नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के 12वें दिन आज हरियाणा हैमर्स का मुकाबला साक्षी मलिक की अगुवाई वाली मुंबई महारथी की टीम से हुआ. इस दौरान दूसरे बॉउट में हरियाणा हैमर्स की सन यानन ने मुंबई महारथी की सीमा बिसला को 9-4 से हरा दिया. दोनों पहलवानों ने 50 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती की. बता दें कि बता दें कि सीमा बिसला ने 2017 के नेशनल चैंपियनशिप और CWC दोनों में ही गोल्ड जीता था. जबकि 2016 नेशनल चैंपियनशिप में इन्होंने ब्रांज जीता था. वहीं सन यान की बात करें तो उन्होंने 2016 रियो ओलंपिक में ब्रांज, 2013 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड और 2012 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर जीता था.
हरियाणा हैमर्स की टीम अपने विजयी अभियान को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरी है, वहीं अब तक 3 में से 2 मैच हार चुकी मुंबई महारथी की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी था.
गौरतलब है कि साल की शुरुआत में 9 जनवरी 2018 को शुरु हुए इस लीग के तीसरे सीजन में देशभर से कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ये लीग इंडियन रेसलिंग यूनियन और प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया की एक ऐसी कोशिश है जिसका लक्ष्य देश में पहलवानों के इस दिलचस्प खेल के स्तर में सुधार करना है. प्रो रेसलिंहग लीग में विश्वभर के 16 देशों के मशहूर 54 पहलवान भाग ले रहे हैं. इस लीग में विश्व चैंपियनशिप के अलावा ओलंपिक के मेडल विजेता भी शामिल हैं. लीग के इस सीजन 3 में यूपी दंगल, दिल्ली सुल्तान्स, मुंबई महारथी, पंजाब रॉयल्स, वीर मराठा और हरियाणा हैमर्स की टीमें शामिल हैं. सब टीमों के पास 9 पहलवान हैं, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं.
Pro Wrestling League 2018, Day 12 Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…