नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग सीजन तीन के पहले सेमीफाइनल के आठवें बॉउट में महिलाओं के 50 किलो के मुकाबले में पंजाब की निर्मला देवी का मुकाबला वीर मराठा की रितु फोगाट से हुआ. जिसमें रितु ने आसानी से निर्मला को मात दे दी. युवा रितु ने अनुभवी निर्मला देवी को पहले हॉफ में कोई मौका न देते हुए चार अंक जुटाए और स्कोर को 4-0 कर लिया. दूसरे हॉफ में भी रितु हावी रही और निर्मला को कोई मौका न देते हुए बॉउट को स्कोर को 6-0 कर लिया. बॉउट के अंत में निर्मला देवी ने दो अंक बनाए लेकिन रितु यह बॉउट 6-2 से आसानी से जीत लिया.
बताते चलें कि बीते 14 दिनों से नई दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रो रेसलिंग लीग के कई रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं जिसमे दर्शकों ने जमकर इंजॉय किया. ऐसे में आज भी इस लीग के 16वें दिन कई दिलचस्प और बड़े मुकाबले देखने को मिले हैं. बता दें कि इंडियन रेसलिंग यूनियन के साथ प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया द्वारा शुरु की गई इस लीग का एक मात्र लक्ष्य भारतमें पहलवानी के इस खेल कुश्ती को एक बेहतर स्तर पर ले जाना है. प्रो रेसलिंग लीग के इस तीसरे सीजन में 16 देशों के जाने माने पहलवान हिस्सा ले रहे हैं. इसी साल 9 जनवरी को शुरु हुए लीग के सीजन 3 में देश भर की कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं. कुश्ती की इस खास प्रो रेसलिंग लीग में कई जाने माने ओलंपिक मेडल विजेता भी शामिल हैं. प्रो रेसलिंग लीग के इस तीसरे सीजन में मुंबई महारथी, दिल्ली सुल्तांस, वीर मराठा, हरियाणा हैमर्स, यूपी दंगल और पंजाब रॉयल्स, की टीमें शामिल हैं. सब टीमों के पास नौ पहलवान हैं, जिनमें महिला पहलवान भी शामिल हैं.
Pro Wrestling League Season 3 Day 16 Semi-final 1: सातवें बॉउट में वीर मराठा के श्रवण ने रॉयल्स पंजाब के उत्कर्ष काले को 9-0 से हराया
Pro Wrestling League Season 3 Day 16 Semi-final 1: पंजाब रॉयल्स ने वीर मराठा को 6-3 से दी पटखनी, बनी फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…