नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 3 के 15वें दिन के दूसरे बॉउट में 57 किलोग्राम वर्ग में हरियाणा हैमर्स की पूजा गहलोत का सामना यूपी दंगल की वेनेला से हुआ.जिसमें वेनेसा से आसानी से अपना मुकाबला जीत लिया. आपको बता दें कि पूजा चोटिल खिलाड़ी और विश्व चैंपियन हेलेन मारूलिस की जगह खेल रहीं है. हरियाणा टीम के अधिकारियों ने बताया कि हेलेन पूरी तरीके से फिट हो चुकी हैं लेकिन सेमीफाइनल में वह तरोताजा रहें इसलिए उन्हें आज आराम दिया जा रहा है. बहरहाल इस बॉउट में अनुभवी वेनेसा ने युवा पूजा गहलोत को अंक बनाने का कोई मौका नहीं दिया और पहला राउंड 12-0 से जीत लिया. दूसरे राउंड में भी वेनेसा ने पिन फॉल करते हुए आसानी से अपना मुकाबला 14-4 से अपना मुकाबला जीत लिया. हालांकि पूजा ने भी 4 पॉइंट हासिल किए लेकिन वह जीत से काफी पीछे रही
आपको बता दें कि 9 जनवरी 2018 को शुरु हुए प्रो रेसलिंग लीग इंडियन रेसलिंग यूनियन और प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया की ये पहल एक ऐसी कोशिश है जिसका मकसद देश में पहलवानों के इस दिलचस्प खेल कुश्ती के स्तर को बेहतर करना है. के इस तीसरे सीजन में देशभर से कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया है. प्रो रेसलिंग लीग में विश्वभर के सोलह देशों के 54 जाने माने पहलवान भाग ले रहे हैं. इस लीग में विश्व चैंपियनशिप के साथ ही कई ओलंपिक के मेडल विजेता भी शामिल हैं. लीग के इस सीजन 3 में पंजाब रॉयल्स, यूपी दंगल, दिल्ली सुल्तांस, मुंबई महारथी, हरियाणा हैमर्स और वीर मराठा की टीमें शामिल हैं. सब टीमों के पास नौ पहलवान हैं, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं
भारतीय कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि इस बार भारत 58.99 मिलियन टन आलू का…
अरविंद केजरीवाल के घर में लगे गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की तस्वीरें…
कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…
पाकिस्तान के उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित पाकिस्तानी सेना की चौकी में आतंकियों ने…
रिटायर कृषि वैज्ञानिक ने शादी का इको फ्रेंडली कार्ड बनवाया है. कार्ड कुछ इस तरह…
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…