नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के 12वें दिन के सांतवें और आखिरी बॉउट में पुरूषों के 125 किलो के मुकाबले में हरियाणा हैमर्स के सुमित ने मुंबई महारथी के सत्येंद्र मलिक को 4-0 से हरा दिया. यह हैवीवेट मुकाबला काफी कड़ा रहा और दोनों भारतीय पहलवान एक-एक अंक के लिए एक दूसरे से जूझते रहें. इस बीच सुमित ने एक अंक बनाते हुए पहले हॉफ में 1-0 की बढ़त बनाई.
दूसरे हॉफ में भी दोनों पहलवान एक-एक अंकों के लिए एक दूसरे से जूझते रहे. दोनों पहलवान लेग ग्रिप, एंकल होल्ड के तरह-तरह के दांव लगाए लेकिन अंक बनाने में कामयाब नहीं रहे. लेकिन बॉउट के आखिरी मिनट में सुमित ने सत्येंद्र को चित्त करते हुए बॉउट को 4-0 से जीत लिया. इस तरह हरियाणा ने आज का मुकाबला 4-3 से जीतकर सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ा लिए.
आपको बता दें कि 9 जनवरी 2018 को शुरु हुए प्रो रेसलिंग लीग के इस तीसरे सीजन में देशभर से कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया है. इंडियन रेसलिंग यूनियन और प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया की ये पहल एक ऐसी कोशिश है जिसका मकसद देश में पहलवानों के इस दिलचस्प खेल कुश्ती के स्तर को बेहतर करना है. प्रो रेसलिंग लीग में विश्वभर के सोलह देशों के 54 जाने माने पहलवान भाग ले रहे हैं. इस लीग में विश्व चैंपियनशिप के साथ ही कई ओलंपिक के मेडल विजेता भी शामिल हैं. लीग के इस सीजन 3 में पंजाब रॉयल्स, यूपी दंगल, दिल्ली सुल्तांस, मुंबई महारथी, हरियाणा हैमर्स और वीर मराठा की टीमें शामिल हैं. सब टीमों के पास नौ पहलवान हैं, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं.
Pro Wrestling League 2018, Day 12 Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…