नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के 14वें दिन के चौथे बॉउट में महिलाओं के 57 किलोग्राम मुकाबले में विश्व चैंपियन को हराने वाली पंजाब की पूजा ढांडा का मुकाबला अफ्रीकी चैंपियन और मुंबई महारथी की खिलाड़ी ओडुनायो से हुआ. पूजा ने आज भी उलटफेर करते हुए ओडुनायो को 4-2 से हरा दिया. इस तरह पूजा लीग में एक और अपसेट करने में कामयाब रहीं. यह मुकाबला काफी कड़ा रहा. पहले राउंड में दोनों पहलवानों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी. हालांकि राउंड के अंतिम मिनट में ओडुनायो 1 अंक बनाने में कामयाब रहीं. इस तरह पहले हॉफ में स्कोर 1-0 से ओडुनायो के नाम रहा. पूजा मिल रहे होम सपोर्ट का पहले राउंड में फायदा नहीं उठा पाई.
हालांकि दूसरे राउंड में पूजा ने दांव पलटते हुए ओडुनायो को चारों खाने चित्त कर दिया. पूजा ने चौथे मिनट में ही पिनफॉल करते हुए 4-2 से बॉउट जीत लिया. इस तरह लीग में पूजा का शानदार सफर जारी रहा. उन्होंने एक और उलटफेर करते हुए दिखा दिया कि पिछले मुकाबलों में मिली जीत मात्र तुक्का नहीं था. जीत के बाद ‘अपसेट क्वीन’ कही जा रही पूजा ने कहा कि अपने देश वालों के सामने प्रदर्शन करना हमेशा अच्छा होता है. यह हमें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है.
आपको बता दें कि 9 जनवरी 2018 को शुरु हुए प्रो रेसलिंग लीग इंडियन रेसलिंग यूनियन और प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया की ये पहल एक ऐसी कोशिश है जिसका मकसद देश में पहलवानों के इस दिलचस्प खेल कुश्ती के स्तर को बेहतर करना है. के इस तीसरे सीजन में देशभर से कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया है. प्रो रेसलिंग लीग में विश्वभर के सोलह देशों के 54 जाने माने पहलवान भाग ले रहे हैं. इस लीग में विश्व चैंपियनशिप के साथ ही कई ओलंपिक के मेडल विजेता भी शामिल हैं. लीग के इस सीजन 3 में पंजाब रॉयल्स, यूपी दंगल, दिल्ली सुल्तांस, मुंबई महारथी, हरियाणा हैमर्स और वीर मराठा की टीमें शामिल हैं. सब टीमों के पास नौ पहलवान हैं, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…