Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pro Wrestling League Season 3 Day 16 Semi-final 1: चौथे बॉउट में एनसीआर पंजाब रॉयल्स की एनास्तिजा ने वीर मराठा के रितु दलाल को आसानी से हराया

Pro Wrestling League Season 3 Day 16 Semi-final 1: चौथे बॉउट में एनसीआर पंजाब रॉयल्स की एनास्तिजा ने वीर मराठा के रितु दलाल को आसानी से हराया

प्रो रेसलिंग लीग के पहले सेमीफाइनल के चौथे बॉउट में एनसीआर पंजाब रॉयल्स की एनास्तिजिया ग्रिगोरजेवा का सामना वीर मराठा की रितु दलाल से हुआ, जहां एनास्तिजिया ने रितु दलाल को आसानी से 16-0 से हरा दिया. इस तरह पंजाब ने आज के मुकाबले में 4-0 की बढ़त बना ली.

Advertisement
प्रो रेसलिंग लीग
  • January 24, 2018 8:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के पहले सेमीफाइनल के चौथे बॉउट में  पूर्व विजेता एनसीआर पंजाब रॉयल्स की एनास्तिजिया ग्रिगोरजेवा ने वीर मराठा के रितु दलाल को आसानी से 16-0 से हरा दिया. दिल्ली के सीरी फोर्ट स्टेडियम में खेले गए महिलाओं के 62 किलो के इस मुकाबले का पहला राउंड काफी कड़ा रहा और राष्ट्रीय चैंपियन रितु ने विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की. लेकिन वह असफल रहीं.

पहले रॉउंड में एनास्तिजिया ने दो बार रितु को पिनफॉल करने की कोशिश की लेकिन रितु ने डिफेंस करते हुए इसे असफल कर दिया. हालांकि एनास्तिजिया पहले राउंड में 10-0 की बढ़त बनाने में सफल रहीं. दूसरे हॉफ में भी एनास्तिजिया ने 6 अंक बनाए और मुकाबले को 16-0 से जीत लिया. इस तरह पंजाब रॉयल्स ने वीर मराठा पर 4-0 की बढ़त बना ली.

आपको बता दें कि प्रो रेसलिंग लीग भारतीय कुश्ती संघ और प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया की एक पहल है, जिसका मकसद देश में कुश्ती को बढ़ावा देना है. 9 जनवरी से शुरु हुई लीग के तीसरे संस्करण मे पूरे भारत से कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया है. इसमें विश्वभर के कुल 16 देशों से 54 पहलवान हिस्सा ले रहे हैं. इस खास कुश्ती लीग में विश्व चैंपियनशिप के साथ ही कई ओलंपिक पदक विजेता भी शामिल हैं, जिनमें महिला पहलवान भी शामिल हैं.

Pro Wrestling League Season 3 Day 15: हरियाणा हैमर्स के रूबलजीत सिंह रंगी ने यूपी दंगल के विक्की चहर को 9-4 से हराया

Pro Wrestling League Season 3 Day 15: पांचवें बॉउट में यूपी दंगल के बजरंग पूनिया ने हरियाणा हैमर्स के हरफूल गुनिया को 3-2 से हराया

Tags

Advertisement