नई दिल्लीः अपने पिछले मैच में हरियाणा हैमर्स को शिकस्त देने वाली पंजाब रॉयल्स की टीम गुरुवार को दिल्ली सुल्तांस की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. पंजाब की टीम तीन मैचों में दो मैच जीत चुकी है जबकि दिल्ली को अभी भी सीजन के पहली जीत का इंतज़ार है. यह मुकाबला सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में गुरुवार को शाम सात बजे से खेला जाएगा. मुक़ाबले का प्रमुख आकर्षण पूजा ढांडा और संगीता फोगाट के बीच 57 किलो वर्ग का बॉउट होगा. दोनों ने इस लीग में वर्ल्ड चैम्पियन पहलवानों को हराकर इतिहास रचा है.
जहां संगीता ने बेलारूस की वेनेसा को हराकर बड़ा उलटफेर किया जबकि उससे अगले ही दिन पूजा ने ओलिम्पिक और वर्ल्ड चैम्पियन हेलन मौरुलिस को हराकर उससे भी बड़ा उलटफेर कर दिया. इन दोनों के बीच राष्ट्रीय स्तर पर मुक़ाबले चर्चा का विषय रहे हैं. ज़्यादातर मुक़ाबलों में पूजा का ही पलड़ा भारी रहा है. इसके अलावा संदीप तोमर और उत्कर्ष काले के मुक़ाबले पर भी सबकी नज़रें रहेंगी. इनके ज़्यादातर मुक़ाबलों में आखिरी क्षणों में बाज़ी पलटती दिखाई दी है.
इसके अलावा 50 किलो में दो बार की अफ्रीकी चैम्पियन मारोई मेज़िन और निर्मला देवी के बीच कड़ा संघर्ष हो सकता है. निर्मला और रितु फोगाट के बीच पिछला मुक़ाबला बेहद संघर्षपूर्ण रहा था. विदेशी खिलाड़ियों में तीन बार के वर्ल्ड चैम्पियन अलीयेव हाजी और इलियास के मुक़ाबले पर भी सबकी नज़रें रहेंगी. इलियास ने पिछले सीजन में भी भाग लिया था. वह अभी तक अपराजित रहे हैं.
पंजाब के को-ओनर धर्मपाल राठी ने कहा कि इस मुक़ाबले में कई चर्चित कुश्तियां लड़ी जाएंगी. उन्हें विश्वास है कि कुश्ती प्रेमी जनता इसे बरसों याद रखेगी वहीं दिल्ली टीम के को-ओनर आशीष भूटानी ने कहा कि मगर मारोई और संगीता ने कुछ कमाल किया तो इस मुक़ाबले को जीतने के हमारे अवसर बढ़ जाएंगे.
आज के मुक़ाबले कुछ इस प्रकार हैं पंजाब रॉयल्स vs दिल्ली सुल्तांस (पहला नाम पंजाब रॉयल्स से)
57 किलो पुरूष- उत्कर्ष काले vs संदीप तोमर,
65 किलो पुरूष – बेकबुलातोव इलियास vs अलीयेव हाजी,
74 किलो पुरूष – जितेंद्र vs विनोद,
92 किलो पुरूष – नासिर हुसैन vs अलबरोव असलान,
125 किलो पुरूष – गेनो पेट्राशिवली vs हितेंद्र,
50 किलो महिला – निर्मला देवी vs मरोई मेज़िन,
57 किलो महिला– पूजा ढांडा vs संगीता फोगाट,
62 किलो महिला– अनास्तसिजा vs मोनिया,
76 किलो महिला– कौम्बा लॉरेक vs समर इब्राहिम हम्जा.
Pro Wrestling League Season 3 Day 9: वीर मराठा ने एक कड़े मुकाबले में मुंबई महारथी को 4-3 से हराया, ओडुनायो बनी प्लेयर ऑफ दी मैच
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…