यह मुकाबला काफी आसान रहा और रितु ने अपना अच्छा फॉर्म जारी रखते हुए अफ्रीकन चैंपियन के खिलाफ पहले हॉफ में 14 अंक जुटाए, जबकि मारोई सिर्फ एक अंक ही जुटा पाई. वहीं दूसरे बॉउट में मारोई ने रितु को थोड़ा टक्कर दिया लेकिन रितु ने पांचवें मिनट में ही 17-1 से बॉउट जीत लिया.
नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन के 13वें दिन के दूसरे बॉउट महिलाओं के 50 किलोग्राम मुकाबले में दिल्ली सुल्तांस की मारोई मेजिन का मुकाबला वीर मराठा के रितु फोगाट से हुआ. जिसमें रितु ने एक आसान जीत दर्ज की.यह मुकाबला काफी आसान रहा और रितु ने अपना अच्छा फॉर्म जारी रखते हुए अफ्रीकन चैंपियन के खिलाफ पहले हॉफ में 14 अंक जुटाए, जबकि मारोई सिर्फ एक अंक ही जुटा पाई. वहीं दूसरे बॉउट में मारोई ने रितु को थोड़ा टक्कर दिया लेकिन रितु ने पांचवें मिनट में ही 17-1 से बॉउट जीत लिया.
आपको बता दें कि 9 जनवरी 2018 को शुरु हुए प्रो रेसलिंग लीग के इस तीसरे सीजन में देशभर से कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया है. इंडियन रेसलिंग यूनियन और प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया की ये पहल एक ऐसी कोशिश है जिसका मकसद देश में पहलवानों के इस दिलचस्प खेल कुश्ती के स्तर को बेहतर करना है. प्रो रेसलिंग लीग में विश्वभर के सोलह देशों के 54 जाने माने पहलवान भाग ले रहे हैं. इस लीग में विश्व चैंपियनशिप के साथ ही कई ओलंपिक के मेडल विजेता भी शामिल हैं. लीग के इस सीजन 3 में पंजाब रॉयल्स, यूपी दंगल, दिल्ली सुल्तांस, मुंबई महारथी, हरियाणा हैमर्स और वीर मराठा की टीमें शामिल हैं. सब टीमों के पास नौ पहलवान हैं, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं.
Pro Wrestling League Season 3 Day 13: दिन के तीसरे बॉउट में दिल्ली सुल्तांस के पहलवान अलबरोव असलान ने वीर मराठा के रेसलर जॉर्जी किटोव को 3-1 से हराया
Pro Wrestling League Season 3 Day 13: दिन के पहले बॉउट में दिल्ली सुल्तांस के पहलवान संदीप तोमर ने वीर मराठा के रेसलर नवीन तोमर को 6-1 से हराया