नई दिल्ली: प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से होगी. लीग के लिए सभी टीमें अपने अपने पहलावन तैयार कर चुकी है. इन खिलाड़ियों की नीलामी भी पहले ही की जा चुकी है. इस लीग में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें से एक यूपी दंगल टीम भी शामिल है. इस लीग में सभी टीमों की तरह यूपी दंगल की टीम के पास भी 9 पहलवान हैं जिसमें की महिला रेसलर शामिल हैं. आइए जानते हैं यूपी दंगल के पहलवानों और उनकी उपलब्धि के बारे में. टीम में बेहद चर्चित चेहरे शामिल हैं. जो देश-विदेश में अपने देश का गौरव बढ़ा चुके हैं. कौन सा पहलवान किस किलोग्राम वजन में कुश्ती लड़ेगा और उसकी रेसलिंग में क्या खास है. इसके साथ ही हम आपको उनकी उपलब्धियों के बारे में भी बताएंगे.
राहुल बालासाहेब आवारे (57 किलोग्राम)- भारतीय पहलवान राहुल बालासाहेब आवारे इस बार 57 किलोग्राम वर्ग में यूपी दंगल की तरफ से लड़ते हुए नजर आएंगे. राहुल इंदौर में पिछले साल हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 61 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.ये उनका चौथा राष्ट्रीय पदक था. वर्ष 2016 में अस्ताना (कजाकिस्तान) में हुए ओलंपिक एशियाई क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में उन्होंने कांस्य पदक जीता था. राहुल राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता भी रह चुके हैं, इसके साथ ही वह डेव शुल्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक भी जीत चुके हैं. राहुल साल 2011 में एशियाई सीनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक भी जीत चुके हैं. उन्होंने पिछले साल एशियन चैंपियनशिप और वर्ल्ड चैंपियनशिप 2014 में भाग लिया था. वह भारत के शीर्ष पहलवानों में से हैं, राहुल ने प्रो रेसलिंग लीग के दोनों चरणों में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया है.
2017, 2015, 2014 और 2013 नेशनल चैंपियनशिप- गोल्ड
2016 ओलंपिक एशियाई क्वालीफाइंग टूर्नामेंट – कांस्य
2016 एशियाई चैंपियनशिप- भाग लिया
2014 सीनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप, उजबेकिस्तान- भाग लिया
बजरंग पुनिया (65 किलोग्राम)-बजरंग पुनिया इस साल सर्वश्रेष्ठ भारतीय पहलवान साबित हुए हैं. उन्होंने एशियाई चैम्पियनशिप और एशियन इंडोर खेलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता. पुनिया ने साल 2013 में हंगरी में हुई विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता. बजरंग 2015 में लास वेगास में हुई विश्व चैम्पियनशिप के टूर्नामेंट में एक भी पदक हासिल नहीं कर पाए थे, वह वहां 5वें स्थान पर रहे. उन्होंने अपने करियर की सबसे अच्छी फॉर्म प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 2 में दिल्ली सुल्तान और सीजन 1 और बेंगलुरु योद्धा का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई.
2017 एशियाई इंडोर गेम्स और एशियाई चैम्पियनशिप- गोल्ड
2017 यू 23 विश्व चैंपियनशिप- सिल्वर
2014 कॉमनवेल्थ गेम्स, ग्लासगो-रजत
2014 एशियाई खेलों INCHEON- सिल्वर
2013 विश्व चैंपियनशिप, हंगरी – कांस्य
अब्दुराखोमनोव बेकज़ोद (74 किलोग्राम उज़्बेकिस्तान)-27 वर्षीय अब्दुराखोमनोव बेकज़ोद फ्रीस्टाइल पहलवान है. उन्होंने पुरुषों की 70 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में 2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता. 2016 के ओलंपिक में, उन्होंने जॉर्डन ब्यूरोउजस को हराया, जो चार बार यूएसए की विश्व चैंपियन जीत चुके थे. लेकिन कांस्य पदक मैच के लिए वह अजीरबैजान के जाबरेईल हसनोव से हार गए. पिछले साल भारत का उनका दौरा काफी अच्छा रहा. उन्होंने नई दिल्ली में एशियन चैंपियनशिप में और एशियन इंदौर खेलों में स्वर्ण पदक जीता. उम्मीद है कि वह सुशील कुमार (दिल्ली सुल्तान) और खेटिक साबोलोव (रूस के हरियाणा हैमर्स) के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.
2017 एशियाई चैंपियनशिप – गोल्ड
2017 इंडोर एशियन गेम – गोल्ड
2017 इस्लामिक एकता खेल- कांस्य
सोमवीर (92 किलोग्राम)-सोमवीर 1986 में एशियन खेलों के कांस्य पदक विजेता सुरेश के पुत्र हैं. वह इंदौर के मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन हैं और उन्होंने साल 2017 में एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लिया. इसके अलावा, उन्होंने साल 2015 में ससरी कप इंटरनेशनल टूर्नामेंट में इटली में स्वर्ण पदक जीता. प्रो रेसलिंग लीग में इस साल उनके मुख्य प्रतिद्वंदी मौसम खत्री (पंजाब), सत्यव्रत कडीयन (मुंबई) और रोबलजीत सिंह (हरियाणा) और दो विदशी पहलवान शामिल हैं.
