प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन के 12वें दिन के पांचवें बॉउट में हरियाणा हैमर्स के खेतिक सबोलोव ने मुंबई महारथी के प्रवीण दहिया को 16-0 से हरा दिया. दोनों पहलवानों ने 74 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती की.
नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के 12वें दिन आज हरियाणा हैमर्स का मुकाबला साक्षी मलिक की अगुवाई वाली मुंबई महारथी की टीम से हुआ. इस दौरान पांचवें बॉउट में हरियाणा हैमर्स के खेतिक सबोलोव ने मुंबई महारथी के प्रवीण दहिया को 16-0 से पस्त कर दिया. दोनों पहलवानों ने 74 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती की. बता दें कि प्रवीण दहिया ने साल 2017 में सीनियर नेशनल में ब्रांज मेडल जीता था. वहीं खेतिक सबोलोव ने 2017 के वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर, 2017 वर्ल्ड मिलिट्री चैंपियनशिप में गोल्ड और 2014 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था.
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में 9 जनवरी 2018 को शुरु हुए प्रो रेसलिंग लीग के इस तीसरे सीजन में देशभर से कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया है. इंडियन रेसलिंग यूनियन और प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया की ये पहल एक ऐसी कोशिश है जिसका मकसद देश में पहलवानों के इस दिलचस्प खेल कुश्ती के स्तर को बेहतर करना है. प्रो रेसलिंग लीग में विश्वभर के सोलह देशों के 54 जाने माने पहलवान भाग ले रहे हैं. इस लीग में विश्व चैंपियनशिप के साथ ही कई ओलंपिक के मेडल विजेता भी शामिल हैं. लीग के इस सीजन 3 में पंजाब रॉयल्स, यूपी दंगल, दिल्ली सुल्तान्स, मुंबई महारथी, हरियाणा हैमर्स और वीर मराठा की टीमें शामिल हैं. सब टीमों के पास नौ पहलवान हैं, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं.
Pro Wrestling League 2018, Day 12 Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण