नई दिल्ली :रविवार को प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 में दिल्ली सुल्तांस और वीर मराठा का मुकाबला होगा. यह मैच इस लिहाज से काफी अहम है कि दिल्ली सुल्तांस को जहां अपनी पहली जीत का इंतज़ार है, वहीं वीर मराठा को सेमीफाइनल के लिए अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा. ये मुक़ाबले सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शाम सात बजे शुरू हो रहे हैं.
रविवार के दिन का सबसे आकर्षक मुक़ाबला 92 किलो में होगा जहां दिल्ली के कप्तान अल्बरोव असलान के सामने जॉर्जी किटोव होंगे. ये दोनों पहलवान वर्ल्ड चैम्पियनशिप के ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट हैं. इसी तरह 57 किलो में पूर्व एशियाई चैम्पियन और ओलिम्पियन संदीप तोमर के सामने नई सनसनी माने जा रहे सरवन होंगे. अभी तक के मुक़ाबलों में संदीप तोमर का अनुभव सरवन पर भारी पड़ा है. महिलाओं के 57 किलो में संगीता फोगट के सामने ट्यूनीशिया की ओलिम्पिक मेडलिस्ट मारवा आमरी होंगी. पिछले सीज़न में अपराजित रहने वाली मारवा इस बार ओडुनायो और हेलन से हार चुकी हैं और संगीता ने वर्ल्ड चैम्पियन वेस्ना को हराकर अपने इरादे ज़ाहिर कर दिये हैं. इसी तरह महिलाओं के 50 किलो में रितु फोगट की दावेदारी दो बार की अफ्रीकी चैम्पियन मारोई मेज़िनी पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है.
दिल्ली सुल्तांस के को-ओनर आशीष भूटानी ने कहा कि अब तक कि उनकी टीम के मुक़ाबलों में परिणाम बेशक कुछ भी रहा हो, उनके मुक़ाबलों को दर्शकों ने काफी सराहा है. वीर मराठा के खिलाफ भी उनके खिलाड़ी अपने शानदार खेल से दर्शकों को रोमांचित करेंगे. वहीं वीर मराठा के को-ओनर रंजीत सक्सेना ने कहा कि हमारी टीम लय में आ चुकी है. इसे हम अपने बाकी मुक़ाबलों में बरकरार रखे की पूरी कोशिश करेंगे. उन्हें अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है.
रविवार के मुक़ाबले इस प्रकार हैं – दिल्ली सुल्तांस vs वीर मराठा (पहला नाम दिल्ली सुल्तांस से)
57 किलो पुरूष– संदीप तोमर Vs सरवन,
65 किलो पुरूष – अलीयेव हाजी Vs अमित धनकड़,
74 किलो पुरूष – विनोद कुमार Vs प्रवीण राणा,
92 किलो पुरूष – अलबरोव असलान Vs जॉर्जी केतोएव,
125 किलो पुरूष – हितेंद्र Vs लेवान ब्रिद्यांद्ज़े,
50 किलो महिला – मारोई मेज़िनी Vs रितु फोगट,
57 किलो महिला – संगीता फोगट Vs मारवा आमरी,
62 किलो महिला – मोनिया Vs रितु मलिक,
76 किलो महिला – समर-अमर इब्राहिम हम्जा Vs वैसिलिसा मारज़ाल्यूक.
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…