नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 9 जनवरी से शुरू होने वाला है. लीग के लिए पहलवानों की नीलामी पहले ही हो चुकी है. टीमें अपने पसंदीदा पहलवानों को खरीद चुकी हैं. इस लीग में कुछ छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें से एक वीर मराठा की टीम भी शामिल है. बाकी टीमों की तरह मराठा की टीम के पास भी 9 पहलवान हैं जिसमें की महिला रेसलर भी शामिल हैं. ऐसे आईये जानते हैं वीर मराठा टीम के पहलवानों और उनकी उपलब्धि के बारे में. टीम में कुछ चर्चित चेहरे भी हैं. कौन सा पहलवान किस किलोग्राम वजन में कुश्ती लड़ेगा और उसकी रेसलिंग में क्या उपलब्धि में ये सब कुछ आज हम आपको बताएंगे.
श्रवण ( 57 किलोग्राम)
चंडीगढ़ के रहने वाले श्रवण कुमार भारत के लिए कई खिताब जीत चुके हैं और इस बार वीर मराठा की तरफ से 57 किलोग्राम वर्ग में अपना जलवा दिखाएंगे. साल 2017 श्रवण के लिए शानदार रहा है और उन्होंने कई खिताब अपने नाम किए हैं. इस साल उन्होंने जूनियर एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. इसके साथ ही सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में उन्होंने रजत पदक अपने नाम किया था. इस साल उन्होंने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था. इन सब के अलावा डैन कोलवो टूर्नामेंट में भी 5वें स्थान पर रहे थे.
अमित धाकड़ ( 65 किलोग्राम)
भारत के अनुभवी और तीन बार के नेशनल चैंपियन इस बार लीग में वीर मराठा की तरफ से 65 किलोग्राम वर्ग में लड़ते नजर आएंगे. अमित ने साल 2013, 2016 और 2017 में नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा उन्होंने 2017, 2016, 2013, 2011 की कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भी उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था. साल 2013 में वह एशियन गेम्स में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इन सब के अलावा वह 2015 के नेशनल गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.
प्रवीण राणा ( 74 किलोग्राम)
भारत के 74 किलोग्राम के पहलवान प्रवीण राणा इस बार वीर मराठा टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रवीण के लिए साल 2017 काफी अच्छा रहा. इस साल उन्होंने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में रजत पदक, नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है. इसी साल उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. प्रवीण 2014 में डेव शूल्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.
जॉर्जी केटॉव ( 92 किलोग्राम)
जॉर्जी एक अनुभवी पहलवान है. कुछ साल पहले उन्होंने रूस का प्रतिनिधित्व करते हुए 2008 के बीजिंग ओलपिंक में उन्होंने मेडल जीता था. साल 2016 के बाद से वह अरमेनिया की तरफ से खेल रहे हैं. जॉर्जी ने 2007 में बाकू में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा 2008 में उन्होंने यूरोपियन चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. 2009 में इसी टूर्नामेंट में उन्होंने रजत पदक जीता था. 2016 में उन्होंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था, 2017 में उन्होंने अली अलाइव टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था.
लिवान बेरीएंडजे ( 125 किलोग्राम)
लिवान बेरीएंडजे अरमेनिया के एक और रेसलर जो इस बार इस लीग में खेलते दिखाई देंगे. 27 साल के लिवान ने 2010 में मोस्को में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में जॉर्जिया के लिए कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा 2014 में लिवान को अरमेनिया की नागरिकता मिल गई. इसके बाद उन्होंने अरमेनिया की फौज में भी सेवा दी. साल 2016 के समर ओलपिंक में उन्होंने अरमेनिया का प्रतिनिधित्व किया. 2017 में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया.
रितु फोगाट ( 50 किलोग्राम)
भारत की महिला पहलवान रितु इस साल वीर मराठा की तरफ से 50 किलोग्राम वर्ग में लड़ती हुई दिखाई देंगे. साल 2017 और 2016 में उन्होंने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. वह लगातार तीन साल 2015, 2016 और 2015 के नेशनल चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इसी साल रितु ने वर्ल्ड अंडर 23 चैंपियनशिप में रजत पदक भी अपने नाम किया था. वहीं 2017 की एशियन चैंपियनशिप में वह कांस्य पदक जीत चुकी हैं.
मारवा अमरी (57 किलोग्राम)
तुनसिया की मारवा तीन बार ओलपिंक में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. रियो ओलपिंक में तो उन्होंने 58 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक भी जीता था, वह अफ्रीका की पहली महिला रेसलर हैं जिन्होंने ओलपिंक में मेडल जीता है. इसके अलावा उन्होंने साल 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी सिल्वर पदक पर कब्जा जमाया था. इसी साल मारवा ने अफ्रीकन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.
रितु मलिक ( 62 किलोग्राम)
भारत की ये महिला रेसलर इस समय अच्छी फॉर्म में चल रही है और इस साल लीग में 62 किलोग्राम वर्ग में अपनी टीम के लिए लड़ती नजर आएंगी. साल 2017 में रितु ने नेशनल चैंपियशिप में स्वर्ण पदक जीता था. इसी साल उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में 5वां स्थान हासिल किया था. 2017 में ही हुई डैन कोलवो टूर्नामेंट में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया था. रितु साल 2015 में एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम कर चुकी हैं.
नैतयला वोरबोविया ( 76 किलोग्राम)
26 साल की रूस की नैतयला दो बार ओलपिंक मेडल जीत चुकी है. इस महिला रेसलर ने 2012 लंदन ओलपिंक में गोल्ड और 2016 के रियो ओलपिंक में सिल्वर पदक जीता था. साल 2015 में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.
प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3: यूपी दंगल टीम के पहलवानों की पूरी सूची और रेसलिंग के मुकाबलों में उनकी उपलब्धियां
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…