प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 3 के 15वें दिन के पांचवें पुरुषो के 65 किलोग्राम मुकाबले में यूपी दंगल के बजरंग पूनिया का मुकाबला हरियाणा हैमर्स के हरफूल गुनिया से हुआ. जिसमें बजरंग ने एक रोमाचंक मुकाबले में जीत हासिल की.
नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन के 15वें दिन के पांचवें बॉउट में पुरूषों के 65 किलो के मुकाबले में यूपी दंगल के बजरंग पूनिया का मुकाबला हरियाणा हैमर्स के हरफूल गुनिया से हुआ. यह मुकाबला काफी कड़ा रहा और पूनिया पहले राउंड में सिर्फ 2-1 की बढ़त बना पाए. दूसरा राउंड भी काफी कड़ा रहा लेकिन पूनिया ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए बॉउट को 3-2 से जीत लिया.
आपको बता दें कि 9 जनवरी 2018 को शुरु हुए प्रो रेसलिंग लीग इंडियन रेसलिंग यूनियन और प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया की ये पहल एक ऐसी कोशिश है जिसका मकसद देश में पहलवानों के इस दिलचस्प खेल कुश्ती के स्तर को बेहतर करना है. के इस तीसरे सीजन में देशभर से कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया है. प्रो रेसलिंग लीग में विश्वभर के सोलह देशों के 54 जाने माने पहलवान भाग ले रहे हैं. इस लीग में विश्व चैंपियनशिप के साथ ही कई ओलंपिक के मेडल विजेता भी शामिल हैं. लीग के इस सीजन 3 में पंजाब रॉयल्स, यूपी दंगल, दिल्ली सुल्तांस, मुंबई महारथी, हरियाणा हैमर्स और वीर मराठा की टीमें शामिल हैं. सब टीमों के पास नौ पहलवान हैं, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं.