नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के 14वें दिन पूर्व विजेता एनसीआर पंजाब रॉयल्स ने ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक की अगुवाई वाली मुंबई महारथी को 5-2 से हरा दिया. इस तरह जहां 4 में से 3 मैच जीतकर पंजाब की टीम सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. वहीं चार में से सिर्फ एक मुकाबला जीतने वाली मुंबई महारथी सेमीफाइनल के दौड़ से बाहर हो गई. पंजाब के अलावा हरियाणा, यूपी और वीर मराठा की भी टीमें सेमीफाइनल में पहुंची जबकि दिल्ली और मुंबई की टीम बाहर हो गई.
इससे पहले मुंबई महारथी की कप्तान साक्षी मलिक ने टॉस जीतकर महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग को ब्लाक किया. वहीं पुरूषों में 74 किलोग्राम वर्ग को ब्लाक किया गया. दिन के पहले बॉउट में पुरूषोंं के 92 किलो के मुकाबले में पंजाब रॉयल्स के दीपक पूनिया का मुकाबला मुंबई के सत्यव्रत कादियान से हुआ. पहले रांउड में कादियान पूनिया पर हावी रहे और 2-0 से राउंड अपने नाम कर लिया. दूसरे हॉफ में भी कादियान हावी रहे और पूनिया को अंक बनाने का कोई मौका नहीं दिया. हालांकि अंतिम मिनट में पूनिया ने वापसी की और बॉउट को 6-5 से जीत लिया. पूनिया ने यह 6 अंक अंतिम मिनट में बनाए. यह पीडब्ल्यूएल में हुए उलटफेरों में एक है. वहीं दिन के दूसरे बॉउट में महिलाओं के 76 किलोग्राम के बॉउट में पंजाब रॉयल्स की कोउम्बा लॉरेक का मुकाबला मुंबई की वेस्कन सिंथिया से हुआ. यह मुकाबला काफी कड़ा रहा और पहले रॉउंड में सिर्फ एक ही अंक बन पाया जो कि कोउम्बा के नाम रहा. दूसरा राउंड भी काफी कड़ा रहा और दोनों पहलवान एक-एक अंक के लिए जूझती रहीं. अंत में कोउम्बा ने सिर्फ 2-0 से बॉउट जीत लिया.
दिन के तीसरे बॉउट में पुरूषों के 57 किलोग्राम मुकाबले में पंजाब रॉयल्स के उत्कर्ष काले का मुकाबला मुंबई के एरडनबात बेखबयार से हुआ. पिछले मैचों में उलटफेर करने वाले काले इस मैच में फीके दिखें. पहले रॉउंड में बेखबयार ने 8 अंक बनाए जबकि काले एक भी अंक नहीं बना सके. हालांकि दूसरे रॉउंड में काले ने विश्व चैंपियनशिप के कांस्य विजेता बेखबयार को कड़ी टक्कर दी लेकिन शून्य के मुकाबले 10 अंको से हार गए. बेखबयार ने यह मुकाबला 10-0 से जीता. चौथे बॉउट में महिलाओं के 57 किलोग्राम मुकाबले में विश्व चैंपियन को हराने वाली पंजाब की पूजा ढांडा का मुकाबला अफ्रीकी चैंपियन और मुंबई महारथी की खिलाड़ी ओडुनायो से हुआ. यह मुकाबला काफी कड़ा रहा. पहले राउंड में दोनों पहलवानों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी. हालांकि राउंड के अंतिम मिनट में ओडुनायो 1 अंक बनाने में कामयाब रहीं. दूसरे राउंड में पूजा ने दांव पलटते हुए ओडुनायो को चारों खाने चित्त कर दिया. पूजा ने चौथे मिनट में ही पिनफॉल करते हुए 4-2 से बॉउट जीत लिया.
दिन के पांचवें और सबसे भारी भरकम बॉउट में पुरूषों के 125 किलोग्राम मुकाबले में पंजाब रॉयल्स के पेट्राशिवली गेनो का मुकाबला मुंबई के सत्येंद्र मलिक से हुआ. यह मुकाबला पूरी तरह से गेनो के नाम रहा. गेनो ने पहले राउंड में सत्येंद्र को कोई मौका ना देते हुए 6-0 की बढ़त बना ली. हालांकि दूसरे राउंड में सत्येंद्र ने गेनो को थोड़ी सी टक्कर दी लेकिन विश्व चैंपियंशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले गेनो को 7-0 से जीतने से नहीं रोक सके. सत्येंद्र का खराब फॉर्म आज भी जारी रहा. दिन के छठे बॉउट में महिलाओं के 62 किलोग्राम के मुकाबले में मुंबई महारथी की साक्षी मलिक का मुकाबला पंजाब रॉयल्स की एनेस्तसिजा से हुआ. यह हाई प्रोफाइल मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा. पहला रॉउंड 4-2 से एनेस्तसिजा के नाम रहा. हालांकि दूसरे हॉफ में साक्षी अपने रंग में नहीं दिखी और एनेस्तसिजा ने मलिक को चित्त करते हुए बॉउट को 10-2 से आसानी से जीत लिया.
दिन के सांतवें और आखिरी बॉउट में पुरूषों के 65 किलो के मुकाबले में पंजाब रॉयल्स के बेकबुलातोव इलियास का मुकाबला मुंबई के सोसलान रामोनोव से हुआ. यह मुकाबला रामोनोव के नाम रहा और उन्होंने पहला राउंड 5-2 से अपने नाम किया. दूसरे राउंड में इलियास ने वापसी करते हुए स्कोर को 5-5 कर लिया. इस दौरान इलियास चोटिल भी हुए. इसका फायदा उठाते हुए रामानोव मुकाबले को 7-6 के करीबी अंतर से जीतने में कामयाब रहें. अब आखिरी लीग मुकाबले में यूपी दंगल का सामना हरियाणा हैमर्स से होगा. दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…