Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pro Wrestling League Season 3: दिल्ली सुल्तांस के अल्बोरोव असलान ने 92 किलोग्राम भारवर्ग में मुंबई महारथी के सत्यव्रत कादियान को एकतरफा मुकाबले में 15-0 से दी पटखनी

Pro Wrestling League Season 3: दिल्ली सुल्तांस के अल्बोरोव असलान ने 92 किलोग्राम भारवर्ग में मुंबई महारथी के सत्यव्रत कादियान को एकतरफा मुकाबले में 15-0 से दी पटखनी

प्रो रेसलिंग सीजन-3 के पहले मुकाबले के तीसरे बॉउट में दिल्ली के अल्बोरोव असलान ने मुंबई महारथी के सत्यव्रत कादियान को से आसानी से 15-0 से हरा दिया. 92 किलोग्राम भारवर्ग के इस मुकाबले में असलान ने शुरू से ही मैच में अपना दबदबा बनाये रखा और अपने प्रतिद्वंदी को प्वाइंट बनाने का कोई मौका नहीं दिया.

Advertisement
Pro Wrestling League Season 3
  • January 9, 2018 8:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग सीजन-3 के पहले मुकाबले के तीसरे बॉउट में दिल्ली के अल्बोरोव असलान ने मुंबई महारथी के सत्यव्रत कादियान को से आसानी से 15-0 से हरा दिया. 92 किलोग्राम भारवर्ग के इस मुकाबले में असलान ने शुरू से ही मैच में अपना दबदबा बनाया. असलान ने तीन मिनट के पहले हॉफ में 11-0 की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली. वह पूरी तरह से अपने भारतीय प्रतिद्वंदी पर हावी रहे और उन्होंने कादियान को अंक जुटाने का कोई मौका नहीं दिया. वहीं दूसरे हॉफ की शुरूआत में असलान ने दांव लगाते हुए कादियान को मैट से बाहर कर दिया. इस दांव से असलान ने चार अंक हासिल किए. इस तरह 15 अंक की अंतर के साथ असलान तकनीक नियमों के आधार पर 15-0 से विजयी घोषित हुए. दिल्ली सुल्तांस की टीम इस मुकाबले के बाद 2-1 से बढ़त बनाने में सफल रही. 

आपको बता दें कि आज दिल्ली के सीरी फोर्ट स्टेडियम में प्रो रेसलिंग लीग के सीजन-3 का उद्घाटन हो गया. इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें दुनिया भर के 54 नामी-गिरामी पहलवान भाग ले रहे हैं. इन पहलवानों में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता भी शामिल हैं, जिसमें साक्षी मलिक, सुशील कुमार, फोगाट बहनें और विश्व चैंपियन रोमानोव प्रमुख हैं

Pro Wrestling League Season 3: प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के उद्घाटन मुकाबले में दिल्ली सुल्तांस के संदीप तोमर ने दी मुंबई महारथी के येत्सेंको आंद्रे को 12-8 से मात

प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3: मुंबई की पहलवान सीमा ने दूसरे बॉउट के 50 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली सुल्तांस की रेसलर मरोई को 5-1 से मात दी

Tags

Advertisement