Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pro Wrestling League Season 3: मुंबई मराठी की पहलवान सिंथिया वेस्कन ने चौथे बॉउट के 76 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली सुल्तांस की रेसलर समरआमेर इब्राहिम हमजा को 12-1 के बड़े अंतर से दी मात

Pro Wrestling League Season 3: मुंबई मराठी की पहलवान सिंथिया वेस्कन ने चौथे बॉउट के 76 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली सुल्तांस की रेसलर समरआमेर इब्राहिम हमजा को 12-1 के बड़े अंतर से दी मात

प्रो रेसलिंग सीजन 3 के मुकाबले में मुंबई मराठी की पहलवान सिंथिया वेस्कन ने चौथे बॉउट के 76 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली सुल्तांस की रेसलर समरआमेर इब्राहिम हमजा को 12-1 के बड़े अंतर से मात दी. 76 किलोग्राम में चौथे बॉउट में दिल्ली की समरआमेर इब्राहिम हमजा का मुंबई की सिंथिया वेस्कन से मुकाबला था.पहले हाफ तक दोनों पहलवानों के बीच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन दिल्ली की हमजा 1 पॉइंट से आगे निकल गई. दूसरे हाफ में सिंथिया ने शानदार वापसी की और शुरुआत में ही 4 पॉइंट हासिल कर लिए. पहले हाफ में पिछड़ने के बाद सिंथिया ने दूसरे हाफ में अपना दबदबा बनाए रखा और अंत में 12-1 से जीत हासिल की.

Advertisement
Pro Wrestling League Season 3
  • January 9, 2018 8:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: प्रो रेसलिंग सीजन 3 के मुकाबले में मुंबई मराठी की पहलवान सिंथिया वेस्कन ने चौथे बॉउट के 76 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली सुल्तांस की रेसलर समरआमेर इब्राहिम हमजा को 12-1 के बड़े अंतर से मात दी. 76 किलोग्राम में चौथे बॉउट में दिल्ली की समरआमेर इब्राहिम हमजा का मुंबई की सिंथिया वेस्कन से मुकाबला था.पहले हाफ तक दोनों पहलवानों के बीच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन दिल्ली की हमजा 1 पॉइंट से आगे निकल गई. दूसरे हाफ में सिंथिया ने शानदार वापसी की और शुरुआत में ही 4 पॉइंट हासिल कर लिए. पहले हाफ में पिछड़ने के बाद सिंथिया ने दूसरे हाफ में अपना दबदबा बनाए रखा और अंत में 12-1 से जीत हासिल की.

दिल्ली के सिरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आज प्रो रेसलिंग सीजन 3 का रंगारंग आगाज हुआ. खेल एवं युवा मामलों के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन का उद्घाटन किया. प्रो रेसलिंग सीजन 3 में मुंबई महारथी, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान, वीर मराठा, यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स की टीम भी शामिल है. इस लीग में सभी टीमों के पास 9 पहलवान हैं जिसमें की महिला रेसलर भी शामिल हैं. जो देश-विदेश में अपने देश का गौरव बढ़ा चुके हैं. साल 2015 में हुए पहले प्रो रेसलिंग सीजन में मुंबई गरुड़ा की टीम ने हरियाणा हैमर्स को फाइनल मैच में मात देकर पहला सीजन अपने नाम किया था. वहीं प्रो रेसलिंग के दूसरे संस्करण में पंजाब की टीम ने दिल्ली की टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर प्रो रेसलिंग सीजन 2 का खिताब अपने नाम किया.

Pro Wrestling League Season 3: प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के उद्घाटन मुकाबले में दिल्ली सुल्तांस के संदीप तोमर ने दी मुंबई महारथी के येत्सेंको आंद्रे को 12-8 से मात

Pro Wrestling League Day 1 Live bout Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

 

Tags

Advertisement