नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के 11वें दिन के छठे बॉउट में वीर मराठा की वैसेलिसा ने यूपी दंगल की जेनेत नेमेथ को 3-2 से हरा दिया. दोनों महिला पहलवानों ने ये कुश्ती 76 किलोग्राम वर्ग में की थी. बता दें कि वैसेलिया ने साल 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर जीता था. साथ ही इन्होंने 2016 में यूरोपियन चैंपियनशिप में ब्रांज और 2015 वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रांज जीता है. वहीं जेनेत नेमेथ की उपलब्धियों की बात करेंतो उन्होंने साल 2017 के यूरोपियन चैंपियनशिप अंडर 23 में गोल्ड जबकि उसी साल यूरोपियन चैंपियनशिप नें सिल्वर जीता था. 2016 में जेनेत नें रियो ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था.
बताते चलें कि 9 जनवरी 2018 को शुरु हुए इस लीग के तीसरे संस्करण में देशभर की कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ये लीग इंडियन रेसलिंग यूनियन और प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया की एक ऐसी पहल है जिसका मकसद देश में कुश्ती के इस खेल के स्तर में सुधार करना है. लीग में विश्वभर के 16 देशों के मशहूर 54 पहलवान हिस्सा ले रहे हैं. इन रेसलर्स में विश्व चैंपियनशिप के अलावा ओलंपिक के मेडल विजेता भी शामिल हैं. प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 में दिल्ली सुल्तान्स, मुंबई महारथी, यूपी दंगल, वीर मराठा , पंजाब रॉयल्स और हरियाणा हैमर्स की टीमें शामिल हैं. सभी टीमों के पास नौ पहलवान हैं, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. इनमें से कई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के दम पर दुनिया में अपने देश का मान बढ़ा चुके हैं.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…