नई दिल्ली : प्रो रेसलिंग लीग के 15वें दिन मंगलवार को पूर्व उपविजेता हरियाणा हैमर्स का सामना फोगाट बहनों से सजी यूपी दंगल से हुआ, जहां पूर्व उपविजेता हरियाणा हैमर्स ने अब तक अजेय रही यूपी दंगल को 4-3 से हरा दिया. हालांकि ये दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी लेकिन पदक तालिका में टॉप पर आने के लिए दोनों टीमों का आज का मुकाबला जरूर जीतना था. आज के परिणाम के आधार पर ही सेमीफाइनल लाइनअप तय हुए. अब पहले सेमीफाइनल में वीर मराठा का सामना पंजाब रॉयल्स और दूसरे सेमीफाइनल में यूपी दंगल का मुकाबला फिर से हरियाणा हैमर्स से होगा.
यह सभी मुकाबले सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शाम सात बजे से खेले गए.
लाइव अपडेट्स
प्लेयर ऑफ दी मैचः खेतिक सबालोव (हरियाणा हैमर्स)
सातवां बॉउट – दिन के अंतिम और सातवें मुकाबले में पुरूषों के 92 किलो के मुकाबले में यूपी दंगल के विकी चाहर का मुकाबला हरियाणा हैमर्स के रूबलजीत रंगी से हुआ. युवा विकी ने इस मुकाबले में अनुभवी रूबलजीत को कड़ी टक्कर दी और पहला राउंड 4-3 से अपने नाम किया. हालांकि दूसरे राउंड में रूबलजीत ने वापसी करते हुए एक-एक करके 6 अंक जुटाए और बॉउट को 9-4 से जीत लिया.
छठा बॉउट- दिन के छठे बॉउट में महिलाओं के 50 किलो के मुकाबले में यूपी की विनेश फोगाट का मुकाबला हरियाणा हैमर्स की सुन यनान से हुआ. यह मुकाबला काफी तेज रहा और विनेश ने पहले दो मिनट में ही रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पर 3-0 की बढ़त बना ली. लेकिन पहले राउंड के आखिरी मिनट में सुन यनान ने फुर्ती दिखाते हुए स्कोर को 4-3 कर लिया. दूसरा राउंड काफी तनाव भरा रहा और रितु ने यनान को लॉक करते हुए बढ़त बनाई लेकिन जल्द ही सुन यनान ने बढ़त को खत्म करते हुए स्कोर को 14-6 कर लिया. विनेश ने यह बढ़त खत्म करने की पूरी कोशिश की लेकिन वह यनान के हाथों 7-15 से हार गई.
पांचवा बॉउट- दिन के पांचवें बॉउट में पुरूषों के 65 किलो के मुकाबले में यूपी दंगल के बजरंग पूनिया का मुकाबला हरियाणा हैमर्स के हरफूल गुनिया से हुआ. यह मुकाबला काफी कड़ा रहा और पूनिया पहले राउंड में सिर्फ 2-1 की बढ़त बना पाए. दूसरा राउंड भी काफी कड़ा रहा लेकिन पूनिया ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए बॉउट को 3-2 से जीत लिया.
चौथा बॉउट- दिन के चौथे बॉउट में महिलाओं के 76 किलो के मुकाबले में यूपी दंगल की जेनेत नेमेथ का मुकाबला हरियाणा हैमर्स की पूजा सिहाग से हुआ. यूरोपियन चैंपियन नेमेथ इस मुकाबले में हावी रही और उन्होंने पहले राउंड में भारत की राष्ट्रीय चैंपियन सिहाग को अंक बनाने का कोई मौका नहीं दिया. नेमेथ पहले राउंड में 4-0 से आगे रहीं. वहीं दूसरे राउंड के पांचवें मिनट में पूजा के एक अटैक को नेमेथ ने विफल करते हुए दो और अंक बनाए और स्कोर को 6-0 कर लिया. राउंड के अंतिम मिनट में पूजा ने एक अंक बनाए लेकिन वह 6-1 के स्कोर के साथ बॉउट हार गई.
तीसरा बॉउट- दिन के तीसरे बॉउट में पुरूषों के 74 किलो के मुकाबले में यूपी दंगल के बेकजोद अब्दुरखामानोव का मुकाबला हरियाणा हैमर्स के खेतिक सबालोव से हुआ. यह मुकाबला काफी कड़ा रहा और दोनों विश्वस्तरीय पहलवानों ने शानदार कुश्ती का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया. पहले हॉफ में खेतिक 5-4 से आगे रहें. दूसरे हॉफ में भी दोनों पहलवानों में एक-एक अंक के लिए कड़ा संघर्ष हुआ और अंत में खेतिक सिर्फ एक अंक से यह मुकाबला जीतने में सफल रहें. उन्होंने 7-6 से बेकजोद को पटखनी दी.
दूसरा बॉउट- दिन के दूसरे बॉउट में महिलाओं के 57 किलो के मुकाबले में यूपी की वेनेसा का मुकाबला हरियाणा की पूजा गहलोत से हुआ. आपको बता दें कि पूजा चोटिल खिलाड़ी और विश्व चैंपियन हेलेन मारूलिस की जगह खेल रहीं है. हरियाणा टीम के अधिकारियों ने बताया कि हेलेन पूरी तरीके से फिट हो चुकी हैं लेकिन सेमीफाइनल में वह तरोताजा रहें इसलिए उन्हें आज आराम दिया जा रहा है. बहरहाल इस बॉउट में अनुभवी वेनेसा ने युवा पूजा गहलोत को अंक बनाने का कोई मौका नहीं दिया और पहला राउंड 12-0 से जीत लिया. दूसरे राउंड में पूजा ने 4 अंक बनाए लेकिन वेनेसा ने पिन फॉल करते हुए बॉउट को 14-4 से जीत लिया.
पहला बॉउट- दिन के पहले बॉउट में पुरूषों के 57 किलोग्राम के मुकाबले में यूपी दंगल के नितिन राठी का मुकाबला हरियाणा हैमर्स के व्लादिमीर से हुआ. यह मुकाबला काफी कड़ा रहा और नितिन ने रियो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता को कड़ी टक्कर दी. नितिन पहले राउंड में 2-1 से आगे रहे. दूसरा राउंड भी काफी कड़ा रहा हालंकि इस बीच व्लादिमीर ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए स्कोर 5-2 कर लिया. इसके बाद राठी कोई और अंक नहीं जुटा पाए और व्लादिमीर ने बॉउट 6-2 से जीत लिया.
टॉस- हरियाणा हैमर्स ने टॉस जीता और 125 किलोग्राम पुरूष वर्ग को ब्लाक किया. वहीं यूपी दंगल ने 62 किलो महिला वर्ग को ब्लाक किया.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…