खेल

Pro Wrestling League Season 3 Day 17 Semi-final 2 Highlights: रोमांचक मुकाबले में यूपी दंगल को 5-4 से हरा हरियाणा हैमर्स फाइनल में, कल पंजाब रॉयल्स से मुकाबला

नई दिल्ली : प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के दूसरे सेमीफाइनल में पूर्व उपविजेता हरियाणा हैमर्स का सामना शानदार फॉर्म में चल रही यूपी दंगल से हुआ, जहां हरियाणा ने एक रोमांचक मुकाबले में यूपी को 5-4 से हरा दिया. ये सभी मुकाबले शाम 7 बजे से दिल्ली के सीरी फोर्ट स्टेडियम में खेले गए. पिछले मैच में हरियाणा हैमर्स ने फोगाट बहनों से सजी यूपी दंगल को रोका था और आज भी वह ऐसा करने में सफल रहीं. दिन के आखिरी मुकाबले में हरियाणा की सुन यनान ने यूपी की विनेश फोगाट को हराकर यह मुकाबला जीता. अब शुक्रवार को होने वाले फाइनल में हरियाणा हैमर्स, पंजाब रॉयल्स की टीम से भिड़ेगी.

लाइव अपडेट्स-

प्लेयर ऑफ दी मैच- सुन यनान (हरियाणा हैमर्स)

आखिरी बॉउट- दिन के आखिरी और सबसे बड़े बॉउट में हरियाणा की सुन यनान का मुकाबला यूपी दंगल की आइकन खिलाड़ी और कप्तान विनेश फोगाट से हुआ. पहला राउंड काफी कड़ा रहा, लेकिन पैसिविटी के आधार पर विनेश को एक अंक गवाना पड़ा. दूसरा राउंड भी काफी कड़ा रहा और विनेश ने रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता को अपनी तरफ से कड़ी टक्कर दी. हालांकि वो अंक बनाने में असफल हो जा रही थी. मैच के आखिरी मिनट में सुन यनान ने दो और अंक बनाकर स्कोर 4-1 कर लिया और अपने टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. यह इस टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक था.

आठवां बाउट- दिन के आठवें बॉउट में पुरूषों के 65 किलो मुकाबले में हरियाणा हैमर्स के हरफूल गुलिया का मुकाबला यूपी दंगल के बजरंग पूनिया से हुआ. हरफूल ने पहले मिनट में ही दबाव बनाते हुए एक अंक जुटा लिया. लेकिन इसके बाद विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता ने वापसी करते हुए हरफूल को मैट से बाहर किया और चार अंक जुटाए. दूसरे राउंड में अपने अंतरराष्ट्रीय अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए पूनिया ने आसानी से अंक जुटाए और बॉउट को 8-1 से जीत लिया. इस तरह आज का सेमीफाइनल मुकाबला रोमांचक दौर में पहुंच गया. अब दूसरे फाइनलिस्ट का निर्णय दिन के आखिरी बॉउट से होगा.

सातवां बाउट- दिन के सातवें बॉउट में पुरूषों के 92 किलो मुकाबले में हरियाणा हैमर्स के रूबलजीत सिंह रंगी का मुकाबला यूपी दंगल के मनदीप से हुआपहला राउंड काफी कड़ा रहा और अनुभवी रंगी युवा मनदीप पर सिर्फ एक अंक की ही बढ़त बना पाए. दूसरे राउंड में रूबलजीत ने अपने अनुभव के बल पर स्कोर 5-0 कर दिया. रंगी दूसरे राउंड में उभर कर आए और मनदीप को अंक बनाने का कोई मौका नहीं दिया. हालांकि अंतिम समय में मनदीप ने वापसी करते हुए 3 अंक जुटाए लेकिन वह बॉउट 3-5 से हार गए. 

छठा बॉउट- दिन के छठे बॉउट में महिलाओं की 62 किलोग्राम मुकाबले में हरियाणा हैमर्स की सरिता मोर का मुकाबला यूपी दंगल की गीता फोगाट से हुआ. पहला राउंड काफी कड़ा रहा और गीता इस राउंड में सिर्फ 1-0 की बढ़त बना पाई. दूसरे बॉउट में भी गीता सरिता मोर पर हावी रही और अपने अनुभव के बल पर बॉउट को 3-2 से जीत लिया. हालांकि अंतिम मिनट में सरिता ने गीता को कड़ी टक्कर दी लेकिन वह खुद को हारने से नहीं बचा पाई.  

पाचवां बॉउट– दिन के पाचवें और सबसे भारी-भरकम बॉउट में पुरूषों के 125 किलो मुकाबले में हरियाणा हैमर्स के सुमित मलिक का मुकाबला यूपी दंगल के जमालद्दीन से हुआ. पहला रॉउंड 4-0 से यूरोपिय चैंपियन जमालद्दीन के नाम रहा.  दूसरे राउंड में भी जमाल भारत के राष्ट्रीय चैंपियन पर भारी रहे और आसानी से मुकाबला 7-0 से जीत लिया. यह आज का सबसे आसान मुकाबला था.

