नई दिल्लीः प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के तेरहवें दिन जीत को तरस रही दिल्ली सुल्तांस का मुकाबला वीर मराठा से हुआ जहां वीर मराठा ने दिल्ली सुल्तांस को आसानी से 5-2 से हरा दिया. प्रवीण राणा को आज के मुकाबले का प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया. वहीं पिछले मुकाबले में विश्व चैंपियन को हराने वाली संगीता फोगाट अपना आज का बॉउट हार गई. हालांकि उनकी छोटी बहन रितु ने आज अफ्रीकन चैंपियन मारोई को हराया. आज का मुकाबला हारने के बाद दिल्ली सुल्तांस के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं.
इससे पहले वीर मराठा ने टॉस जीतकर पुरूष 65 किलोग्राम को लॉक किया. वहीं दिल्ली सुल्तांस ने महिलाओं के 62 किलो वर्ग को लॉक किया. दिन के पहले बॉउट में पुरूषों के 57 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली सुल्तांस के संदीप तोमर का मुकाबला वीर मराठा के नवीन कुमार से हुआ. इस बॉउट की शुरूआत काफी धीमी रही और पहले हॉफ के ढाई मिनट तक कोई भी अंक नहीं बना. हॉफ के अंतिम सेकंड में संदीप तोमर ने दो अंक जुटाए, वहीं नवीन भी अंक जुटाने में कामयाब रहें. लेकिन दूसरे हॉफ की शुरूआत में ही संदीप तोमर ने नवीन को पिनफॉल करते हुए बॉउट 6-1 से जीत लिया. दिन के दूसरे बॉउट में महिलाओं के 50 किलोग्राम मुकाबले में दिल्ली सुल्तांस की मारोई मेजिन का मुकाबला वीर मराठा के रितु फोगाट से हुआ. यह मुकाबला काफी आसान रहा और रितु ने अपना अच्छा फॉर्म जारी रखते हुए अफ्रीकन चैंपियन के खिलाफ पहले हॉफ में 14 अंक जुटाए, जबकि मारोई सिर्फ एक अंक ही जुटा पाई. वहीं दूसरे बॉउट में मारोई ने रितु को थोड़ा टक्कर दिया लेकिन रितु ने पांचवें मिनट में ही 17-1 से बॉउट जीत लिया.
दिन के तीसरे बॉउट में पुरूषों के 92 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली सुल्तांस के अलबरोव असलान का मुकाबला वीर मराठा के जॉर्जी किटोव से हुआ. यह मुकाबला काफी कड़ा रहा और पहले हॉफ में सिर्फ एक अंक बना जो कि अलबरोव के नाम रहा. दूसरे हॉफ में असलान ने किटोव का लेग होल्ड करते हुए अपने बढ़त को 3-0 कर लिया, जो बॉउट के अंत तक बना रहा. दिन के चौथे बॉउट में महिलाओं के 57 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली सुल्तांस की संगीता फोगाट का मुकाबला वीर मराठा के मारवा आमरी से हुआ. इस मुकाबले की शुरूआत काफी धीमी रही और पहले दो मिनट में एक भी अंक नहीं बने. लेकिन हॉफ के अंतिम मिनट में आमरी ने आमरी ने संगीता को पिनफॉल करते हुए मुकाबले को 4-0 से जीत लिया.
दिन के पांचवें बॉउट में पुरूषों के 74 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली सुल्तांस के विनोद ओमप्रकाश का मुकाबला वीर मराठा के प्रवीण राणा से हुआ. पहला हॉफ 2-0 से प्रवीण राणा के नाम रहा. उन्होंने ओमप्रकाश को अंक बनाने का कोई मौका नहीं दिया. हालांकि विनोद ने प्रवीण को कड़ी टक्कर दिया लेकिन वह प्रवीण से पार नहीं पा सके और बॉउट 0-4 से हार गए. दिन के छठे बॉउट में महिलाओं के 76 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली सुल्तांस की समर इब्राहिम हम्जा का मुकाबला वीर मराठा की वैसिलिसा मारज़ाल्यूक से हुआ. यह बॉउट काफी रोचक रहा और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता वैसिलिसा ने कलाजंग दांव लगाते हुए हम्जा को चित्त कर दिया. यह मुकाबला 6-0 से वैसिलिसा के नाम रहा.
दिन के सांतवें और सबसे भारी-भरकम बॉउट में पुरूषों के 125 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली सुल्तांस के हितेंद्र का मुकाबला वीर मराठा के लेवान ब्रिद्यांद्ज़े से हुआ. यह हैवीवेट मुकाबला काफी कड़ा रहा और हितेंद्र ने विश्व चैंपियंसशिप के कांस्य पदक विजेता को कड़ी टक्कर दी. लेकिन वे लिवान के अनुभव के आगे टिक नहीं सकें और पहले हॉफ में 4-0 से पिछड़ गए. दूसरे हॉफ में भी हितेंद्र ने लेवान को कड़ी टक्कर दी. हालांकि वह कोई अंक नहीं जुटा सके और बॉउट 8-0 से हार गए. इस तरह दिल्ली सुल्तांस की टीम आज का मुकाबला 5-2 से हारकर टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई. प्रवीण राणा को आज के मुकाबले का प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया. अब लीग के 14वें दिन सोमवार को पूर्व चैंपियन एनसीआर पंजाब रॉयल्स का मुकाबला मुंबई महारथी से होगा.
Pro Wrestling League Season 3 Day 13: चौथे बॉउट में वीर मराठा की मारवा आमरी ने दिल्ली सुल्तांस की संगीता फोगाट को 4-0 से हराया
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…