2017 नेशनल चैंपियनशिप- गोल्ड
2017 एशियन चैंपियनशिप- भाग लिया
2015 ससरी कप-गोल्ड
कोमिल घासेमी (125 किलोग्राम)-29 वर्षीय कोमिल घासेमी एक ईरानी पहलवान हैं, जिन्होंने 2012 समर ओलंपिक में पुरुष फ्रीस्टाइल 120 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता. इसके साथ उन्होंने 120 किलोग्राम फ़्रीस्टाइल में साल 2011 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता. वह सारी में पैदा हुए. अपने ओलंपिक प्रदर्शन के बाद, घासेमी ने ईरान के तेहरान में 2013 फ्रीस्टाइल विश्व कप में 120 किलोग्राम वजन वर्ग जीता.
2016 रियो ओलंपिक – रजत
2012 लंदन ओलंपिक- कांस्य
2014 विश्व चैंपियनशिप- सिल्वर
विनेश फोगाट (50 किलोग्राम)-23 वर्षीय विनेश फोगाट एक भारतीय महिला पहलवान हैं जो अपने चचेरी बहन गीता फोगट और बबिता कुमारी, दोनों अंतरराष्ट्रीय पहलवानों और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं के साथ कुश्ती की सफल पृष्ठभूमि से आती हैं. वीनेश पहलवान महावीर सिंह फोगत के छोटे भाई राजपाल की बेटी हैं. पहलवान गीता फोगट और बबीता कुमारी उनकी चचेरी बहनें हैं. उन्होंने कॉमवेल्थ खेलों स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता, 2014 एशियन गेम में कांस्य पदक हासिल किया. इन्होंने 2016 समर ओलम्पिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने साल 2017 में नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड जीता. साथ ही उन्होंने साल 2017 में एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर पदक हासिल किया. साल 2016 और साल 2015 में उन्होंने कांस्य और सिल्वर मेडल जीते.
2017 नेशनल चैंपियनशिप- गोल्ड
2017 एशियाई चैंपियनशिप- सिल्वर
2016 एशियाई चैंपियनशिप- कांस्य
2015 एशियाई चैंपियनशिप- सिल्वर
ऐशुलु टाइनीबेकोवा (57 किलोग्राम)-24 वर्षीय आइस्लु महिला पहलवान हैं जिन्होंने साल 2012 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में फ्रीस्टाइल 63 किलोग्राम के आयोजन में भाग लिया, ओलंपिक में किर्गिस्तान के लिए कुश्ती लड़ने वाली पहली महिला पहलवान हैं. टाइनीबेकोवा प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हुईं. उन्होंने चार विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लिया, जिसमें 2013 में उनका सर्वोच्च प्रदर्शन रहा, वो सातवें स्थान पर रहीं. उन्होंने पेरिस में हुई विश्व चैंपियनशिप में पिछले साल कांस्य पदक जीता. इसके साथ ही उन्होंने नई दिल्ली में एशियाई चैंपियनशिप में एक स्वर्ण पदक जीता.
2017 एशियाई चैंपियनशिप- गोल्ड
2017 विश्व चैंपियनशिप- कांस्य
2017 एशियाई इंडोर खेलों- रजत
गीता फोगाट (62 किलोग्राम)-गीता फोगट भारत की एक स्टार महिला पहलवान हैं वह भारत की पहली महिला पहलवान हैं जिन्होंने ओलंपिक खेलों में क्वालीफाई किया. उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य जीता और 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता. वह भिवानी जिले के बलली गांव से हैं. उनके पिता महावीर सिंह फोगट पूर्व पहलवान और द्रोणाचार्य पुरस्कार और उनके उनके कोच भी हैं. उन्होंने पिछले साल साथी पहलवान पवन कुमार से विवाह किया. उन्होंने पीडब्ल्यूएल सीजन 1 यूपी दंगल और सीजन 2 में दंबग दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया.
2017, 2013, 2011, 2010 नेशनल चैंपियनशिप- गोल्ड
2015 सीनियर एशियाई चैम्पियनशिप, दोहा- कांस्य
2015 सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप, लॉस वेगास- भाग लिया
2012 ओलंपिक खेलों, लंदन- भाग लिया
2010 राष्ट्रमंडल खेलों- गोल्ड
जसानैट नेमेथ (76 किलोग्राम)-23 वर्षीय जसानैट नेमेथ एक महिला पहलवान हैं जन्होंने रियो ओलंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया. उसने यूरोपीय अंडर 23 चैम्पियनशिप में एक स्वर्ण पदक जीता और इस पिछले वर्ष वरिष्ठ स्तर हुई प्रतिस्पर्धा में एक रजत पदक हासिल किया. पिछले साल उन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दो पदक जीते. पेरिस में ग्रैंड प्रिक्स में यूक्रेनी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में एक कांस्य पदक जीता.
2017 यूरोपियन चैंपियनशिप (यू 23) – गोल्ड
2017 यूरोपियन चैंपियनशिप- गोल्ड
2016 रियो ओलंपिक- भाग लिया
प्रो रेसलिंग लीग से होने वाली कमाई को महाराष्ट्र में कुश्ती के विकास पर खर्च करेगी वीर मराठा टीम
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…