नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के 14वें दिन सोमवार को पांचवें बॉउट में पुरूषों के 125 किलो के मुकाबले में पंजाब रॉयल्स के पेट्राशिवली गेनो ने मुंबई महारथी के सत्येंद्र मलिक को 7-0 के बड़े अंतर से हरा दिया. बताते चलें कि पंजाब रॉयल्स के पेट्राशिवली गेनो ने साल 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड, 2016 के रियो ओलंपिक में ब्रांज और 2015 वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रांज जीता था. वहीं साल 2017 में सत्येंद्र मलिक ने 2017 नेशनल चैंपियनशिप में ब्रांज, 2016 पूणे मेयर्स कप में ब्रांज जीतने के अलावा 2015 वर्ल्ड मिलीट्री गेम्स में 5वां स्थान हासिल किया था. दोनों ही भारी भरकम पहलवान पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरे थे
गौरतलब है कि साल 2018 में 9 जनवरी को शुरु हुई इस लीग के तीसरे संस्करण मे पूरे भारत से कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया है. भारतीय रेसलिंग यूनियन और प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया द्वारा की गई लीग की इस पहल को एक ऐसी कोशिश माना जा रहा है जिसका मकसद देश में पहलवानी के इस दिलचस्प खेल कुश्ती के स्तर को बेहतर करना है. प्रो रेसलिंग लीग में विश्वभर के कुल 16 देशों से 54 पहलवान हिस्सा ले रहे हैं. इस खास कुश्ती की लीग में विश्व चैंपियनशिप के साथ ही कई ओलंपिक के मेडल विजेता भी शामिल हैं. इस लीग के सीजन 3 में पंजाब रॉयल्स, मुंबई महारथी, यूपी दंगल, दिल्ली सुल्तांस, हरियाणा हैमर्स और वीर मराठा की टीमें हिस्सा ले रही हैं. सब टीमों के पास 9 पहलवान हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…