Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pro Wrestling League Season 3 Day 15: हरियाणा हैमर्स के रूबलजीत सिंह रंगी ने यूपी दंगल के विक्की चहर को 9-4 से हराया

Pro Wrestling League Season 3 Day 15: हरियाणा हैमर्स के रूबलजीत सिंह रंगी ने यूपी दंगल के विक्की चहर को 9-4 से हराया

प्रो रेसलिंग लीग के पंद्रहवें दिन मंगलवार को 7वें बॉउट में हरियाणा हैमर्स के रूबलजीत सिंह रंगी ने यूपी दंगल के विक्की चहर को 9-4  से हराया. इन दोनों पहलवानों ने 92 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती की थी. रूबलजीत सिंह रंगी ने 2017 CWC में गोल्ड, 2016- 2017 में नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर, 2016 CWC में सिल्वर और 2015 एशियन चैंपियनशिप (जूनियर) में ब्रांज मेडल हासिल किया था.

Advertisement
प्रो रेसलिंग लीग
  • January 23, 2018 8:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के 15वें दिन मंगलवार को  सातवें बॉउट में हरियाणा हैमर्स के रूबलजीत सिंह रंगी ने यूपी दंगल के विक्की चहर को 9-4  से हरा दिया. दोनों पहलवानों ने 92 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती की थी. बताते चलें कि यूपी दंगल के विक्की चहर ने साल 2017 में नेशनल चैंपियनशिप जूनियर में सिल्वर, 2016 वर्ल्ड चैंपियनशिप (कैडेट) में ब्रांज, 2016 एशियन चैंपियनशिप (कैडेट) में भी ब्रांज जीता था. वहीं रूबलजीत सिंह रंगी की बात करें तो उन्होंने 2017 CWC में गोल्ड, 2016- 2017 में नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर, 2016 CWC में सिल्वर और 2015 एशियन चैंपियनशिप (जूनियर) में ब्रांज मेडल हासिल किया था. इस लीग के पिछले 14 दिनों से दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं जिनका प्रशंसकों ने जमकर लुत्फ भी उठाया है. आज भी लीग के 15वें दिन कई रोचक और बड़े मुकाबले देखने को मिले. 

बता दें कि प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया के साथ इंडियन रेसलिंग यूनियन द्वारा शुरु किए गई इस लीग का लक्ष्य भारत में पहलवानी के इस खेल को ऊंचे स्तर पर पहुंचाना है. कुश्ती की इस लीग में कुल 16 देशो के जाने माने 54 पहलवान भाग ले रहे हैं. इसी साल बीते 9 जनवरी को दिल्ली के सिरी फोर्ट में शुरु हुए प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन में देश भर से कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस लीग में कई ओलंपिक विजेता भी शामिल हैं. लीग के इस तीसरे सीजन  में यूपी दंगल, मुंबई महारथी, दिल्ली सुल्तांस,  वीर मराठा ,पंजाब रॉयल्स,  और हरियाणा हैमर्स की टीमें शामिल हैं. सब टीमों के पास 9 पहलवान हैं, जिनमें महिला पहलवान भी शामिल हैं.

Pro wrestling league Season 3 Day 7: यूपी दंगल ने दिल्ली सुल्तांस को एक रोमांचक मुकाबले में 4-3 से हराकर पहुंचा सेमीफाइनल में, दिल्ली लगभग बाहर

Pro Wrestling League Season 3 Day 7: यूपी दंगल के बेकजोद ने एक आसान मुकाबले में दिल्ली सुल्तांस के ओम प्रकाश को 9-0 से दी मात

Tags

Advertisement