नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के 15वें दिन के चौथे बॉउट में महिलाओं के 76 किलो के मुकाबले में यूपी दंगल की जेनेत नेमेथ ने हरियाणा हैमर्स की पूजा सिहाग को आसानी से हरा दिया. यूरोपियन चैंपियन नेमेथ इस मुकाबले में हावी रही और उन्होंने पहले राउंड में भारत की राष्ट्रीय चैंपियन सिहाग को अंक बनाने का कोई मौका नहीं दिया. नेमेथ पहले राउंड में 4-0 से आगे रहीं.
वहीं दूसरे राउंड में पूजा ने नेमेथ को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की और अंक जुटाने के प्रयास किए लेकिन नेमेथ के डिफेंस के आगे पूजा के हर दांव फेल होते दिखे. पांचवें मिनट में पूजा के एक और अटैक को नेमेथ ने विफल करते हुए दो और अंक बनाए और स्कोर को 6-0 कर लिया. राउंड के अंतिम मिनट में पूजा ने एक अंक बनाए लेकिन वह 6-1 के स्कोर के साथ बॉउट हार गई. इस तरह दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर हो गई.
आपको बता दें कि प्रो रेसलिंग लीग भारतीय कुश्ती संघ और प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया की एक पहल है, जिसका मकसद देश में कुश्ती को बढ़ावा देना है. 9 जनवरी से शुरु हुई लीग के तीसरे संस्करण मे पूरे भारत से कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया है. इसमें विश्वभर के कुल 16 देशों से 54 पहलवान हिस्सा ले रहे हैं. इस खास कुश्ती लीग में विश्व चैंपियनशिप के साथ ही कई ओलंपिक पदक विजेता भी शामिल हैं, जिनमें महिला पहलवान भी शामिल हैं.
Pro Wrestling League Season 3 Day 15: दिन के तीसरे बॉउट में हरियाणा हैमर्स के पहलवान खेतिक सबालोव ने यूपी दंगल के रेसलर बेकजोद अब्दुरखामानोव को 7-6 से हराया
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा साबरमती रिपोर्ट फिल्म फिल्म इसलिए भी लोगों को देखनी…
भारतीय कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि इस बार भारत 58.99 मिलियन टन आलू का…
अरविंद केजरीवाल के घर में लगे गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की तस्वीरें…
कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…