Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pro Wrestling League Season 3 Day 11: आज यूपी दंगल और वीर मराठा में होगी बराबरी की टक्कर, फोगाट बहनों में होगा रोमांचक मुकाबला

Pro Wrestling League Season 3 Day 11: आज यूपी दंगल और वीर मराठा में होगी बराबरी की टक्कर, फोगाट बहनों में होगा रोमांचक मुकाबला

प्रो रेसलिंग लीग के 11वे दिन अब तक अपराजेय रही यूपी दंगल की टीम का मुकाबला वीर मराठा टीम से होगा. आज के मुकाबले का प्रमुख आकर्षण दंगल गर्ल्स यानी फोगाट बहनों का मुकाबला होगा, जब 50 किलो महिलाओं के मुकाबले में विनेश और रितु एक दूसरे से भिड़ती नजर आएंगी.

Advertisement
  • January 19, 2018 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली विजय रथ पर सवार यूपी दंगल की टीम का प्रो रेसलिंग लीग में अगला मुक़ाबला उस वीर मराठा टीम से है जिसने पिछले मैच में मुम्बई महारथी को हराकर अपने तीसरे मैच में जीत का खाता खोला था. यह मुक़ाबला सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शाम सात बजे शुरू होगा. आज के मुकाबले का प्रमुख आकर्षण दंगल गर्ल्स यानी फोगाट बहनों का मुकाबला होगा, जब 50 किलो महिलाओं के मुकाबले में विनेश और रितु एक दूसरे से भिड़ती नजर आएंगी. इसके अलावा गीता फोगाट भी आज 65 किलो के मुकाबले में लड़ती हुई दिखेंगी.

इस मुक़ाबले की कुश्तियां बेहद रोचक होने जा रही हैं. पुरूषों के मुकाबले में नितिन राठी और सरवन, बजरंग और अमित धनकड़, जमालुद्दीन और लेवान ब्रिदंयांजे के मुकाबलों के रोमांचक होने की उम्मीद है जबकि महिलाओं में विनेश फोगाट और रितु फोगाट, वर्ल्ड चैम्पियन वेनेसा कालादज़िस्काया और वर्ल्ड चैम्पियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट मारवा आमरी और गीता फोगाट और रितु मलिक का मुकाबला रोचक होगा. नितिन अनुभवी हैं जबकि सरवन को नई सनसनी कहा जा रहा है. वहीं बजरंग और अमित धनकड़ के मुक़ाबले के दौरान युद्ध के मैदान जैसी स्थितियां पैदा हो जाती हैं. जबकि जमालुद्दीन और लेवान एक दूसरे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरा चुके हैं.

वहीं महिला पहलवानों की बात करें तो वेनेसा 53 किलो वर्ग की वर्ल्ड चैम्पियन हैं जबकि मारवा 57 किलो में काफी समय से जमी हुई हैं. यही स्थिति गीता फोगाट की है, वह 62 किलो वर्ग में अरसे से जमी हुई हैं और वह रितु मलिक से टकराने जा रही हैं. यूपी दंगल के को-ओनर सन्नी कत्याल का कहना है कि पिछले सीज़न की टीस की भरपाई हम अच्छे प्रदर्शन से कर रहे हैं. टीम का हर खिलाड़ी अपना सौ फीसदी देने को बेताब है. वहीं वीर मराठा के को-ओनर रंजीत सक्सेना ने कहा कि हमारी टीम पहले से लय में है. बेशक परिणाम हमारे हक़ में नहीं आये लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. मुम्बई को हराने के बाद हमारे खिलाड़ी और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेकरार हैं. 

मुक़ाबले इस प्रकार हैं – यूपी दंगल vs वीर मराठा (पहला नाम यूपी दंगल का)

57 किलो पुरूष – नितिन राठी Vs सरवन,

65 किलो पुरूष – बजरंग पूनिया Vs अमित धनकड़,

74 किलो पुरूष – अब्दुराखामानोव बेकज़ोद Vs प्रवीण राणा,

92 किलो पुरूष – विक्की Vs जॉर्जी केतोएव,

125 किलो पुरूष- जमालुद्दीन Vs लेवान ब्रिद्यांज़े,

50 किलो महिला – विनेश फोगट Vs रितु फोगट,

57 किलो महिला -वानेसा कालादज़िंस्काया Vs मारवा आमरी,

62 किलो महिला – गीता फोगट Vs रितु मलिक,

76 किलो महिला– ज़ेनेत नेमत Vs वैसेलिसा

Pro Wrestling League 2018 Season 3, Day 10: छठे बॉउट के 65 किलोग्राम वर्ग में पंजाब रॉयल्स के बेकबुलातोव इलियास ने दिल्ली सुल्तांस के हाजी अलीयेव को 11-3 से हराया

https://youtu.be/ApjwIUS9sFs

https://youtu.be/ApjwIUS9sFs

 

Tags

Advertisement