चौथा बॉउट- दिन के चौथे बॉउट में महिलाओं की 57 किलोग्राम मुकाबले में हरियाणा हैमर्स की हेलेन मारूलिस का मुकाबला यूपी दंगल की वेनेसा से हुआ. इस मुकाबले के कड़े होने की उम्मीद थी क्योंकि एक तरह ओलंपिक और दूसरे तरफ विश्व चैंपियन एक दूसरे से लड़ रही थी. लेकिन चोट की वजह से पिछले मैच में ना खेल पाने वाली हेलेन वेनेसा पर घायल शेरनी के समान टूटी और पहला राउंड 3-0 से अपने नाम कर लिया. दूसरे हॉफ में भी हेलेन हावी रही. उनके खेलने के अंदाज से लग ही नहीं रहा था कि वह घायल हैं. विशेषज्ञ भी इस मुकाबले को टर्निंग प्वाइंट मान रहे थे और कह रहे थे कि वेनेसा उलटफेर कर सकती हैं. लेकिन रियो विजेता ने वेनेसा को कोई मौका नहीं देते हुए बॉउट को 5-4 से जीत लिया और दिखा दिया कि वह क्यों विश्व और रियो चैंपियन हैं.

तीसरा बॉउट- दिन के तीसरे बॉउट में पुरूषों के 74 किलो मुकाबले में हरियाणा हैमर्स के खेतिक सबालोव का मुकाबला यूपी दंगल के बेकजोद अब्दुरखमोनोव से हुआ. पहला रॉउंड 2-0 से एशियाई चैंपियन बेकजोद के नाम रहा.  उन्होंने इस राउंड में विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता को अंक बनाने का कोई मौका नहीं दिया. दूसरे राउंड में खेतिक ने वापसी की और एक के बाद एक 6 अंक जुटाए. इसके बाद बेकजोद ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन वह मुकाबला 7-9 से हार गए. यह बॉउट काफी रोमांचक रहा.

दूसरा बॉउट- दिन के दूसरे बॉउट में महिलाओं की 76 किलोग्राम मुकाबले में हरियाणा हैमर्स की पूजा सिहाग का मुकाबला यूपी दंगल की जेनेत नेमेथ से हुआ. यह मुकाबला काफी कड़ा रहा और राष्ट्रीय चैंपियन पूजा ने यूरोपिय चैंपियन नेमेथ को कड़ी टक्कर दी. हालांकि पहले राउंड के अंतिम मिनट में नेमेथ ने तीन अंक जुटाकर स्कोर 3-0 कर लिया. दूसरे राउंड भी काफी कड़ा रहा और पूजा ने नेमेथ को इस राउंड में कोई भी अंक नहीं बनाने दिए. हालांकि पूजा यह मुकाबला 3-1 से हार गई. 

पहला बॉउट- दिन के पहले बॉउट में पुरूषों के 57 किलो मुकाबले में हरियाणा हैमर्स के व्लादिमीर का मुकाबला यूपी दंगल के नितिन राठी से हुआ. यह मुकाबला काफी कड़ा रहा और पहले बॉउट में दोनों पहलवान 1-1 से बराबरी पर रहें. लेकिन दूसरे बॉउट में अपने अनुभव का फायदा उठाते  हुए रियो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता ने स्कोर को 5-1 कर लिया. इसके बाद नितिन ने अंक जुटाने के पूरे प्रयास किए लेकिन वह मैच को जीतने में सफल नहीं हो सके. व्लादिमीर ने यह बॉउट 6-3 से जीता. 

Pro Wrestling League Season 3 Day 16 Semi-final 1: पंजाब रॉयल्स ने वीर मराठा को 6-3 से दी पटखनी, बनी फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम

Pro Wrestling League Season 3 Day 16: पंजाब रॉयल्स की पूजा ढ़ांडा ने वीर मराठा की मारवा अमरी को 6-4 से हराया

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

वो घर नहीं यादें थीं…, लॉस एंजिल्स आग में जलकर खा हुआ पेरिस हिल्टन का घर तो रो पड़ी अभिनेत्री

कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…

47 minutes ago

मां के जाने के बाद कितने अकेले हो गए पीएम मोदी, अब किसी को नहीं करते फोन!

पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…

52 minutes ago

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा का टीजर रिलीज, डार्क सीक्रेट्स होगा खुलासा

'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…

1 hour ago

इस देश की शह पर पाकिस्तान को तबाह कर रहा टीटीपी, iTV सर्वे में लोग बोले- पूरी तरह नाकाम हुए शहबाज!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…

1 hour ago

अगर गठबंधन टूटा तो फिर कभी नहीं होगा! उद्धव की शिवसेना ने कांग्रेस को धमकाया

संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…

1 hour ago

रवि अश्विन ने बताया ऋषभ पंत के शतक बनाने का मजेदार तरीका, पढ़े पूरी खबर

Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…

1 hour ago