नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 3 के पहले सेमीफाइल में 16वें दिन के तीसरे बॉउट में एनसीआर पंजाब रॉयल्स और वीर मराठा के पहलवानों के बीच 125 किलोग्राम भारवर्ग में पुरूषों के सबसे भारी-भरकम मुकाबले में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. दिन के तीसरे बॉउट में पंजाब रॉयल्स के पहलवान गेनो ने वीर मराठा के रेसलर लेवान को 4-1 से हराया. यह मुकाबला काफी कड़ा रहा और पहले रॉउंड में सिर्फ एक अंक बना जो कि पंजाब रॉयल्स के रेसलर गेनो के नाम रहा. दूसरे राउंड में लेवान ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन वह गेनो के अनुभव के आगे नहीं टिक सके और 4-1 से हार गए. वहीं इससे पहले खेले गए दिन के दूसरे बॉउट में महिलाओं के महिलाओं के 76 किलोग्राम मुकाबले में पंजाब की कोउम्बा लॉरेक का मुकाबला वीर मराठा के वैसेलीसा से हुआ. इस मुकाबले में वैसेलीसा हावी रही और पहले रॉउंड में 2-1 की बढ़त बना ली. दूसरे हॉफ में मुकाबला कड़ा हुआ और कोउम्बा ने वापसी करते हुए अपना स्कोर 4 कर लिया. इस तरह कोउम्बा ने वैसेलीसा को 4-3 से हरा दिया. पिछले 15 दिनों से दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कई रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं जिसका फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया है. आज भी लीग के 16वें दिन सेमीफाइल में कई रोचक और बड़े मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से हो चुकी है.
आपको बता दें कि प्रो रेसलिंग लीग इंडियन रेसलिंग यूनियन और प्रो स्पोर्टीफाई इंडिया का एक संयुक्त पहल है जिसका मकसद भारत में कुश्ती को बढ़ावा देना है. इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें दुनिया भर के 54 नामी-गिरामी पहलवान भाग ले रहे हैं. इन पहलवानों में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता भी शामिल हैं. प्रो रेसलिंग सीजन 3 में मुंबई महारथी, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान, वीर मराठा, यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स की टीमें शामिल है. इस लीग में सभी टीमों के पास 9 पहलवान हैं जिसमें महिला रेसलर भी शामिल हैं. जो देश-विदेश में अपने देश का गौरव बढ़ा चुके हैं. साल 2015 में हुए पहले प्रो रेसलिंग सीजन में मुंबई गरुड़ा की टीम ने हरियाणा हैमर्स को फाइनल मैच में मात देकर पहला सीजन अपने नाम किया था. वहीं प्रो रेसलिंग के दूसरे संस्करण में पंजाब की टीम ने हरियाणा हैमर्स की टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर प्रो रेसलिंग सीजन 2 का खिताब अपने नाम किया था.
नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. राजधानी से लेकर नोएडा…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…