हैं. वहीं गीता अपना दिन होने पर किसी भी पहलवान को धूल चटा सकती हैं. इसके अलावा यूपी की टीम में बजरंग पूनिया, बेकजोद, जेनेथ नेमेथ और वेनेसा जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ी भी हैं.

वहीं अगर हरियाणा हैमर्स की बात करें तो हरियाणा के पास हेलेन मारूलिस जैसी विश्व चैंपियन खिलाड़ी हैं जो चोट के बाद वापसी करने को तैयार हैं. इसके अलावा हरियाणा की टीम में खेतिक सबालोव जैसे खिलाड़ी हैं जो इस लीग में अपराजेय रहे हैं. हरियाणा को इसके अलावा सुन यनान, व्लादिमीर, दीपक पूनिया औऱ रूबलजीत सिंह रंगी से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. दोनों टीमों का लक्ष्य अपना पूरा जोर लगाकर फाइनल में पहुंचने का होगा.

Pro Wrestling League Season 3 Day 16 Semi-final 1: पंजाब रॉयल्स ने वीर मराठा को 6-3 से दी पटखनी, बनी फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम

Pro Wrestling League Season 3 Day 16 Semi-final 1: दिन के पहले बॉउट में पंजाब रॉयल्स के पहलवान इलियास बेकबुलातोव ने वीर मराठा के रेसलर अमित धनकड़ को 10-4 से हराया

Tags

Advertisement