Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pro Wrestling League Season 3 Day 12: मुंबई महारथी का सामना हरियाणा हैमर्स से, मुंबई की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें साक्षी पर

Pro Wrestling League Season 3 Day 12: मुंबई महारथी का सामना हरियाणा हैमर्स से, मुंबई की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें साक्षी पर

प्रो रेसलिंग लीग के 12वें दिन हरियाणा हैमर्स का सामना मुम्बई महारथी की टीम से होगा. हरियाणा हैमर्स की टीम मुम्बई महारथी के खिलाफ अपने विजयी अभियान को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी, जबकि मुम्बई महारथी की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब हर मैच जीतना होगा.

Advertisement
प्रो रेसलिंंग लीग
  • January 19, 2018 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के 12वें दिन विजयी रथ पर सवार  हरियाणा हैमर्स का मुकाबला साक्षी मलिक की अगुवाई वाली मुंबई महारथी की टीम से होगा. हरियाणा हैमर्स की टीम मुम्बई महारथी के खिलाफ अपने विजयी अभियान को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी, जबकि तीन में से दो मैच हारने वाली मुम्बई महारथी की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे सभी मैचों को जीतना होगा.

इस मुक़ाबले में हरियाणा की आइकन खिलाड़ी हेलन मारुलिस और मुम्बई की ओडुनायों के बीच मुक़ाबले में रोमांचक संघर्ष की उम्मीद है. हेलन ओलिम्पिक और वर्ल्ड चैम्पियन हैं लेकिन उन्हें पिछले मुकाबले में पूजा ढांडा के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था. वहीं ओडुनायो वर्ल्ड चैम्पियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट हैं लेकिन उन्हें भी वेनेसा के हाथों हा का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा पुरुषों के 125 किलो वर्ग में एशियाई चैम्पियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट सुमित का मुक़ाबला मुम्बई के सत्येंद्र मलिक से होगा. इस मुक़ाबले के भी दिलचस्प होने की उम्मीद है. अपने पहले मुक़ाबले में दो बार की अफ्रीकी चैम्पियन मारोई मेज़िन को हराकर उलटफेर करने वाली सीमा, चीनी खिलाड़ी सुन यनान को हराकर एक और उलटफेर करने की फिराक में होंगी. वह इसके लिए काफी मेहनत भी कर रही हैं.

हरियाणा हैमर्स के को-ओनर भूपेंद्र ने कहा कि हमारा इस बार एक ही लक्ष्य है कि जो काम पहले दो सीज़न में नहीं कर पाए, उसे पूरा करना. हमें अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है कि वह इसे अंजाम तक पहुंचाएंगे. वहीं मुम्बई टीम के को-ओनर मूलचंद सहरावत ने कहा कि हमें अपनी ओलिम्पिक मेडलिस्ट पहलवान साक्षी मलिक पर भरोसा है. उनके साथ सत्यव्रत सहित ओडुनायो, सीमा, सत्येंद्र, वेस्कन सिंथिया और ओलिम्पिक चैम्पियन सोसलान रोमानोव मौजूद हैं जिनकी मौजूदगी में हम जीत के बारे में सोच रहे हैं. हमें विश्वास है कि ये सभी खिलाड़ी हमें सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान देंगे.

शनिवार के मुक़ाबले इस प्रकार हैं :

हरियाणा हैमर्स Vs  मुंबई महारथी (पहला नाम हरियाणा हैमर्स से)

57 किलो पुरूष– व्लादीमिर खिनचेंगाशिवली Vs बेखबेयार,

65 किलो पुरूष – हरफूल Vs सोसलान रामोनोव,

74 किलो पुरूष – खेतिक सबालोव Vs प्रवीण,

92 किलो पुरूष – रूबलजीत सिंह Vs सत्यव्रत कादियान,

125 किलो पुरूष – सुमित Vs सत्येंद्र,

50 किलो महिला– सुन यनान Vs सीमा,

57 किलो महिला– हेलन मारुलिस Vs ओडुनायो,

62 किलो महिला- सरिता Vs साक्षी मलिक,

76 किलो महिला– पूजा Vs वेस्कन सिंथिया.

Pro wrestling league Season 3 Day 7: यूपी दंगल ने दिल्ली सुल्तांस को एक रोमांचक मुकाबले में 4-3 से हराकर पहुंचा सेमीफाइनल में, दिल्ली लगभग बाहर

Pro Wrestling League Season 3 Day 7: यूपी दंगल के बेकजोद ने एक आसान मुकाबले में दिल्ली सुल्तांस के ओम प्रकाश को 9-0 से दी मात

Tags

Advertisement