नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के 15वें दिन मंगलवार को सातवें बॉउट में हरियाणा हैमर्स के रूबलजीत सिंह रंगी ने यूपी दंगल के विक्की चहर को 9-4 से हरा दिया. दोनों पहलवानों ने 92 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती की थी. बताते चलें कि यूपी दंगल के विक्की चहर ने साल 2017 में नेशनल चैंपियनशिप जूनियर में सिल्वर, 2016 वर्ल्ड चैंपियनशिप (कैडेट) में ब्रांज, 2016 एशियन चैंपियनशिप (कैडेट) में भी ब्रांज जीता था. वहीं रूबलजीत सिंह रंगी की बात करें तो उन्होंने 2017 CWC में गोल्ड, 2016- 2017 में नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर, 2016 CWC में सिल्वर और 2015 एशियन चैंपियनशिप (जूनियर) में ब्रांज मेडल हासिल किया था. इस लीग के पिछले 14 दिनों से दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं जिनका प्रशंसकों ने जमकर लुत्फ भी उठाया है. आज भी लीग के 15वें दिन कई रोचक और बड़े मुकाबले देखने को मिले.
बता दें कि प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया के साथ इंडियन रेसलिंग यूनियन द्वारा शुरु किए गई इस लीग का लक्ष्य भारत में पहलवानी के इस खेल को ऊंचे स्तर पर पहुंचाना है. कुश्ती की इस लीग में कुल 16 देशो के जाने माने 54 पहलवान भाग ले रहे हैं. इसी साल बीते 9 जनवरी को दिल्ली के सिरी फोर्ट में शुरु हुए प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन में देश भर से कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस लीग में कई ओलंपिक विजेता भी शामिल हैं. लीग के इस तीसरे सीजन में यूपी दंगल, मुंबई महारथी, दिल्ली सुल्तांस, वीर मराठा ,पंजाब रॉयल्स, और हरियाणा हैमर्स की टीमें शामिल हैं. सब टीमों के पास 9 पहलवान हैं, जिनमें महिला पहलवान भी शामिल हैं.
भारत में हथियार बनाने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन अगर सबसे बड़ी कंपनियों की…
बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…
एक नवविवाहिता ने अपने पति के सांवले रंग से परेशान होकर शादी के कुछ समय…
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने ऐसा कदम उठाया है. जिससे रूस और यूक्रेन…
बाहर की हवा जितनी प्रदूषित हो चुकी है, उतनी ही हमारे घर की हवा भी…